सतीश बंसल, सिरसा:
गांव बाजेकां में स्थित बाबा रामदेव मंदिर का नवनिर्माण किया गया है। ग्रामवासियों के सहयोग से मंदिर के हुए नव निर्माण का उद्घाटन किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव भूपेंद्र सिंह राठौड ने किया और कहा कि सिरसा धर्मनगरी है। बाबा रामदेव के दरबार में सच्चे मन से मांगी गई सभी मुरादें पूर्ण होती है। मौजूदा दौर में इंसान इतना व्यस्त हो गया है कि धार्मिक गतिविधियों के लिए समय नहीं दे पाता। बावजूद इसके गांव बाजेकां के ग्रामवासियों ने मंदिर का नव निर्माण कर एक अच्छी पहल की है। गांव के युवा प्रवीन, अजय, राहुल, विरेंद्र, रेकमा कंग, रिंकू, राहुल कंबोज, प्रवीण सहारण, सुनील व बाजेकां हैंडबाल संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि गांव में बाबा रामदेव का आशीर्वाद है और गांव हर छोटी बड़ी दुविधाओं से निकल जाता है। ग्रामवासियों के सहयोग से इस मंदिर का नव निर्माण हुआ है, जिसमें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध रहे। बाबा रामदेव मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार व मंदिर के मूल स्वरूप को नहीं बदला गया, बल्कि मंदिर का सौंदर्यीकरण किया गया है। दर्शनार्थी खड़े रहकर भी बाबा रामदेव जी का आर्शीवाद ले सकते है। उद्घाटन मौके पर अनेक ग्रामीण मौजूद थे।