Tuesday, January 7

पूर्व प्रधान इंदिरा खुराना ने पहनाया कॉलर

सतीश बंसल, सिरसा:

इन्नरव्हील क्लब सिरसा मेन की शुक्रवार को एक निजी रेस्तरां में इंस्टालेशन सेरेमनी हुई जिसमें क्लब की नई अध्यक्ष ऊषा मेहता को क्लब की पूर्व प्रधान इंदिरा खुराना ने कॉलर पहनाकर विधिवत तरीके से क्लब का अध्यक्ष पद ग्रहण करवाया। इस अवसर पर क्लब की वरिष्ठ पदाधिकारी निशा राठौड़, मधु मेहता, किरण तनेजा, क्लब की कोषाध्यक्ष मधु अरोड़ा, आईएसओ वंदना कंबोज, ऑडिटर सुशीला धमीजा के साथ अन्य क्लब सदस्य मौजूद थी जिन्होंने ऊषा मेहता को उनके पदग्रहण करने पर बधाई दी। इस दौरान एक वर्ष के लिए चयनित क्लब की नई अध्यक्ष ऊषा मेहता ने क्लब की तमाम वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि अकेला अध्यक्ष क्लब की सामाजिक गतिविधियों को पूरी तरह से संचालित नहीं कर सकता, इसलिए सभी का सहयोग अनिवार्य है। उन्होंने इस अवसर पर क्लब के आगामी कार्यक्रमों के लिए बेहतर सुझाव भी आमंत्रित किए। इस पर क्लब की तमाम पदाधिकारियों व सदस्यों ने सबके बेहतर स्वास्थ्य की कामना के साथ आगामी 27 अगस्त को जीआरजी स्कूल में चिकित्सा शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया। कार्यक्रम के दौरान ही शपथ ग्रहण भी हुआ जिसमें नीलू दुआ को क्लब के नए सदस्य के रूप में शामिल किया गया। इस अवसर पर सुशीला गुप्ता, स्वाति गुप्ता, मीनाक्षी मदान, शिंपी गर्ग, रिंकी गर्ग, अल्का डूमरा, वीणा महेश्वरी, किरण बजाज, ऊषा फुटेला एवं विनोद कालड़ा आदि क्लब सदस्य मौजूद थी।