- संबंधित विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुये कार्य करें व किसी भी फाईल को अपने पास लंबित ना रखें-गुप्ता
- गुप्ता सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल के परिसर में बनने वाले एमसीएच ब्लाॅक व मलेरिया कार्यालय भवन का शीघ्र करेंगे भूमि पूजन
पंचकूला, 6 सितंबर:
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने नगर निगम को विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लिये आवश्यक फायर एनओसी के सभी लंबित मामलों को प्रमुखता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिये ताकि विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा कर लोगों को उसका लाभ दिया जा सके।
गुप्ता आज सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने के लिये विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर पंचकूला उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह व नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।बैठक में गुप्ता ने हरियाणा ग्रामीण विकास निधि के तहत जिला में किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा भी की। एचआरडीएफ के तहत 257 विकास कार्यों के लिए 23 करोड़ रूपए स्वीकृत हुए थे। कुल 257 कार्यों में से 244 कार्य पूरे किए जा चुके हैं जबकि 13 कार्य प्रगति पर हैं।
गुप्ता ने कहा कि ऐसा देखने में आया है कि विभिन्न विकास कार्य फायर एनओसी ना मिलने के कारण लंबित पड़े हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि एनओसी से संबंधित सभी मामलों को 10 दिनों के अंदर-अंदर निपटाया जाये। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुये कार्य करें व किसी भी फाईल को अपने पास लंबित ना रखें।
बैठक में बताया गया कि सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल के परिसर में लगभग 9397 लाख रुपये की लागत से बनने वाले एमसीएच ब्लाॅक व लगभग 703.05 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मलेरिया कार्यालय भवन की सभी आवश्यक कार्रवाही लगभग पूरी कर ली गई हैं और शीघ्र ही विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया जायेगा।
बैठक में बताया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरवाला के निर्माण का कार्य लगभग 2 महीने में पूरा हो जायेगा। सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार ने बताया कि पीएचसी बरवाला में आयुर्वेंदा अस्पताल खोलने के लिये जिला आयुर्वेदा अधिकारी को पत्र लिख दिया गया हैं, जिसके बाद अब आयुर्वेद अधिकारी द्वारा प्रस्ताव बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजा जायेगा। बैठक में बताया गया कि ओद्योगिक क्षेत्र फेस-2 में हरियाणा रोडवेज वर्कशाॅप के निर्माण का कार्य 30 सितंबर 2021 तक पूरा हो जायेगा। वर्कशाॅप में पेट्रोल पंप स्थापित होने तक सेक्टर-5 स्थित बसस्टेंड में संचालित पेट्रोलपंप का प्रयोग किया जा सकता हैं।
बैठक में बताया गया कि नगर निगम द्वारा विभिन्न विभागों में बनाये जाने वाले 21 प्रवेश द्वारों में से 9 का काम पूरा कर लिया गया है जबकि 4 द्वारो का काम वहां से गुजरने वाली बिजली की तारों के स्थानांतरित ना होने के कारण लंबित है। बैठक में बताया गया कि इन बिजली की तारों को स्थानातरित करने के लिये नगर निगम द्वारा निर्धारित राशि का भुगतान उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम को इसी सप्ताह कर दिया जायेगा, जिसके उपरांत इन तारों को हटाने का कार्य आरंभ कर दिया जायेगा। गांव रत्तेवाली में पीने के पानी की सुचारू व्यवस्था के बारे में श्री गुप्ता को बताया गया कि गांव में पानी की बड़ी लाईन बिछाने का एक प्रस्ताव स्वीकृति के लिये भेजा गया हैं, जिसकी स्वीकृति प्राप्त होते ही गांव में लाईन बिछाने का कार्य एक महीने के भीतर भीतर पूरा कर लिया जायेगा। इसके बाद गांव में पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी। इसी प्रकार गांव खडक मंगोली में बुस्टिंग स्टेशन का निर्माण कार्य प्रगति पर हैं और इस वर्ष के अंत तक कार्य पूरा हो जायेगा।
गुप्ता को अवगत करवाया गया कि सेक्टर-23 में नेशनल इंस्टीच्यूट आॅफ फेशन टेक्नोलाॅजी ’निफ्ट’ का भवन 31 अक्तूबर तक बनकर तैयार हो जायेगा। सिविल वर्क, बिजली व अन्य कार्यों के लिये लगभग 13 करोड़ रुपये की प्रशासनिक मंजूरी मिल गई हैं। सेक्टर-15 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा बनाये जा रहे सामुदायिक केंद्र भवन के निर्माण का लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका हैं। सामुदायिक भवन के शेष कार्य के लिये लगभग 2.15 करोड़ रुपये का प्रस्ताव नगर निगम के माध्यम से शहरी स्थानीय निकाय विभाग की स्वीकृति के लिये भेजा जा रहा हैं।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह, सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार, डीडीपीओ शंकरलाल गोयल व अनेक विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।