सतीश बंसल, सिरसा, 20 अगस्त:
जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय लघु सचिवालय भवन के प्रांगण में सद्भावना दिवस मनाया गया। उपायुक्त अनीश यादव ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव, नगराधीश गौरव गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
उपायुक्त ने जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने तथा हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की शपथ दिलवाई। उन्होंने शपथ के माध्यम से संदेश दिया कि राष्ट्रीय एकता के लिए सभी धर्मों, भाषाओं एवं क्षेत्रों के लोगों में सांप्रदायिक सौहार्द की भावना बहुत जरूरी है। यह संदेश देश में जन-जन तक पहुंचना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत में अनेक धर्मों, समुदायों, जाति व संस्कृति के लोग रहते हैं फिर भी भारत राष्ट्रीय एकता की ओर बढ़ रहा है। देश में अनेकता होते हुए भी भारत एक है।
Trending
- हमारा संविधान हमारा अभिमान : कुमारी रंजीता कौशिक
- गुलमोहर सिटी डेराबस्सी में विहंगम योग का सत्संग संपन्न
- आम आदमी क्लीनिक पुरहीरां और बस्सी गुलाम हुसैन का औचक दौरा
- हकृवि में 30 दिवसीय इंडक्शन ट्रेनिंग कोर्स का समापन
- ‘मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टॉमी’ – स्ट्रोक का उन्नत इलाज
- कांग्रेस ने कभी भी बाबा साहेब को सम्मान देने का प्रयास नहीं किया : राजकुमार चाहर
- बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में ड्डू माजरा
- वार्ड नम्बर 24 में चलाया गया एन्टी रैबिज वैक्सीनेशन अभियान