Police Files, Panchkula – 10 September
पंचकूला पुलिस नें जुआ खेलनें के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला पुलिस की टीम नें जुआ खेलने वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत कडी कार्यवाही करतें हुए कल दिंनाक 10 सितम्बर 2021 को जुआ खेलनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान सचिन पुत्र सुभाष वासी बीड घग्गर जिला पंचकूला उम्र 28 साल के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना चण्डीमन्दिर की टीम नें अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करतें हुए माजरी चौक पर मौजूद था । जो मुखबर खास नें सूचना दी की सचिन पुत्र सुभाष वासी गाँव बीड घग्गर जिला पंचकूला जो की सट्टा खाईवाला का काम करता है जो आसपास के लोगो को कह रहा है आओ सट्टा लगाओ किस्मत आजमाओ जो सूचना पाकर पुलिस की टीम नें मौका पर जाकर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोप के पास से जुआ राशि 1130 रुपयें बरामद करकें आऱोपी के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करकें कार्यवाही अमल में लाई गई ।
ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें सन्देश देते हुए कहा ट्रैफिक नियमो की उल्लंघना करकें जिन्दगी को बेवजह मौत के हवालें ना करें ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक पुलिस पंचकूला इन्सपैक्टर बिजेन्द्र सिह नें कहा कि ट्रैफिक में वाहन चलातें समय लोकल मार्गो पर ओवर टेक व शार्ट कट रास्ते व गल्त रास्तो को उपयोग ना करें । इससे चालक को व दुसरो वाहनों को खतरा बना रहता है । औऱ आप अपनें वाहन को लिमिट स्पीट में अपनें वाहन को शांतिपूर्वक से चलाए औऱ ट्रैफिक में अपनें वाहन चलातें समय कभी जल्दबाजी ना करें । ट्रैफिक नियमों की पालना करें इस ट्रैफिक इन्सपैक्टर नें कहा कि औवर स्पीड में , शार्टकट, गल्त रास्तो का उपयोग करतें समय क्यो अपनी जिन्दगी को बेवहज मौत के हवालें करतें है । जिन्दगी अमुल्य है इसें ऐसें ना गवाएं । औऱ ट्रैफिक नियमो की पालना करके पुलिस का सहयोग करें औऱ खुद को औऱ दूसरो को सुरक्षित रखें । इसके साथ ही दो पहिया वाहन पर हमेशा हैल्मेट व चार पहिया वाहन में चलतें समय सीट बैल्ट का पहनकर चलें । इन दोनो को पहननें मे हम अक्सर लापरवाही करतें है कुछ ही दुरी पर जाना हो तभी भी हैलमेट व सीट बैल्ट पहननें की आदत बना लें ।
m
m
m
महिला पुलिस दुर्गा शक्ति टीम पंचकूला नें स्कूल के बच्चो को “गुड टच व बैड टच” के बारे में किया जागरूक ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि दिंनाक 10 सितम्बर को महिला पुलिस पंचकूला दुर्गा शक्ति टीम नें श्रीमति ममता सौदा, ह0पु0से0 के मार्गदर्शन में दुर्गा शकित इन्चार्ज महिला स0उप0नि0 कर्मजीत व उसकी टीम नें गर्वंमैन्ट मिडल स्कूल सैक्टर 25 पंचकूला में स्कूल कें बच्चो को “गुड टच व बैड टच” बारें स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस कार्यक्रम में दुर्गा शक्ति की टीम नें स्कूल पहुँच कर बच्चो को गुड टच व बैड टच बारें शिक्षा देकर बच्चो को जागरुक किया औऱ इसके साथ स्कूल के छात्राओ को एक एक करकें दुर्गा शक्ति एप बारें जानकारी दी गई । ताकि हर महिला व बच्चा सुरक्षित महसूस कर सकें । औऱ इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा व हिफाजत के लिए महिला हैल्प लाईन नम्बर 1091 तथा किसी भी प्रकार की सहायता हेतु डायल 112 बारें जानकारी दी गई । ताकि पुलिस पल भर में आपके पास पहुँचकर आपकी समस्या को समाधान कर सके । इस पर दुर्गा शक्ति टीम इन्चार्ज नें कहा कि कोई भी महिला कभी खुद को असुरक्षित व असहाय महसूस ना करें । कोई भी समस्या हो तो वह हैल्पलाईन नम्बर 1091/, हैल्पलाईन नम्बर डायल 112 व दुर्गा शक्ति एप के माध्यम से सहायता ले सकती है । आज इस कार्यक्रम के दौरान दुर्गा शक्ति टीम पंचकूला व स्कूल के प्राधानाचार्ज सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे ।