पंचकूला पुलिस ने अवैध अतिक्रमण के मामलें में 3 आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) के निर्देशानुसार अवैध अतिक्रमण वालों के खिलाफ अन्य सम्बन्धित विभागो के साथ पुलिस एक टीम के रुप में कार्य कर रहें है जिसके सन्दर्भ में कल दिनाक 11 सितम्बर को अवैध रुप सें जगह पर कब्जा करनें के मामलें में सात आरोपियो को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान अनिल कुमार पुत्र राम दुलारी वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ , आशिष गुप्ता पुत्र मुन्नी लाल वासी विकाश नगर मौली जाँगरा तथा राजु पुत्र सरदारी लाल वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 07.09.2021 को पुलिस थाना पंचकूला में बजरिया डाक थाना में सूचना प्राप्त हुई कि हरियाणा शहरी विकाश प्रधिकरण पंचकूला के द्वारा दी गई शिकायत पर कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कडी कार्यवाही करते हुए सैक्टर 07 पंचकूला में अवैध अतिक्रमण हटाया गया था । इसके बावजूद भी वहा पर फिर सें अतिक्रमण हरियाणा शहरी भुमि पर कब्जा करके कार्य किया जा रहा है । जिस प्राप्त शिकायत पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 07 पंचकूला में धारा 283 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । औऱ मामलें में आगामी अनुसधान करतें हुए उपरोक्त 3 आरोपियो को गिरफ्तार करके कार्यवाही अमल में लाई गई ।
कोई भी महिला व बच्चा को असुरक्षित व असहाय महसूस ना करें । एसीपी पंचकूला
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) के नेतृत्व में श्रीमति ममता सौदा, ह0पु0से0 के मार्गदर्शन में दुर्गा शक्ति पंचकूला के द्वारा ग्रांमीण व शहरी क्षेत्र अलग अलग क्षेत्र में जाकर महिलाओ व बच्चो को जागरुक किया जा रहा है इस श्री ममता सौदा ह0पु0से0 नें कहा कि हर महिला व बच्चो सुरक्षित महसुस कर सकें औऱ को भी महिला खुद को असुरक्षित व असहाय महसूस ना करें कोई भी समस्या हो तो महिला हैल्पलाई नम्बर 1091 व डायल 112 पर भी डायल करकें सहायता ले सकते है इसके अलावा कोई भी महिला अपनें फोन में एण्ड्रायड एपिलिकेशन दुर्गा शक्ति एप को डाऊनलोड करकें इसके माध्यम से भी पुलिस की सहायता ले सकतें है ।
इसके अलावा एसीपी पंचकूला नें कहा पंचकूला पुलिस व दुर्गा शक्ति टीम पंचकूला द्वारा कियें जा रहें जागरुक कार्यक्रमों का मुख्य उद्धेश्य है कि हर महिला व बच्चा जागरुक हो सकें और किसी भी प्रकार सें असुरक्षित महसूस ना करें चाहें वह ग्रामीण क्षेत्र सें हो या शहरी क्षेत्र पर हो पुलिस आपके सहायता के लिए तत्पर तैयार करें । और इसके अलावा महिला दुर्गा शक्ति पंचकूला की टीम महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन और महिला, बाल अपराध रोकने व जागरुकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से मिशन शक्ति कार्यक्रम जिलेभर में चलायें जा रहे है और इस अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, व स्कूल में जाकर महिलाओं व बच्चो को जागरूक किया जा रहा है