Thursday, January 16

– केन्द्र व राज्य सरकार दिव्यांगों के उत्थान के लिए दृढ संकल्प-सांसद रतन लाल कटारिया
-इस प्रकार के कार्यक्रम दिव्यांगों को सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होगें-कटारिया

पंचकूला, 14 सितंबर:

अंबाला लोकसभा के सांसद रतन लाल कटारिया ने सेक्टर 16 स्थित अग्रवाल भवन में जिला रेडक्रास सोसायटी एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचकूला के लगभग 156 दिव्यांगजनों को 14 लाख रूपए से अधिक राशि के 280 कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरित किए।

इस कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन उपायुक्त एवं जिला रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह के कुशल मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यकम्र का शुभारंभ सांसद श्री रतन लाल कटारिया ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर हरियाणा दिव्यांगजन के राज्य आयुक्त राज कुमार मक्कड, उपायुक्त एवं जिला रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, जिला रेडक्रास सोसायटी की सचिव श्रीमती सविता अग्रवाल, जेजेपी के जिला अध्यक्ष श्री ओपी सिहाग व एलिम्को से रवि दूबे भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगों को कुल 280 कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरित किए गए जिसमें ट्राईसाईकल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, एमआर किट, छड़ी, बैसाखी, रोलेटर, कृत्रिम अंग व क्लिपर शामिल हैं।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए कटारिया ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार दिव्यांगों के उत्थान के लिए दृढ संकल्प है और इस दिशा में अनेक कदम उठाए गए हैं। श्री कटारिया ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि उनके लोकसभा क्षेत्र में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम दिव्यांगों को सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।

कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार देश में दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए अनेक कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरित करने के लिए देश भर में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस दिशा में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) ने आधुनिक किस्म के उपकरण प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई है। उन्हांेने कहा कि एलिम्को इंग्लेंड के साथ मिलकर व जापान की तकनीक अपना कर नये-नये सहायक उपकरण तैयार कर रहा है।

सांसद ने बताया कि देश में हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों व सरकारी कार्यालयों में दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं ताकि उनके जीवन को और सुगम बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि नौकरियों में भी दिव्यांगजनों के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा निशक्तता की श्रेणीयों को 7 से बढाकर 21 किया गया है।

हरियाणा दिव्यांगजन के राज्य आयुक्त राज कुमार मक्कड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को संवैधानिक अधिकार देने के लिए दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 लागू किया गया। हरियाणा सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की महत्वकांशी हर हित रिटेल स्टोर योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रो में स्टोर खोलने के लिए दिव्यांगजनों को प्राथमिकता दी जा रही है। इसके अलावा स्वरोजगार के लिए भी सरकार द्वारा बैंकों के माध्यम से सस्ती ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की है।

उपायुक्त एवं जिला रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण देने के लिए जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा एलमिको के सहयोग से 15 से 19 मार्च, 2021 तक मेजरमेंट शिविरों का आयोजन किया गया था, जिसमें लगभग 156 लाभार्थियों की पहचान की गई। उन्होंने बताया कि एलिम्को की ओर से इन लाभार्थियों को 14 लाख रूपए से अधिक राशि के कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण निशुल्क मुहैया करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन उपकरणों के माध्यम से दिव्यांगजनों के जीवन को सुगम बनाने में सहायता मिलेगी।