Thursday, January 16

हरियाणा खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह  15 सितंबर को दोहपर 12.30 बजे सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक की करेंगे अध्यक्षता-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह
-बैठक में विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता भी रहेंगे उपस्थित-उपायुक्त
जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के तुरंत बाद होगा बैठक का आयोजन-उपायुक्त

पंचकूला, 13 सितंबर:

उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि हरियाणा खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री और जिला विकास एवं निगरानी समिति पंचकूला के अध्यक्ष सरदार संदीप सिंह 15 सितंबर को सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में दोहपर 12.30 बजे जिला विकास एवं निगरानी समिति की आयोजित होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि बैठक का आयोजन इसी दिन प्रातः 10 बजे आयोजित होने वाली जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के तुरंत बाद किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि बैठक में अंबाला के सांसद श्री रतन लाल कटारिया तथा हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के अलावा कालका के विधायक प्रदीप चैधरी, नगर निगम के आयुक्त, एसडीएम पंचकूला व कालका, नगराधीश, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी तथा जिला विकास एवं निगरानी समिति के गैर सरकारी सदस्य भी भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि बैठक में जिला योजना स्कीम 2021-22 के अंतर्गत करवाये जाने वाले विकास कार्यों को पारित किया जाएगा।