Wednesday, January 15


सतीश बंसल, सिरसा:
 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रुपावास में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 6 से 10वीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विद्यार्थियों ने विज्ञान और गणित विषय पर आधारित विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किए तथा उनके वैज्ञानिक तथ्यों के बारे में अवगत करवाया। विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजनकर्ता डा. कृष्ण कुमार ढाका प्रवक्ता रसायन विज्ञान ने बताया कि विज्ञान पर आधारित इस प्रकार की गतिविधियों से विद्यार्थियों में विज्ञान विषय के प्रति रुचि पैदा  होती है। विषय को समझने में मदद मिलती हैं तथा वैज्ञानिक तथ्यों को जानने की जिज्ञासा उत्पन्न होती है। डा. धर्मवीर भाटिया प्रवक्ता भौतिक विज्ञान, सीताराम शर्मा प्रवक्ता जीव विज्ञान, परवीन मंडल व सुरजीत सिंह प्रवक्ता गणित ने विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया व निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। इस अवसर पर ब्लॉक ऑफिस नाथूसरी चोपटा से बी आर पी शंकर शर्मा व हनुमान सिंह विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करने स्कूल पहुंचे व विद्यार्थियों को विज्ञान विषय बारे प्रोत्साहित किया। प्रदर्शनी में सचिन कक्षा दसवीं का मॉडल प्रथम स्थान पर, कुणाल व प्रतिक कक्षा दसवीं द्वितीय स्थान पर तथा अंतिम, दीपिका, दिव्या, अदिति कक्षा 9वीं व काजल कक्षा दसवीं का मॉडल तृतीय स्थान पर रहा। विद्यालय के कार्यकारी प्रिंसिपल प्रताप सिंह ढुकिया ने विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर समानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता सतबीर सिंह, संतलाल वर्मा, पंकज शर्मा, पूजा देवी, शारदा देवी, योगेश कुमार, मिडिल हेड सोम प्रकाश, अध्यापक राधेश्याम, नीरज, भूप सिंह, विकास शर्मा, सतीश गर्ग, बलवंत सिंह व अन्य स्टाफ  सदस्य मौजूद रहे व विज्ञान प्रदर्शनी के सफल संचालन में अपना प्रमुख योगदान दिया।