- जिले के ग्रामीण आंचल के लगभग 6350 लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक के कागज दिये गये-उपायुक्त
- आधुनिक रिकाॅर्ड रूम के काम को एक सप्ताह में पूरा करने के दिये निर्देश
पंचकूला, 4 सितंबर:
राजस्व विभाग के वित्त आयुक्त श्री संजीव कौशल ने आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से हरियाणा के सभी उपायुक्तों, राजस्व अधिकारियों व तहसीदारों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने स्वामीत्व स्कीम व आधुनिक रिकाॅर्ड रूम को लेकर चर्चा की। उन्होंने सभी उपायुक्तों को इन योजनाओं को लेकर कामों में तेजी लाने व तीन सप्ताह के अंदर काम पूरा करने के निर्देश दिये।
बैठक के उपरांत उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों को स्वामीत्व स्कीम के तहत लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक तय समय सीमा में देने के निर्देश दिये। उन्होनंे कहा कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार हरियाणा के जिलों के ग्रामीण आंचल को लाल डोरा मुक्त किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि स्वामीत्व स्कीम के तहत पंचकूला के ग्रामीण क्षेत्र की ड्रोन मैंपिंग का काम लगभग पूरा हो चुका हैं। इसलिये सभी ब्लाॅकों के तहसीलदार, नायब तहसीलदार ग्रामीण आंचल के लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक के कागज जल्दी मुहैया करवाये। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिये।
जिला राजस्व अधिकारी नरेश जोवल ने बताया कि जिले के ग्रामीण आंचल के लगभग 6350 लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक के कागज दिये जा चुके है। उन्होंने उपायुक्त को आश्वस्त किया कि स्वामीत्व स्कीम के तहत बाकी बचे सभी ग्रामीणों को जल्द से जल्द मालिकाना हक के कागज दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि आधुनिक रिकाॅर्ड रूम को लेकर रिकाॅर्ड की स्केनिंग का काम पूरा हो चुका है और रिकाॅर्ड की वेरिफिकेशन का काम चल रहा हैं, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा।
उपायुक्त ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को आधुनिक रिकाॅर्ड रूम को लेकर किये जा रहे अपने काम को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर एसडीएम कालका राकेश संधु, बीडीपीओ पिंजोर माॅर्टिंना महाजन, तहसीलदार पंचकूला पुण्यदीप शर्मा, वीरेंद्र गिल, विक्रम सिंगला सहित चारों ब्लाॅको के नायब तहसीलदार भी उपस्थित थे।