Friday, January 17

 पंचकूला 24 अगस्त :-  

पुलिस नें मारपिटाई के मामलें दो को किया काबू ।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला शिकायतकर्ता वासी इन्द्रिरा कालौनी सैक्टर 17 नें पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला में दिनाक 23.08.2021 को शिकायत दर्ज करवाई कि उसके बेटे राजेश कुमार के साथ मिश्री लाल ने मारपीट की है और सरियो से वार भी किया है जिससें उसके बेटे राजेश के सिर में चोटें आई है और इसनें पहलें भी राजेश के साथ मारपीट की है अब फिर दौबारा मारपिटाई की है जिस बारें पुलिस चौकी सैक्टर 16 में शिकायत प्राप्त होनें पर और घायल की स्टेटमैन्ट लेनें औऱ डाक्टर की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी राजेश कुमार के खिलाफ धारा 323/325/34 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज कर लिया । और मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाई करते हुए उपरोक्त मामलें में आरोपी मिश्री लाल पुत्र जब्बर वासी इन्द्रिरा कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला व सुरज पुत्र वृन्दावन वासी इन्द्रिरा कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला को गिरफ्तार कर लिया गया । और आरोपियो को पेश जिला अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजें गयें ।

 पंचकूला 24 अगस्त :-  

मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में पुलिस नें दो आरोपियो को किया काबू

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी दी कि पुलिस सैक्टर 25 की टीम नें सैक्टर 26 पंचकूला सें मोटरसाईकिल चोरी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान आशु पुत्र जीव सिह वासी गाँव माँनकटबरा पंचकूला तथा मुकेश पुत्र शिवजी वासी काजल फार्म गाँव सुन्दरपुर बरवाला पंचकूला के रुप में हुई ।

पुलिस चौकी सैक्टर 26 में ईशवर पुत्र रामकला वासी हाऊसिंग बोर्ड सैक्टर 26 पंचकूला नें सूचना दि कि वह दिनाक 26.07.2021 को समय 11.00 बजे वह अपनी डयुटी से घर पर आया और रात को मोटरसाईकिल को घर के बाहर पार्किग में खडा कर दिया । जब अलगी सुबह उठकर देखा तो वहां पर बाईक नही मिली जिसको किसी नामालूम व्यकित ने चोरी कर लिया है जिसकी शिकायत पर धारा 379 भा0द0स0 के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की जाँच तफतीश करते हुए पुलिस चौकी सैक्टर 25 पंचकूला की टीम नें सी0सी0टी0वी0 फुटेज की मदद और अन्य तकनीकी सहायता से मोटरसाईकिल चोरी करनें वालें आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो को पेश जिला अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

पंचकूला 24 अगस्त :- 

“पंचकूला पुलिस ने डेबिड कार्ड/क्रेडिट कार्ड को क्लोनिंग से बचनें के लिए जारी की एडवाईजरी  :- डीसीपी पंचकूला                    

                         पुलिस उपायुक्त पंचकूलामोहित हांडा (आईपीएस) नें जानकारी देते हुए बताया कि साईबर धोखाधडी से बचनें के लिए खुद को जागरुक करने की जरुरत है क्योकि जब तक आप जागरुक नही होगें तो आप भी साईबर धोखाधडी के जालसाज में फस सकतें हो । कुछ साईबर अपराधी अलग अलग तरीके से धोखाधडी करतें कुछ जालसाज फोन काल के माध्यम से कुछ सन्देश भेज कर और कुछ सोशल मिडिया के माध्यम सें धोखाधडी करतें है । इनसे आपके सर्तक रहनें की जरुर है ।इस बारें में डीसीपी पंचकूला नें जानकारी देते हुए कहा कि डेबिट कार्ड के द्वारा आपके खातें से धोखे से निकाली गई रकम दो तरीके से वारदात करतें है ।

पहला वारदात का तरीका :- कार्ड क्लोनिंग करकें जैसें कि ए.टी.एम बुथ पर ए.टी.एम स्कीमर के द्वारा आपके कार्ड का नम्बर व पिन नम्बर रिकोर्ड करकें एक डुपलिकेट कार्ड क्लोन तैयार करतें फिर उस से पैसा निकालकर खाता खाली कर देतें है । ऐसें में बचनें के लिए डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड की क्लोनिंग होने से बचने के लिए ध्यान दें कि शॉपिंग मॉल, मार्केट, रेस्टोरेंट्स एवं अन्य जगह पर शॉपिंग करते समय, अपना क्रेडिटॅ या डेबिट कार्ड स्वाईप करवाते समय ध्यान रखें कि काउंटर पर कार्ड स्वाइप करने वाला व्यक्ति कार्ड को एक मशीन के अलावा दूसरी मशीन में कार्ड स्वाइप ना करें । और इसके अलावा एटीएम बूथ पर भी चैक करें की कभी मशीन के साथ ए.टी.एम स्कीमर तो नही लगा ।

