Friday, January 17

पंचकूला पुलिस नें लडाई-झगडा के मामलें पाँच को किया काबू ।

                 पुलिस प्रवक्ता जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला की टीम नें लडाई-झग़डा मारपिटाई के मामलें में पाँच आरोपियो को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो को पहचान अरुण कुमार पुत्र अनिल कुमार, अनिल कुमार पुत्र रामस्वरुप, प्रवीण कुमरा पुत्र मोहिन्द्र सिह , जय कुमार पुत्र राम स्वरुप, रामपाल पुत्र महिन्द्र वासी गाँव टोडा जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विक्रमजीत सिह पुत्र स्व0 जसबीर सिह वासी गांव टोडा नें हाजिर चौकी आकर एक शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 01.08.2021 को रात के समय 9 बजे मन्दिर में माथा टेकने के लिए गयें थे जो वहा मन्दिर के बाहर उपरोक्त व्यक्तियो नें शिकायतकर्ता के भाई अमनदीप सिह को बहला फुसला कर बात करने के बहाने से मन्दिर के पीछे लेकर गयें ।  जहा पर उसके साथ लडाई झगडा मारपिटाई की है जो कि वह बहोश होकर गिर पडा जैसे ही इस झगडे बारें जानकारी शिकायतकर्ता को मिली तो वह मौके पर पहुँचा वहा पर उन सभी व्यक्तियो नें भी शिकायतकर्ता के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी दी । जिस बारें पुलिस चौका मौली में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 147,148,149,323,342,458,506 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें में आगामी तफतीश करतें हुए उपरोक्त मामलें में कल दिनांक 30 अगस्त को पाँच आरोपियो को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।

मोबाईल के एक क्लिक पर ही बेटी व महिलाएं 24 घंटें किसी भी समय दूर्गा शक्ति टीम का सहयोग ले सकती हैं :- ACP Panchkula.

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि ए.सी.पी. पंचकूला श्री मति ममता सौदा, (ह0पु0से0) के मार्गदर्शन के अनुसार ग्रीफ काउंसलर रेणु माथुर, व उसकी दुर्गा शकित् की टीम शहरी व ग्राम श्रेत्र में जाकर महिलाओं की सुरक्षा व हिफाजत के लिए 1091 व दुर्गा शक्ति एप के बारें में जागरुक किया जाता है ताकि कोई महिला अपनें आपको कभी असुरक्षित व असहाय महसूस ना करें ।

 इस बारें में जानकारी देते हुए ए.सी.पी. पंचकूला नें कहा कि हर सप्ताह शुक्रवार के दिन दुर्गा शक्ति टीम पंचकूला दुर्गा दिवस के रुप में मनाती है और पंचकूला क्षेंत्र में जाकर महिलाओ को उनकी सुरक्षा व हिफाजत के लिए जागरुक करती है । कि आज की इस इन्टरनेट की दुनिया में सभी महिला अपनें मोबाईल में ‘दुर्गा शक्ति ऐप’ जरुर इन्टाल करके रखें ताकि मोबाईल के एक क्लिक पर ही बेटी व महिलाएं 24 घंटें किसी भी समय मेसेज कर दूर्गा शक्ति टीम का सहयोग ले सकती हैं । इसके अलावा महिलाओं को महिला हेल्प लाईन नम्बर 1091 के बारे में बताया गया । और कहा कि महिलाओं की सुरक्षा व हिफाजत के लिए यें 1091, दुर्गा शक्ति एप चलाया गया है और अगर महिला को किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो वह महिला हैल्प लाईन नम्बर 1091 व दुर्गा शक्ति एप के माध्यम सें पुलिस की सहायता लें सकती है । और कि ‘दुर्गा शक्ति ऐप’ को गूगल प्ले स्टोर तथा एप्पल स्टोर से मुफ्त मे डाउनलोड करनें बारें भी बताया गया है ।

