Saturday, January 18

पंचकूला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें के मामलें दो आरोपियो को किया गिरफ्तार ।

                                           पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है कल दिनाक 19 अगस्त को पुलिस थाना कालका व पिन्जौर की टीम नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान प्रकाश चन्द पुत्र भुप सिह वासी रामपुर सियुडी पिन्जौर तथा पवन कुमार पुत्र देशराज वासी गाँव तीसा जिला चम्बा हाल गाँव कुराडी मौहल्ला कालका के रुप में हुई ।  आरोपी प्रकाश चन्द के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में व आरोपी पवन कुमार के खिलाफ पुलिस थाना कालका में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाकर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो के से 2090 जुआ राशी बरामद करके कडी कार्यवाई की गई ।

क्राईम ब्रांच पंचकूला 228000 नशीली गोलियो सहित आरोपी को लिया 5 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर ।

                                           पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार व उसकी टीम नें नशीली दवाईया सप्लाई करनें वालें आरोपी को नशीली दवाईया सहित आरोपी को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान कृष्ण उर्फ दीपक पुत्र बिज्र लाल वासी गाँव ललूआ जिला बदाँयु उतर  प्रदेश हाल गाँव मढावाला पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दिनाक 19 अगस्त को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करतें हुए सैक्टर 20 पंचकूला के पास मौजूद थी । तभी एक आटो जीरकपुर की तरफ से आया जिसमें बैठी सवारियों में सें एक व्यकित अपनें साथ लियें दो बडें बैगो को सहित नीचे उतरा जिन्में काफी वजन लग रहा था । जैसें उसनें पुलिस की टीम को देखा तो वह घबरा गया और वहां से निकलनें लगा तभी पुलिस की पार्टी नें शक की बुनाह पर उस व्यकित को काबू करकें पुछताछ की जिसनें अपना नाम कृष्ण उर्फ दीपक उपरोक्त बतलाया जिस पर शक की बुनाह पर उस व्यकित के हाथो में लिय़ें दोनों बैग को खोलकर चैक किया तो उनके अन्दर भारी  मात्रा में दवाईया के पत्ते दिखे जिन्हे चैक करने पर सभी दवाईया के पत्तों के उपर LOMOTIL लिखा था । जिन पर Diphenoxylate Hydrochloride Atropine Sulphate Tablats IP का साल्ट है वा RPG Life Science Limited 3102/A G.I.D.C. Estate, Anideshwar-393002 Dist. Bharuch, Gujrat, INDIA नामक कम्पनी से बनी हुई है, तब मौका पर ड्रग कन्ट्रोल आफिसर को काल करकें दवाईया बारें पुछा जिसनें बतलाया कि यह तो नशीली दवाई है । तभी उसके हाथ में लिय दोनों बैग को चैक करनें पर 2200 पत्ते जो प्रत्येक पत्ता में 60 गोलियाँ है जो कुल 132000 गोलियां हुई वा दुसरें बैग में चैक करनें पर कुल 1600 पत्ते प्रत्येक पत्ते में 60 गोलियां है जो कुल 96000 गोलियाँ हुई जो कुल दोनो बैगों में कुल 228000 गोलियाँ बरामद हुई, काबू कियें गयें व्यकित से लाईसैन्स व प्रमिट बारें पुछा गया जिसनें अपना कोई लाईसैन्स व प्रमिट पेश ना कर सका । तो आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में धारा 22 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया ।

–गिरफ्तार कियें गयें आरोपी को पाँच दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

–आरोपी के पास सें LOMOTIL नाम की दवाईया के 3800 पते ( 228000 गोलिया ) बरामद की गई ।

रात भर पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन  37 नाकें व ड्रंकन ड्राईविंग के नांके लगाकर, 1313 वाहन जांचे ।

                     माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार चलाये गये नाईटडोमिनेशन अभियान के तहत जिला पचंकूला मे श्री  सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त पंचकुला व श्री मोहित हाण्डा उपायुक्त पुलिस पंचकूला के दिशा निर्देशो पर जिला पचंकूला मे की गई नाकाबन्दी व चैंकिग ।

 जिला पुलिस पचंकूला के द्वारा  दिनांक (19.08.2021/20.08.2021 रात्रि 10.00  से सुबह 04.00 बजे तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने-अपने इलाकों में गश्त की । साथ ही विभिन्न स्थानों का चयन कर नाकेबंदी तथा पुलिस द्वारा होटल, धर्मशाला, सराये, ढाबों व अन्य ठहरने वाले स्थानों तथा बैकं ए.टी.एम को भी चैक किया गया । इस दौरान नाकों से गुजरने वाले वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चैंकिग की गई ।

 जिला पचंकूला के पुलिस आयुक्त पंचकूला श्री सौरभ सिह (आईपीएस) ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा व श्री सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार स्पैशल नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया, जिसमें जिला पुलिस को काफी सफलताएं मिलीं । डोमिनेशन के दौरान जिला में 53 स्थानों पर नाकेबंदी कर वाहनों की गहनता से जांच की गई । नाइट डोमिनेशन के दौरान महिला पुलिस ने भी गश्त व नाकेबंदी कर अभियान में शामिल थी । उपायुक्त पुलिस पंचकूला ने जिला में नाइट डोमिनेशन के लिए लगाई गई अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी को भी चैक किया ।

इस रात्रि नाइट डोमिनेशन के दौरान पुलिस ने कुल 1313 वाहनों को चैक किया गया, जिनमें से 363 टु-व्हीलर, 380 फोर-व्हीलर, 314 लाईट व्हीकल, 256 हैवी व्हीकलों को चैक किया गया तथा जिनमे 15 वाहनों के मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत चालान कियें गयें और व इसके अलावा कोविड-19 के तहत मास्क का प्रयोग ना करनें वालें 09 लोगो का चालान कियें गयें । तथा इसके साथ ही ड्रंकन ड्राईविंग का नाका लगाकर 03 लोगो का चालान किये गये  । और नाईट चैकिग के दौरान एक व्यकित को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया ।

इस नाईट डोमिनेशन नाईट चैकिंग अभियान के तहत रात भर में पुलिस आयुक्त पचंकूला श्री सौरभ सिह भा0पु0से0 अन्य पुलिस अधिकारी भी  चैंकिग के दौरान रहे मौजूद ।