सतीश बंसल, सिरसा:
हाथी पार्क स्थित महासंघ कार्यालय में हरियाणा कर्मचारी महासंघ, सिरसा ब्लॉक के चुनाव जिला प्रधान आत्माराम सहारण व जिला सचिव देवीलाल बिरड़ा की अध्यक्षता में करवाए गए। इस मौके पर पब्लिक हैल्थ विभाग से रामकिशन को प्रधान चुना गया, जबकि सुरेंद्र मजोका को ब्लॉक सचिव, बिजली निगम से सीताराम को कैशियर व रवि छापोला को ओग्रेनाइजर बनाया गया। सभी चुने हुए पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर मुख्य सलाहकार राजमंदिर शर्मा, राजू कसवां, यूनिट सचिव श्यामलाल खोड, यूनिट प्रधान मनोज कुमार, रायसाहब, विजय सैनी, विनोद कुमार, हेतराम, बलजीत, राजकुमार, मोहनलाल सहित अन्य