इस मार्गदर्शन के अनुसार एसीपी श्री मति ममता सौदा ने कहा कि महिलाओं के लिए भयमुक्त वातावरण प्रदान करने के साथ-साथ यौन अपराधों की घटनाओं पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगानें हेतु महिलाओ को जागरुक किया जा रहा है कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या तो इस दुर्गा शक्ति एप कें माध्यम सें और महिला हैल्प लाईन नम्बर 1091 के माध्यम सें पुलिस आपकी सहायता के लिए हर पल आपके साथ है ।

—-ए.सी.पी ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए दूर्गा शक्ति ऐप लॉन्च किया है वह एक    सराहनीय कदम हैं ।

 —–इसके साथ ही उन्होंने नशे के बारें कहा कि नशा एक बुरी लत हैं इससे नशा करने वाला व्यक्ति अपना शरीर को तो कमजोर कर ही लेता है साथ ही इस बुरी लत का परिवार व समाज पर भी बुरा असर पड़ता हैं । उन्होंने कहा कि बेटियों को चाहिए कि वह आगे आकर नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का काम करें ताकि समाज से इस प्रकार की घिनौनी बुराई को दूर किया जा सके ।  

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें सार्वजनिक स्थान पर गैम्बलिंग करतें युवक को किया काबू ।

                 पुलिस प्रवक्ता जानकारी देते हुए बताया पंचकूला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई हेतु अभियान चलाया हुआ है । जिस अभियान के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला की टीम नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालें आरोपी को गिरप्तार कर लिया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान मोहन शाहु पुत्र राजकुमार वासी खडक मन्गोली पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करतें हुए सैक्टर 01 माजरी चौक व खडक मन्गौली के आसपास मौजूद थें मुखबर खास की सूचना पाकर सार्वजनिक स्थान जुआ खेलनें हुए उपरोक्त आरोपी मोहन शाह को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार कियें आरोपी मोहन साह के पास सें 950 रुपयें जुआ राशि बरामद कर ली गई । औऱ आरोपी उपरोक्त के खिलाफ थाना सैक्टर 07 पंचकूला में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिऱफ्तार कर लिया गया ।

ट्रैफिक नियमों की पालना करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी’ :- ट्रैफिक पुलिस पंचकूला

                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज ट्रैफिक पुलिस श्री रमेश कुमार गुलिया (ह0पु0से0) नें ट्रैफिक नियमो की पालना करनें बारें जानकारी देते हुए कहा कि हर व्यक्ति स्वयं से शुरू करें और हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करना अपनी जिम्मेदारी समझें । हर व्यक्ति का यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि वो ट्रैफिक नियमों का पालन करें । अक्सर ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें सें ही सडक हादसो का शिकार होतें है जिससें किसी भी तरह की जान माल का नुकसान होता है । इसलिए ट्रैफिक नियमो की पालना करके खुद को दुसरो को वाहन चलातें समय सुरक्षित रखें ।

इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस इन्सैक्टर सुखदेव सिह नें कहा कि सी0सी0टी0वी0 कैमरो के द्वारा ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर नजर रखी जा रही है । जो सी0सी0टी0वी0 कैमरा की टीम के द्वारा पिछलें महिनें जुलाई में 1830 लोगो के सी0सी0टी0वी0 कैमरो के द्वारा चालान करकें 1830 लोगो के सीधा घर पर भेजें गये है । इसलिए आप भी पंचकूला क्षेत्र में ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करने वालों की चपेट लिस्ट में आ सकतें है इसलिए आप लोगो से अपील की जाती है कि ट्रैफिक नियमो की पालना करें औऱ खुद को सुरक्षित रखें । कुछ ऐसें शरारती तत्व जो नशे का सेवन करकें गाडी चलातें है जिसकी वजह से खुद को वा दुसरो की जिन्दगी को भी नुक्शान पहुंचता है । ऐसी गल्ती कभी ना करें ।