Saturday, January 18

सतीश बंसल,  सिरसा 23 अगस्त :

 आज भाई कन्हैया आश्रम में रह रहे पुरुषों महिलाओं व बुजुर्गों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए योग शिविर लगाया गया यह योग शिविर अंतरराष्ट्रीय योग शिक्षिका कुमारी प्रियंका गोयल जी द्वारा लगाया गया जो पिछले 6 वर्षों से योग का प्रशिक्षण दे रही है अभी हाल ही में इनका अपना योग शक्ति ”द स्कूल ऑफ योगा” राम कॉलोनी नजदीक गर्ग जनरल स्टोर के पास खुल गया है इनके साथ श्री पंकज वर्मा जी नेचुरल पैथी के विशेषज्ञ (वर्तमान में योग शक्ति में अपनी सेवाएं दे रहे हैं)भी आए कुमारी प्रियंका गोयल से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि योग के अनेक लाभ है योग में हर बीमारी से बचने का इलाज है फिर चाहे वह शारीरिक हो या मानसिक मगर आज के जमाने में हम अपने स्वास्थ्य पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते जिसके चलते हमारा स्वास्थ्य अनेक बीमारियों से घिरा रहता है स्वास्थ्य अच्छा हो तो जिंदगी आसान हो जाती है इसके लिए जरूरी है कि हम मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें और इसका सिर्फ एक ही उपाय है और वह योग है प्रियंका गोयल ने बताया कि आश्रम में रह रहे सदस्यों के लिए योग एक औषधि का काम करेगा योग से उनका मानसिक तनाव धीरे-धीरे कम होने लगेगा और मानसिक विकास होगा इस मौके पर प्रमुख सेवादार सरदार गुरविंदर सिंह ,सचिव ऋषिपाल जिंदल व हरदेव धंजल भी उपस्थित थे