पंचकूला 27 अगस्त :-
पंचकूला पुलिस नें अदालत में सरकारी नौकरी लगवानें के नाम पर 2 लाख 10 हजार रुपयों की ठगी करनें वालें आरोपी को किया काबू ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 15 पंचकूला की टीम नें सरकारी नौकरी लगवानें के नाम पर ठगी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान निखिल मोदगिल पुत्र स्व. राधा रमन मोदगिल वासी आदत बाजार कसौली हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 31.03.2021 को शिकायतकर्ता उर्मिला देवी पत्नी स्व श्री नंदलाल निवासी सैक्टर 15 पंचकूला नें पुलिस उपायुक्त पंचकूला को शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपनें पालन पोषण हेतु कपडे प्रैस करनें का काम करती है और उसके पडौस में रहने वाला निखिल पुत्र श्री राधा रमन मोदगिल जो कि एक बीमा कम्पनी में लगा हुआ था । उसनें शिकायतकर्ता के लडके साहिल और उसके रिश्तेदार राहुल कनौजिया को जिला अदालत पंचकुला में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 2 लाख 10 हजार रुपये ले लिए । और वह पैसें लेकर भाग गया जिसको सम्पर्क करनें पर कोई सम्पर्क नही हुआ है । जिस बारें शिकायत पुलिस चौकी सैक्टर 15 पंचकूला के पहुँचनें पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 14 पंचकूला में धारा 406/420 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें की जाँच तफतीश करतें हुए उपरोक्त मामले में आरोपी को कल दिंनाक 26 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी से 1.55 लाख रुपयें की राशि बरामद कर ली गई है और आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत भेजा जायेगा ।
पंचकूला 27 अगस्त :-
जिन्दगी अनमोल है इसे ऐसे सडको मत बिखेरें ट्रैफिक नियमों को सम्मान करके अपनें जिन्दगी को रखें सुरक्षित :- ट्रैफिक पुलिस पंचकूला
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज ट्रैफिक इन्सपैक्टर सुखदेव सिह नें कहा कि जिन्दगी एक अनमोल भगवान का दिया हुआ तोहफा है । और इसे ऐसे बेवजह ट्रैफिक नियमों बारें असावधानिया बरतकर अपनी जिन्दगी को ऐसे सडको पर मत बिखेरे । औऱ क्योकि कुछ लोग जल्दबाजी में दुरी को देखतें हुए शार्टकट रास्तें या गल्त रास्तें का प्रयोग करतें है । औऱ जिसकी वजह से सडक दुर्घटना का शिकार हो जातें है । बिना हैल्मेट व सीट बैल्ट के चलनें वाहन चालको को हादसो में मौत हो जाती है । क्योकि ज्यादातर सिर में चोट लगनें से ही मौत हो जाती है । जिससें आपके परिवार को आपकी गल्ती की सजा मिलती है क्योकि आपके परिवार को ज्यादा परेशानिया जुझना पडता है । क्योकि यह इन्सानी जिन्दगी बडी मुश्किल से मिलती है ।
और यह जिन्दगी अनमोल है इसे सडको पर बर्बाद ना करें और ट्रैफिक नियमों की पालना करकें खुद को अपनें परिवार को और दुसरो के जिन्दगी को सुरक्षित करें । क्योकि जिन्दगी आपको एक पल को मौका भी नही देगी अपनें परिवार से मिलनें का इसलिए ट्रैफिक इन्सपैक्टर सुखदेव सिह नें कहा कि हमेशा हैल्मेट व सीट बैल्ट का प्रयोग करें अपनें वाहन को स्पीड लिमिट में चलायें । ट्रैफिक में चलतें समय ट्रैफिक नियमों की पालना करें । सुरक्षित वाहन चलायें सुरक्षित घर जायें । क्योकि ट्रैफिक में वाहन चलानें के भी नियम है इन नियमो को अपनाकर चलोगें तो जिन्दगी में कभी सडक हादसें का शिकार नही होगें ।
पंचकूला 27 अगस्त :-
पंचकूला पुलिस नें कर्मचारियों के साथ बदसलुकी व सरकारी कार्य में बाधा पहुँचानें वालें आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।
पंचकूला 27 अगस्त :– पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 02 पंचकूला की टीम नें महिला कर्मचारियो व अन्य कर्मचारियो के साथ बदसलुकी व सरकारी कार्य में बाधा पहुँचानें वालें आरोपी को कल दिनाक 26 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान मदन लाल धीमान पुत्र भगत राम धीमान वासी विश्वकर्मा कालौनी पिन्जौर के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा राज्य महिला आयोग पंचकूला सें शिकायत प्राप्त हुई कि मदन लाल धीमान विश्वकर्मा कांलोनी, पिंजौर जिला पंचकुला जो महिला आयोग कार्यालय पंचकूला में पिछलें एक सप्ताह सें बेवजह चक्कर लगा रहा है और दिनांक 26.08.2021 सुबह करीब 10.00 बजे कार्यालय मे आया और कर्मचारियो से वाद- विवाद करने लगा । इसके पश्चात मदन लाल ने महीला आयोग महिला कर्मचारियो के साथ वाद विवाद करनें लगा औऱ कर्मचारियो के साथ बदसलुकी और प्रताडित किया और सरकारी कार्य मे भी बाधा/ विघन डालने लग गया । उसके बाद उसनें कहा कि मै मीडिया का हैड हुँ उसके बाद शाम को करीब 4 बजे दन लाल फिर आयोग मे उक्त कागजात प्राप्त करने के लिए उपस्थित हुआ । फिर उसनें आयोग के कर्मचारी धमकाया तथा इन्ट्री रजिस्टर मे अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए मना कर दिया तथा उसे धमकाया कि वह मीडिया का हैड है और उसने कर्मचारी के साथ दुर्रव्यवहार किया और सरकारी कार्य मे बाधा डाली गई । उसके तुरन्त बाद ही आयोग ने पुलिस को कार्यवाई के लिए बुलाया गया । पुलिस नें मौका पर पहुँचकर महिला आयोग में सरकारी कार्य मे बाधा डालनें व महिला कर्मचारियो के साथ बदसलूकी करनें पर पुलिस चौकी सैक्टर 02 प्राप्त शिकायत पर थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 186, 353, 354, 509 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । और मामलें में आरोपी मदन लाल धीमान उपरोक्त गिरफ्तार करके पेश अदालत एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।
पंचकूला 27 अगस्त :-
पुलिस नें जुआ अपराध के मामलें में दो आरोपियो को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में सार्वजिनक स्थान पर जुआ खेलना व शराब पीना , अन्य नशीला पदार्थो की तशकरी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई हेतु अभियान चलाया हुआ है । जिस अभियान के तहत पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें कल दिनाक 26 अगस्त को गस्त पडताल करते हुए अलग अलग स्थान से सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें के मामलें में दो आरोपियो को जुआ राशि सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान कमलजीत सिह पुत्र हरनेक सिह वासी प्रीतम कालौनी मढावाला तथा सन्जुर पुत्र कृष्ण कुमार वासी रथपुर कालौनी पिन्जौर के रुप में हुई । आरोपियो के खिलाफ थाना पिन्जौर में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया ।