सतीश बंसल, सिरसा 23 अगस्त :
भारत विकास परिषद् सिरसा शाखा द्वारा गत दिवस हिसार रोड स्थित परिषद भवन में चौथा वैक्सीनेशन कैम्प तथा नि:शुल्क फिजियोथैरेपी कैंप का आयोजन परिषद् के अध्यक्ष सुरेन्द्र बंसल की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि चन्द्रशेखर मेहता ने किया। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने परिषद् द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की तथा वेक्सीनेशन की दिशा में जा रहे उत्कृष्ट प्रयासों को राष्ट्रसेवा एवं मानवसेवा का सच्चा रूप बताया। यह जानकारी देते हुए सहसचिव विश्व बन्धु गुप्ता ने बताया की आज के कैम्प में 150 लोगों ने वैक्सीनेशन तथा फिजियोथैरेपी की सेवाओं का लाभ उठाया। आज के कार्यक्रम में अशोक गुप्ता, हरिओम भारद्वाज, हरबंस नारंग, देवेंद्र पाहूजा, छगन सेठी, गंगाधर वर्मा, मित्रसेन गर्ग, एस.पी. ग्रोवर, कुलवन्त राय, भगवानदास बंसल, नीलकमल, मदन गोयल, मीना गोयल, डॉ विनोद जांगड़ा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। शिविर के सफल आयोजन में भगवान दास बंसल का विशेष सहयोग रहा। अंत में परिषद् द्वारा पी.एस.सी. खैरपुर के सभी स्टाफ सदस्यों को सम्मानित किया गया।