दुसरे तरीका :- ए.टी.एम से पैसा निकालते वक्त सावधान रहे, ए.टी.एम बुथ पर कुछ अनजान व्यकित मौजूद होतें है जो ट्रांजैक्शन करने में असमर्थ होने पर सहायता करतें है जिससें वह आपके ए.टी.एम का पिन जानकर आपकी ट्रासजैक्शन करकें आपके सेम बैक का दुसरा कार्ड देते है फिर वह आपके कार्ड के द्वारा अलग अलग ए.टी.एम में जाकर आपके खातें से पैसा निकालतै है ऐसें किसी भी अपरिचित व्यक्ति की सहायता ना लें । क्योकि वह अपरिचित आपके साथ धोखेबाजी कर सकता है, आपके एटीएम कार्ड को बदल सकता है और आपके खाते से पैसा उडा सकता है । कुछ जालसाज अपने शिकार की तलाश में एटीएम बूथ के पास खडे रहते है । ये जानबूझकर आपकी मदद करने का आफर देते है, लेकिन ऐसी मदद करने वाले व्यक्ति की सहायता ना ले । किसी भी अपरिचित पर विश्वास ना करें । पैसे निकालने में कभी मदद लेनी पड़े तो केवल बैंक के कर्मचारियों या एटीएम बूथ में मौजूद गार्ड की सहायता लें । किसी भी व्यक्ति के साथ अपने बैंक डिटेल, ए.टी.एम. कार्ड नंबर, कार्ड की एक्सपायरी, एवं कार्ड पर पीछे लिखे 3 डिजिट के cvv नंबर को किसी के साथ शेयर ना करें । जैसे ही आपको अपने साथ हुई धोखाधडी के बारे में पता चलता है, तो तुरन्त अपने बैक पर काल कर अपने बैक को सूचित करें ।

पंचकूला 24 अगस्त :- 

पुलिस नें 36 बोतलों सहित दो आरोपियो को किया काबू

  पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी दी कि कल दिनाक 23 अगस्त को थाना चण्डीमन्दिर की टीम नें दो व्यक्तियो को अवैध 36 बोतल देसी शराब के सहित गिरफ्तार किया गया । काबू कियें गयें व्यक्तियो की पहचान सुखविन्द्र पुत्र प्रीतम तथा राजकुमार पुत्र गुरपाल वासीयान गाँव बिल्ला पंचकूला के रुप में हुई ।

मुखबर खास नें पुलिस को दिनाक 23 अगस्त को सूचना दी कि उपरोक्त नाम के व्यकित अवैध शराब बेचनें काम करते है जो आज भी शराब ठेका से शराब खरीद लेकर आयेंगें । जो सूचना पाकर पुलिस की टीम नें गाँव बिल्ला के पास सें दोनों व्यकित को नाकाबन्दी करकें काबू कर लिया गया । काबू कियें व्यक्तियो सें अवैध शराब की बोतल भी बरामद कर ली गई । आरोपियो के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में धारा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

पंचकूला 24 अगस्त :-

पंचकूला पुलिस नें पिता पर गोली से फायर करनें वालें आरोपी को लिया रिमाण्ड पर ।

 पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रबंधक थाना पिन्जौर निरिक्षक रामपाल व उसकी टीम नें दिनाक 23.08.2021 को बेटे के द्वारा अपनें पिता गोली से फायर करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान योगराज पुत्र औम प्रकाश वासी गाँव खडकुआ पिन्जौर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता औम प्रकाश पुत्र स्वर्गीय राम सिह वासी गाँव खडकुआ पिन्जौर उम्र 49 साल नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह MES चण्डीमंदिर कैंट मे चौंकीदार के पद पर तैनात हूँ । औऱ मेरे पास एक एक लडका योगराज वा एक लडकी है । जो मेरे दोनो बच्चे शादी शुदा है जिसकी पत्नी कि मृत्यु कैंसर की बीमारी से करीब 6 साल पहले मौत हो गई थी । औऱ मेरा बेटा योगराज अपने परिवार सहित अलग मकान मे रहता है । और मै उसके मकान के साथ लगते अलग मकान मे अकेला रहता हूँ । मेरे लडके योगराज के पास लडके मिलने जुलने आते जाते रहते हैं। जिनको मै आने से रोकता हूँ। दिनांक 22/08/2021 को शाम करीब 6 बजे मै अपने घर पर था योगराज के पास कोई लडका मिलने आया जिसको मैने आने से मना किया। जो इसी बात को लेकर मेरी वा मेरे बेटे योगराज की आपस मे बहस हो गई । जो योगराज ने घर मे पडी काँच की बोतल मेरे बाई तरफ सिर पर मारी तथा अपने घर के अंदर से एक पिस्टल लेकर आया और आते ही उसने मेरे उपर एक फायर किया । जो मै जान बचाने के लिए वहां से भागा तो योगराज ने दूसरा फायर किया । जो मेरे बायें टाँग के कूल्हे पर जा लगा । जो फिर योगराज ने कहा की मै तेरे को छोडूंगा नही भाग कर कहा जायेगा । जो मैं अपनी गाडी मे बैठकर मुमताज पत्नी यूसफ अली गांव टिब्बी पिंजौर को फौन करके बतलाया की मेरे बेटे ने मुझे गौली मारी है । मेरे साथ हस्पताल चले ।जो फिर मैने इशरनगर से मुमताज को लेकर पिन्जौर अड्डा पर पहुचा और पुलिस पी.सी.आर की मदद सें SDH कालका में प्राथमिक चिकित्सा देकर पी.जी.आई. रैफर कर दिया । पुलिस थाना पिन्जौर में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 307 IPC, 25-54-59 ARMS ACT के तहत मामला दर्ज किया गया । औऱ मामलें में आरोपी उपरोक्त को कल दिनाक 23 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी को पेश अदालत कालका में एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।