आज दिल्ली के संगम विहार में राबिया सैफ़ी के लिए इंसाफ मागने हेतु प्रोस्टेट कर ऑल इंडिया सैफ़ी कॉउन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चाँद मोहम्मद सैफ़ी साहब की अध्यक्षता में टीम के कन्वीनर हाजी अनीस सैफ़ी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नफीश सैफ़ी राष्ट्रीय सचिब आशिक अली सैफ़ी युथ विंग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उसामा सैफ़ी व उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सादाब आलम सैफ़ी व कई सैफ़ी समाज के मोज़िज़ और जिम्दार लोग उपस्थित रहे दिल्ली सरकार व हरियाणा सरकार से हमारी मांग हैं दोषियों को फाँसी की सजा व सी बी आई जांच और परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा और परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नोकरी दी जाये चूँकि परिवार बहुत गरीब है और बच्ची की हत्या ड्यूटी पर कार्यरत रहते हुई है। ऑल इंडिया सैफ़ी कॉउंसिल इस दुखद घडी में परिवार साथ खड़ी है और न्याय मिलने तक साथ रहेगा.. और सैफी काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चांद मोहमद सैफी साहब की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधि मंडल फरीदाबाद के पुलिस अधीक्षक से भी मिला और दोषियों को सज़ा देने के लिए गुहार लगाई।
रमन विज, नयी दिल्ली : 04 अगस्त
एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। भारत की राजधानी दिल्ली में आए दिन इस प्रकार की वारदात देखने और सुनने को मिलते रहते हैं, और केंद्र सरकार और राज्य सरकार केवल तमाशा देखते रहती है। एक लड़की के साथ इतना सब कुछ हो जाने के बावजूद भी देश की मीडिया और राजनीतिक नेता क्यों चुप है ? तो चलिए जानते है साबिया सैफई दिल्ली गैंगरेप और मर्डर केस क्या है ? इस केस से संबंधित काफी कुछ जानने वाले है, जैसे की आरोपी कौन है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या सामने आया, लड़की को कितने चाकू मारे गए, साबिया सैफई कौन है, और क्या करती थी इत्यादि जानकारी।
राबिया सैफी हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भले ही कर लिया हो लेकिन पीड़ित परिवार का आरोप इस साजिश में कइयों के हाथ मामले में हो CBI जाँच। साथ ही दिल्ली ट्रांसफर किया जाए केस। कोंग्रेसी नेता और बॉक्सर विजेंदर सिंह भी पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुँचे पुलिस पर उठाए सवालिया निशान।
राबिया सिविल डिफेंस मैं काम करती थी
दिल्ली के संगम विहार की रहने वाली राबिया जो सिविल डिफेंस मैं काम करती थी हरियाणा के फरीदाबाद के सूरजकुंड पाली रोड पर गला रेत कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी। आखिर सवाल यह उठता है कि सिविल डिफेंस में कार्य करते हुए उसे फरीदाबाद के सूरजकुंड पाली रोड पर क्यों ले जाया गया ? एक ऑडियो रिकॉर्डिंग आई है जिसमें उसकी साथी सिविल डिफेंस कर्मचारी बता रही है कि मेहरा सर से पूछताछ के सिलसिले में पुलिस राबिया को ले गई है वह कहती है कि आंटी कोई घबराने की बात नही है इस ऑडियोो रिकॉर्डिंग से कई प्रकार की आशंका प्रतीत हो रही है कि आखिरकार ऐसी कौन सी बात थी जिसकी वजह से राबिया का जघन्य तरीके से कत्ल किया गया है। यह रिपोर्ट देखिये
कोई ऐसा रहस्य राबिया जान गई थी
क्या सिविल डिफेंस के उस कार्यालय में कोई ऐसी चीज राबिया ने देख ली थी या कोई ऐसा रहस्य राबिया जान गई थी कि जिस का पर्दाफाश होने पर कई लोग फस सकते थे या कई लोगों की नौकरी जा सकती थी आखिर ऐसा क्या था जो राबिया को पता चल गया था जिसके लिए पुलिस उसे पूछताछ के लिए ले गई थी । या किसी ऐसे रहस्य का राबिया को पता चल गया था जिससे बहुत बड़ा राज खुल सकता था ? राबिया जिस कार्यालय में काम करती थी वहां के उच्च अधिकारी इस मामले में क्यों मौन है? इस हत्याकांड की सीबीआई जांच होनी चाहिए तभी दूध का दूध और पानी का पानी हो पाएगा।
वह अविवाहित थीजो अब जांच का विषय है
