Sunday, January 12

दिल्ली (ब्यूरो) :

आंध्रा एसोसिएशन दिल्ली के अध्यक्ष एवं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आर. मणि नायडू के द्वारा बीके सिंह , आईपीएस , ज्वाइंट कमिश्नर वेस्टर्न रेंज , दिल्ली पुलिस , का अभिनंदन समारोह हरि नगर में रखा गया जिसमे SDMC के आब्जर्वर आलोक वर्मा ,आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता घनेंद्र भारद्वाज ,पार्षद सुरेंद्र सेतिया एवम क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति तथा धार्मिक एवम सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा बी. के. सिंह का अभिनंदन किया गया तथा क्षेत्र की कानून व्यवस्था एवम समस्यो पर भी चर्चा हुई।

बी.के सिंह के इस अभिनंदन समारोह में उन्होंने अपनी आगामी योजना के बारे में बताया और यह बताया कि वह ऊनी ड्यूटी को अपना कर्तव्य समझते हैं और पूर्ण मेहनत लग्न के साथ अपने क्षेत्रीय के न केवल जनसाधारण की सुविधा की तरफ ध्यान देंगे बल्कि उनसे जितना बल पड़ेगा उतना वह उतना समाज हित में कार्यरत रहेंगे और और कभी भी अपने क्षेत्रीय जन को निराश नही करेंगे