जिला स्तरीय स्वीकृति कमेटी, जिला स्तरीय कष्ट निवारण एवं जिला स्तरीय टैलीकाॅम कमेटी की बैठक हुई
पंचकूला, 24 अगस्त:
लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय स्वीकृति कमेटी, जिला स्तरीय कष्ट निवारण एवं जिला स्तरीय टैलीकाॅम कमेटी की बैठक उपायुक्त एवं डीएलसीसी. के चेयरमैन विनय प्रताप सिंह की अध्यक्षता हुई। बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों की लंबित समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार की पाॅलिसी के अनुसार पोर्टल पर आई किसी भी सर्विसेज को सभी विभागों के अधिकारी तुरंत प्रभाव से निपटाएं या तय समय सीमा में स्वीकृति या अस्वीकृति दें ताकि प्रार्थी दुबारा सुविधा के लिए आवेदन कर सके। बैठक में आए विभिन्न विभागों के अेिधकारियों ने अपने-अपने विभागों की रिपोर्ट उपायुक्त को बताई। उन्होंने समस्याओ को लंबित रखने वाले विभागों को निर्देश दिये कि वे अपने विभाग से संबंधित सर्विसेज को जल्द से जल्द निपटाएं। उन्होंने नगर निगम पचंकूला व कालका के अधिकारियों को लंबे समय से पड़ी लंबित समस्याओं को जल्द निपटाने के भी निर्देश दिये। उपायुक्त ने जिला में लगने वाले टावर को लेकर भी टैलीकाॅम कमेटी के अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने डीआइओ और अन्य संबंधित अधिकारियों को टावर से संबंधित सभी समस्याओं का पता लगवा कर पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिय। उन्होंने टावर लगने को लेकर विभिन्न कंपनियों की किसी भी समस्या व शिकायत के निदान के लिए नगराधीश सिमरनजीत कौर को नोडल अधिकारी व डीआईओ सतपाल शर्मा को नगराधीश की सहायता के लिए नियुक्त किया। उन्होंने एचएसवीपी, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी (बी एण्ड आर) को बिना स्वीकृति के लगाए गए टावर की अगली बैठक में अपनी रिपोर्ट देने को कहा।
बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की संपदा अधिकारी ममता शर्मा, नगराधीश सिमरनजीत कौर, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शंकर लाल गोयल, जिला उद्यौग के संयुक्त निदेशक दर्शन लाल, पीडब्ल्यूडी (बी एण्ड आर) के कार्यकारी अभियंता अमित मलिक, कंस्ट्रक्शन विंग चण्डीगढ के कार्यकारी अभियंता अभिषेक, नगर निगम के ईओ कुलदीप सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।