पंचकूला पुलिस नें जानलेवा हमला करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार करकें भेजा जेंल ।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस चौकी सैक्टर 16 की टीम नें जानलेवा हमला करनें के हमलें कें मामलें में दो आरोपियो को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान जगजीत पुत्र वीरपाल वासी इन्द्रिरा कालौनी पंचकूला और बलजीत पुत्र नेत राम इन्द्रिरा कालौनी पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 03.09.2021 को सुनील कुमार पुत्र राम अवतार वासी इन्दिरा कलोनी सैक्टर 17 पचंकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है । जिसनें कहा कि वह दिनाक 03.09.2021 को समय़ 3.00 बजे उसके पडौसी बलजीत पुत्र नेत राम इन्दिरा कालोनी पचंकुला के साथ किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई । और इसी रजिंस में बलजीत व उसका दोस्त जगत पुत्र वीरपाल वासी इन्दिरा कालोनी पचंकुला ने लेबर चौक के पास शिकायतकर्ता को घेर कर लोहे के हथियार सें जो कि बलजीत ने शिकायतकर्ता के दोनो हाथ पकड लिये और उसके साथी जगत ने अपने हाथ में पकडा हुआ मीट काटने वाला चापड (दातर) जान से मारने कि नियत से मेरे सिर पर मारा । जो चापड लगने से शिकायतकर्ता सिर से काफी खुन बहने लगा जो उसके बाद बलजीत व जगत दोनों लोहे के चापड सहित मौके से भाग गये। जिसको इलाज के लिए नागरिक हस्पताल सैक्टर 06 पंचकूला में भर्ती करवाया गया । और आरोपियो के खिलाफ पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 323,324,307,506,34 IPC के तहत थाना सैक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करतें हुए आज दिनाक 04.09.2021 उपरोक्त मामलें में दोनों आरोपियो को गिरफ्तार करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।
पंचकूला पुलिस नें घर में घुसकर मोटरसाईकिल व अन्य सामान की तोडफोड करनें के मामलें में सलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 16 इन्चार्ज उप0नि0 सुशील कुमार व उसकी टीम नें घर में घुसकर मोटरसाईकिल व कूलर, कैमरें व अन्य घर का सामान तोडनें की घटना को अन्जाम देनें के मामलें में मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान लक्की पुत्र मदन सिह के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 26 जुलाई 2021 को शिकायतकर्ता दीपक पुत्र गोपी चन्द वासी राजीव कालौनी नें शिकायत दर्ज करवाई कि दीपू उर्फ दीपक औऱ कांछा, गोलू, लक्की और अन्य साथियो नें मिलकर घर घुसकर पल्सर मोटरसाईकिल, कुलर , कैमरा व अन्य सामान घर में घुसकर तोडा नुकसान किया है औऱ जान से मारनें की धमकी भी दी है । जिस बारें पुलिस चौकी सैक्टर 16 में प्राप्त शिकायत पर 147, 149, 323, 427, 452, 506 भा.द.स. के तहत पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करतें हुए कल दिनाक 31 अगस्त 2021 को मुख्य आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।
पंचकूला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालें आरोपी को किया काबू ।
पुलिस प्रवक्ता जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला की टीम नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें के मामलें में आऱोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान विजय पुत्र राजपाल वासी इण्ड्रस्ट्रीयिल एरिया बद्दी हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए सैक्टर 20 पंचकूला की तरफ मौजूद थें । मुखबर खास नें पुलिस पार्टी को सूचना दी की उपरोक्त विजय कुमार पुत्र राजपाल गांव हथवाला पानीपत का रहने वाला है और सट्टा खाईवाली का काम करता है जो आज भी किसान मण्डी सै0 20 पंचकुला में विटा बुथ के पास जगह सरेआम में दडा सट्टा की खाईवाली कर रहा है और आने-जाने वाले व्यक्तियों को ऊंची- ऊंची आवाज में कह रहा है कि आओ मेरे पास आओ सट्टा लगाओ और अपनी किस्मत आजमाओ जो अंक 1 से अकं 100 तक किसी भी नम्बर पर सट्टा लगाओ । यदि आप दवारा लगाया हुआ नम्बर आया तो कमीशन काटकर एक रुपये के बदले 80 रुपये मिलेंगें । अगर लगाया गया नम्बर नही आया तो आप द्वारा लगाई गई रकम हजम समझी जायेगी । जिस बारें सूचना प्राप्त करकें पुलिस की टीम नें मौका पर उपरोक्त जाकर रेड करतें हुए उपरोक्त व्यकित को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलतें हुए काबू किया गया । आरोपी के पास सें जुआ राशि बरामद करकें आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया ।