महामारी में गरीबों के लिए सहारा बनी है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना: प्रदीप रातुसरिया
सतीश बंसल, सिरसा:
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा शहर के नोहरिया बाजार स्थित दफ्तरियों वाली गली में सैकड़ों गरीब व जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य प्रदीप रातुसरिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और गरीब व जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया। इस दौरान उनके साथ डीएफएससी सुरेंद्र सैनी भी मौजूद थे। इस मौके पर प्रदीप रातुसरिया ने बताया कि कोविड महामारी के कारण जिन लोगों का काम छिन गया था। ऐसे गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना सहारा बनी हैं। अन्नपूर्णा उत्सव के दौरान सभी राशन डिपूओं के माध्यम से एएवाई व बीपीएल लाभार्थियों को नियमित राशन के साथ 5 किलोग्राम गेहूं के थैले नि:शुल्क वितरित किए जा रहे हैं। योजना के तहत लाभार्थी किसी भी डिपू से राशन ले सकता है। प्रधानमंत्री ने कोरोना काल में यह योजना शुरू कर गरीब परिवारों को बड़ी राहत देने का काम किया। देश के लाखों परिवारों को नि:शुल्क अनाज दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी लाभार्थी राशन लेने से वंचित न रहे, इसके लिए सरकार ने वन नेशन, वन राशन की योजना लागू की। योजना के तहत लाभार्थी किसी भी डिपू से राशन ले सकता है। रातुसरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल सही मायने में गरीब व जरूरमंद लोगों की तकलीफ को भली भांति समझते हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पीएम व सीएम की इसी सोच का परिचायक है। इस मौके पर राकेश वत्स, राजू लाडवाल, संजीव रातुसरिया, अनिल बंसल, आशा सैनी, कौशल्या वर्मा, डिपू होल्डर गुलशन सोनी व प्रताप सिंह उपस्थित थे।