Friday, January 17

चंडीगढ़ – 30 अगस्त

भारत विकास परिषद् ,चंडीगढ़ प्रांत द्वारा आज दिनांक 29.8.21 को ब्रह्मऋषि आश्रम सेक्टर 19 में पिछले एक माह से चल रहे तुलसी जयंती मास पारायण पाठों के समापन और श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में 300 तुलसी व 50 गिलोय के पौधों का वितरण किया गया ।

सर्वप्रथम आश्रम से ब्रह्मवादिनी स्वामी कृष्णकांता जी, स्वामी मनीषा जी व अन्य संतो को तुलसी पौधे भेंट किए।

हिंदू पर्व महासभा के अध्यक्ष बी पी अरोड़ा जी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरना जी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष बजाज जी , कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सिंगला जी , जे जे गुप्ता जी व लीगल एडवाइजर अजय कौशिक को तुलसी के पौधे भेंट किए।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद् से राकेश दत्ता प्रांतीय संगठन सचिव, अजय सिंगला प्रांतीय संयोजक पर्यावरण, महेश गुप्ता जी प्रांतीय सेवा प्रमुख, अशोक घई सचिव सेंट्रल जोन, विकास गोयल वेस्ट जोन सेवा प्रमुख, दीपक मित्तल सचिव नॉर्थ 5, प्रमोद छाबड़ा जी पूर्व अध्यक्ष व सदस्य नॉर्थ 5 , श्रीमती नीलम गुप्ता जी महिला प्रमुख सेंट्रल जोन उपस्थित रहे ।