पंचकूला 28 अगस्त :-
डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें 2 करोड की ठगी करनें के मामलें में सलिप्त महिला आरोपी को किया गिरफ्तार ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला निरिक्षक मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें आढत की दुकान में 2 करोड रुपयें का गबन करनें के मामलें में महिला सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें महिला आरोपी की पहचान दुर्गा रानी पत्नी नितिन सिंगला वासी डिफैन्स कालौनी अम्बाला कैण्ट के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय सिंघल पुत्र विनोद कुमार वासी रायपुररानी पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि नई अनाज मण्डी रायपुररानी पंचकूला में उसकी आढत की दुकान है जो कि किसानो से अनाज व अन्य पैदावार खरीदकर सरकारी एजेन्सियो व अन्य प्राईवेट ग्राहको को आढत पर बेचने का काम करते है । और उसनें अपनी दुकान की देखरेख, लेन-देन ,हिसाब-किताब तथा बही खातो के कार्य के लिए दो सगे भाई नितिन सिंगला व हर्ष सिंगला पुत्र प्रवीण कुमार सिंगला को पिछले लगभग 10 -12 साल से रखा हुआ है जो कि सारा पैसे का लेन देन अकाऊण्ट का सारा हिसाब किताब देखते है । औऱ फिर पिछले लगभग 2-3 महीने से शिकायतकर्ता को किसानो से शिकायतें मिली की आपके मैनेजर मैनेजर एंव अकाउंटैटस बिना किसी माल की प्राप्ति के उनके हक में विभिन्न राशियो के चैक जारी करके उनसे अपने व अपने परिवार के सदस्यो के नाम पर चैक लेकर अपने व अपने परिवार के सदस्यो के खातो में जमा करवाकर रकम को हेर फेर कर रहे है । तथा उन किसानो के हक में फर्म के चैक जारी करके उनसे नगद में वापिस रुपये प्राप्त कर रहे है । जिस पर शक पर शिकायकर्ता नें हिसाब किताब बारें सी.ए सें आडिट करवाया गया । आडिट के दौरान 2 करोड रुपयें का गबन पाया गया । फिर दोनो भाईयो से पुछताछ में बता कि उन्होनें यह गल्ती मान ली है उन्होनें कहा कि हमनें यह पैसा का धोखधडी की है और सारा पैसा हमनें अपनें परिवार के सदस्यो कें खातों में ट्रांसफर किया है और आपको सारा पैसा वापिस कर देंगें । जिनके विश्वास पर दोषिगण ने मुझे भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही उपरोक्त वर्णित FDRs की सारी रकम मुझे / मेरी फर्म में वापिस डाल देंगे । जिसके पश्चात दिनांक 07.07. 2021 को नितिन सिंगला व हर्ष सिंगला ने अपने अपने हक में बनवाई क्रमश : 26 लाख व 24 लाख की FDRs कैश करवाकर 50 लाख रुपये की रकम मेरी फर्म में ट्रान्सफर करवा दी तथा उस समय उपरोक्त चारों दोषिगण ने मुझे यह भी भरोसा दिया कि वह लोग दुर्गा रानी व मधु के नाम पर बनी क्रमश : 50 लाख व 20 लाख की FDR तथा बच्चों के खातों में जमा करवाई गई रकम भी जल्द ही निकाल कर मुझे वापिस कर देंगे । नितिन सिंगला ने उपरोक्त गबन व धोखाधडी बारे लिखित में अपनी गलती स्वीकार की तथा जल्द ही मेरा सारा पैसा मुझे वापिस करने का भरोसा दिया और मुझे किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही ना करने की प्रार्थना की जिस पर मैने उनका विश्वास कर लिया परंतु अगले दिन यानि दिनांक 08.07.2021 को नितिन सिंगला बीमारी का बहाना बना कर पारस हस्पताल , पंचकुला में दाखिल हो गया । यह कि 3-4 दिन का समय बीतने के बावजूद जब दोषिगण ने कोई रकम मुझे वापिस ना की तो मैं नितिन सिंगला द्वारा मुझे दी गई उसकी व उसके परिवार की बैंक स्टेटमेंट के मुताबिक खाते चैक करने के लिए दिनांक 12.07.2021 को एच.डी.एफ.सी बैंक , रायपुर रानी गया तो यह देखकर हैरान रह गया कि दिनांक 29.06.2021 से 07.07.2021 के दौरान मुझे मेरी रकम वापिस करने की झूठी तसल्ली देकर दोषिगण ने अपने व अपने परिवार के सदस्यों के खातों में से मेरी फर्म से गबन किया गया सारा पैसा नितिन व हर्ष सिंगला नें अपनें घर के सदस्यो में ट्रासंफर कर दिया औऱ इस पड्यंत्र मे अन्य व्यकित भी शामिल है इस सब के बावजूद अब उपरोक्त सभी दोषी मेरा उपरोक्त पैसा वापिस करने से साफ मुकर गए है व उल्टा मुझे धमकियाँ दे रहे है कि वह लोग या तो अपने घर की महिला सदस्यों के द्वारा हम पर झूठा फौजदारी केस बनवा देगे तथा दोषी नितिन सिंगला व हर्ष सिंगला मुझे धमकिया दे रहे है कि यदि मैने उनके खिलाफ व उनके परिवार सदस्यों के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही की तो मुझे व मेरे परिवार को जान से मरवा देगे । शिकायतकर्ता नें अपने CA के माध्यम से अपनी उपरोक्त दोनों फर्म का पिछले लगभग 1/ ½ साल का रिकॉर्ड चैक / ऑडिट करवानें पर आपसी मिलीभगत करके हमारी फर्मों से लगभग 2 करोड़ रुपये की धोखाध़डी पाया जानें पर उपरोक्त आरोपी सहित अन्य सलिप्ता आरोपियान के खिलाफ धारा 406,408,420,506,120-बी, भा.द.स. के तहत थाना रायपुररानी में मामला दर्ज किया गया । और मामलें में आगामी तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल मे लाया जा रहा है जो मामलें में आरोपी नितिन सिगंला को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया औऱ मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में महिला सलिप्त आरोपी को कल दिनाक 27 अगस्त को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्यवाही की गई ।