जो ऑडियो रिकॉर्डिंग है राबिया की साथी कर्मचारी की जो राबिया की मां से सबसे पहले यह पूछती है कि फोन रिकॉर्डिंग पर तो नहीं है आखिर ऐसा क्या था जिसे उसकी साथी कर्मचारी छुपा रही थी। और उसकी साथी कर्मचारी को भी इस बात का डर था जिसे वह छुपा रही थी। वह ऑडिओ में यह भी बता रही है के सारे स्टाफ को पता है राबिया को मेहरा सर के सिलसिले में पुलिस पूछताछ के लिए ले गई है। जब पुलिस पूछताछ के लिए गई थी तो फिर निर्मम और जघन्य तरीके से उसके प्राइवेट पार्ट्स को काटकर उसकी हत्या क्यों की गयी? जो व्यक्ति फरीदाबाद केे पाली रोड पर सिविल डिफेंस कर्मचारी राबिया की हत्या करके दिल्ली के कालिंदी कुंज थाने में आत्मसमर्पण करता है और राबिया से शादी होने की बात कहता है यह सारी बातें उनके परिवार वाले नकारते हैं और कहते हैं कि राबिया की शादी नहीं हुई थी। वह अविवाहित थी तो अब जांच का विषय है कि जब तक निष्पक्ष जांच न की जाए कुछ नहीं कहा जा सकता।
फरीदाबाद के सूरजकुंड-पाली रोड पर गला रेत कर हत्या
पुलिस की अब तक की जांच के मुताबिक दिल्ली सिविल डिफेंस में काम करने वाली युवती की फरीदाबाद के सूरजकुंड-पाली रोड पर गला रेत कर हत्या की गई। वारदात के बाद एक शख्स ने खुद को युवती का पति बताते हुए दिल्ली के कालिंदीकुंज पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर हत्या की जिम्मेदारी ली। उसे युवती के चरित्र पर शक था, जिसके कारण हत्या की। उधर, युवती के परिवार ने शादी की जानकारी न होने की बात कही है। दिल्ली पुलिस से सूचना मिलने पर फरीदाबाद पुलिस ने शव को सड़क से 10-15 फीट अंदर झाड़ियों से बरामद किया। आरोपी को भी फरीदाबाद पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि सूरजकुंड पुलिस को शुक्रवार को दिल्ली पुलिस से हत्या के बारे में सूचना मिली। तब फरीदाबाद पुलिस की एक टीम एमवीएन-पाली रोड पर लाश की तलाश में गई और इसे बरामद किया। शव को कब्जे में लेकर लड़की के परिवार को सूचना दी गई।
निजामुद्दीन ने दिल्ली पुलिस के पास आत्मसमर्पण किया
दिल्ली के जैतपुर निवासी निजामुद्दीन ने दिल्ली पुलिस के पास आत्मसमर्पण करते वक्त कहा कि उसने अपनी पत्नी राबिया की हत्या कर शव को सूरजकुंड पाली रोड पर फेंक दिया है। उधर, मृतका राबिया के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की शादी हुई है इस बात की उन्हें सूचना नहीं है। आरोपी निजामुद्दीन सिविल डिफेंस में कार्यरत था। उसने ही उनकी बेटी की नौकरी लगवाने में मदद की थी। तब से दोनों काफी करीब थे। अक्सर निजामुद्दीन उनके घर भी आया जाया करता था। उन्होंने निजामुद्दीन के खिलाफ उनकी बेटी की हत्या की शिकायत सूरजकुंड पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर पोस्टमॉर्टम कराकर शव को मृतक युवती के पिता को सौंप दिया है।
आरोपित ने बताया कि उसे राबिया के चरित्र पर शक होने लगा था
दिल्ली पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसे राबिया के चरित्र पर शक होने लगा था। दोनों ने कोर्ट में जून महीने में शादी की थी। हालांकि वह शादी का कोई प्रमाण नहीं दिखा सका है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह राबिया को बाइक पर लेकर सूरजकुंड पाली रोड पर सुनसान इलाके में लेकर गुरुवार को आया था। जहां उसने बाइक रोककर राबिया को सड़क किनारे झाड़ियों में ले जाकर गला रेतकर हत्या कर दी थी। सोशल मीडिया पर इस हत्याकांड को लेकर बहुत जबरदस्त गुस्सा है लोग मांग कर रहे हैं राबिया के कातिलों को फांसी दो कई सामाजिक संगठन ने इस मामले में प्रदर्शन किया है
तो वहीं साउथ दिल्ली से कोंग्रेस के टिकट पर सांसद का चुनाव लड़ चुके पूर्व प्रत्याशी बॉक्सर विजेंदर सिंह पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुँचे और परिवार को आश्वासन दिया कि इस मामले में जल्द से जल्द कार्यवाही करे पुलिस साथ ही ऐसी हम आशा करते हैं इस मामले में CBI जांच होनी चाहिये और जो आरोपी हैं उन्हें फांसी होनी चाहिये मृतक राबिया का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है उन्हें सरकार द्वारा मदद मिलनी चाहिए।