पंचकूला 28 अगस्त :-
पंचकूला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर हंगाना करनें वालें तीन युवको किया गिरफ्तार ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला की टीम नें सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करके आमजन शान्ति भगं करनें के मामलें में दो व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियों की पहचान कल्याण सिह पुत्र राम लाल वासी रामपुरा जिला बरैली हाल किरायेंदार मौली जाँगरा चण्डीगढ, राजबीर पुत्र नाथु लाल तथा था राजु पुत्र नाथु लाल वासीयान गाँव नसरथगंज जिला बरैली हाल मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में कल दिनाक 27.08.2021 को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लडके परेड ग्राऊडं सैक्टर 5 पंचकूला में गाली गलोच लड़ाई झगडा कर रहे है । जिससे आमजन की शान्ति भंग हो रही है और आने जानें वालों को समस्या हो रही है । जो सूचना पाकर पुलिस की टीम नें मौका पर जाकर तीन व्यक्तियो को काबू किया । जिनकें द्वारा सार्वजनिक स्थान पर गाली गलौच, हाथापाई करके अमन शान्ति को भगं करनें पर धारा 160 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । और मामले में आगामी कार्यवाई करते हुए तीन व्यक्तियो को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।
पंचकूला 28 अगस्त :-
पंचकूला पुलिस नें मोबाईल व पैसें लूटनें की वारदात को अन्जाम देनें वालें तीन आरोपियो को काबू करके भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 21 पंचकूला की टीम नें एक्टिवा पर सवार तीन व्यकित के द्वारा मोबाईल व पैसें लूटनें की वारदात को अन्जाम देनें के मामलें में तीन
आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान अंकुश उर्फ धारी पुत्र राम प्रकाश वासी, सन्जय उर्फ तुता पुत्र राम सुमेर तथा अरविन्द उर्फ पण्डित पुत्र शंकर वासियान आशियान कामप्लैक्श सैक्टर 20 पंचकूला के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता मौहम्मद नफील पुत्र मौहमम्द कालीम वासी पीर मुछ्ल्ला जीरकपुर उम्र 21 साल नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह सैक्टर 28 पंचकूला में काम करता है और दिनाक 26.07.2021 को जब काम करकें घर पर वापिस आ रहा था । तो सैक्टर 21 पंचकूला पार्क के पास पीछे से तीन लडके एक्टिवा पर सवार होकर आयें जिन्होनें मुझे शिकायतकर्ता को थप्पड मारे और चाकू से वार करके शिकायतकर्ता के पास सें 5000 रुपयें वा मोबाईल मार्क विवो लूट कर भाग गयें । जो शिकायतकर्ता को इलाज करवानें के लिए नागरिक अस्पताल सैक्टर 06 पंचंकूला में भर्ती करवाया गया । और आरोपियो के खिलाफ प्राप्त शिकायत पर धारा 392,394 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । और मामलें में आगामी तफतीश करते हुए पुलिस चौकी सैक्टर 21 इन्चार्ज स0उप0नि0 हरेन्द्र सिह व उसकी टीम नें तीनो आरोपियो को कल दिनाक 27 अगस्त को गिरफ्तार करके पेश अदालत एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया । और आज दिनाक पेश अदालत तीनो आरोपियो को न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
–आरोपियो से लूट गया मोबाईल फोन वा पैसें 1 हजार रुपयें बरामद कर लियें गयें ।
–आरोपियो को पेश अदालत एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।
पंचकूला 28 अगस्त :-
क्राईम ब्रांच पंचकूला नें 10 ग्राम हिरोईन सहित आरोपी को किया काबू
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला इन्सपैक्टर कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें कल दिनाक 27 अगस्त को गाँव टिपरा कालका के पास सें नशीला पदार्थ हिरोईन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान सुनील कुमार पुत्र मामचंद वासी गाँव टीपरा कालका के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 27 अगस्त 2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला को गस्त पडताल करते हुए थाना क्षेत्र कालका में शिमला हाईवे से होते हुये गांव टिपरा के पास मौजूद थी । तभी वहा पर गाँव टिपरा की तरफ से एक नौजवान लडका आता दिखाई दिया जो पुलिस की खडी गाडी को देखकर वापिस तेज कदमों से भागनें लगा । जिसको शक की बुनाह पर काबू किया गया । जिसनें पुछताछ पर अपना नामपता सुनील कुमार पुत्र मामचन्द वासी गाँव टिपरा थाना कालका बतलाया । जिस पर शक की बुनाह पर तालाशी करनें के उपरान्त जेब से
एक मोमी पारदर्शी मोमी पाई गई जिसको खोलकर चैक करनें पर भुरे रंग का पाउडरनुमा पदार्थ मिला जिसको सुंघने पर वा अनुभव के आधार पर हिरोईन शिनाख्त किया । जिसका इलैक्ट्रोनिक वजन कुल वजन 10.02 ग्राम हुआ । आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को गिरफ्तार किया गया ।