सद्भावना दिवस पर पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन ने आयोजित करवाया रक्तदान शिविर,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने किया शुभारंभ
- पंचकूला के सेक्टर 15 बिश्नोई भवन में 125 लोगो ने किया रक्तदान
- कुमारी सैलजा ने पूर्व पीएम स्व0 राजीव गांधी को किया याद,कहा आधुनिक भारत के निर्माता थे राजीव गांधी
- पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा,रक्तदान महादान है-पूर्व पीएम की याद में पंचकूला के युवाओ व महिलाओं के साथ बुजुर्गों ने भी किया रक्तदान
पंचकूला 20 अगस्त:
पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी की 77 वी जयंती,सद्भावना दिवस पर हरियाणा सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्रमोहन द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन बिश्नोई भवन सेक्टर 15 पंचकूला में किया गया जिसमें कुल 125 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने किया और बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत करके रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया।कुमारी सैलजा ने पूर्व पीएम स्व0 राजीव गांधी को याद करते हुए कहा कि राजीव जी आधुनिक भारत के निर्माता थे।पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा कि रक्तदान महादान है और पूर्व पीएम की याद में पंचकूला के युवाओ व महिलाओं के साथ बुजुर्गों ने भी रक्तदान किया।रक्तदाताओं को रिफ्रेशमेंट के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।ब्लड डोनेशन केम्प पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने लगाया।
कुमारी सैलजा ने कहा कि भारत रत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी आधुनिक सोच के प्रणेता और कम्प्यूटर क्रांति के जनक थे, जिनका सपना देश के प्रत्येक व्यक्ति को खुशहाल करने के साथ साथ देश को तकनीकी और कम्प्यूटर तकनीक के तौर पर आत्मनिर्भर बनाना था।युवाओं के प्रेरणास्त्रोत राजीव गांधी के बलिदान का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसी महान विभूतियां देश में लम्बे अन्तराल के बाद पैदा होती हैं, जिन्होंने देश के प्रति अपना जीवन समर्पित कर दिया हो।उन्होंने रक्तदान करने वालों को बधाई देते हुए कहा कि यही मानवता की सच्ची सेवा है।राजीव गांधी 40 साल की उम्र में बनने वाले देश के सबसे कम उम्र के प्रधान मंत्री थे। आधुनिक सोच और निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता ने ही उन्हें एक युगदृष्टा प्रधानमंत्री बना दिया । उन्होंने कहा कि युवा शक्ति के प्ररेणापूंज और सूचना प्रौद्योगिकी का जनक राजीव गांधी के जन्मदिन पर विशेष कर युवाओं को उनके जीवन से प्ररेणा लेने की जरूरत है।राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था और उन्हें अपरिहार्य परिस्थितियों में प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने का मौका मिला और उन्होंने अपनी प्रतिभा ,दक्षता और देश भक्ति के कारण देश को 21 वीं सदी में ले जाने का जो काम किया वह इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है।देश में कम्प्यूटर युग और टेलीफोन क्रान्ति का प्रसार और संचार राजीव गांधी की ही देन है। राजीव गांधी का मानना था कि देश की प्रगति संचार क्रान्ति के माध्यम से ही सम्भव हो सकती है, जिसके कारण आज संसार के देश एक दूसरे के नजदीक आ गये हैं। आज विश्व में डीजिटल क्रान्ति का सूत्रपात हुआ है वह सब उन्ही की ही देन है।युवाओं के हृदय सम्राट राजीव गांधी ने ही युवाओं की लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ही, युवाओं के लिए मतदान की आयु 21 वर्ष से कम करके18 वर्ष की गई ताकि देश के नवनिर्माण में युवाओं की सहभागिता को और अधिक बढ़ावा दिया जा सके।
पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन ने कहा कि राजीव गांधी पंचायती राज संस्थाओं को अधिक अधिकार देने के पक्षधर थे और उनके सपनों को साकार करने के लिए और पंचायती राज संस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए ही लोकसभा में यह बिल तत्कालीन ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी भजनलाल द्वारा लोक सभा में पेश किया गया था।आज का दिन सद्भावना दिवस के रूप में मनाने का उद्देश्य भी यही है कि राजीव गांधी ने देश की एकता और अखंडता तथा सद्भावना बनाए रखने के लिए ही देश के लिए जो बलिदान दिया उसको चरितार्थ किया जा सके।उन्होंने कहा कि आज भाजपा अपने तुच्छ राजनैतिक उद्देश्यों कि पूर्ति के लिए देश में आपसी वैमनस्य और भेदभाव पैदा करने का प्रयास कर रही है। देश में युवाओं को रोजगार देने की अपेक्षा उन्हें बरगलाया जा रहा है। देश में बेरोजगारी ने पिछले 45 साल का रिकॉर्ड तोड दिया है। महंगाई डायन ने सभी रिकॉर्ड तोड दिए हैं। विपक्षी पार्टियों के नेताओं की आवाज दबाने के लिए उनकी जासूसी की जा रही है। प्रेस की आजादी पर अंकुश लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।आज सबको एक जूट होकर किसानों की आवाज दबाने वाली , महंगाई की जनक, गरीबों के अधिकारों पर कुठाराघात करने वाली असंवेदनशील सरकार को बदलने के लिए महात्मा गांधी के रास्ते पर चल कर देश को बचाने की जिम्मेदारी सब लोगों की है।उन्होंने रक्तदान करने वाले महानुभावों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्त से लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। इससे बड़ा कोई दान नहीं है। यह कन्या दान के समान है। यह रक्तदान किसी भेदभाव के समाज में एकता का संदेश देता है।उन्होंने कहा कि दूसरे युवाओं को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें , क्योंकि रक्त के प्रतिदान की कभी भी पैसों से तुलना नहीं की जा सकती है।
इस दौरान चन्द्रमोहन पूर्व उपमुख्यमंत्री हरीयाणा सरकार,विधायक कालका प्रदीप चौधरी,नारायणगढ़ विधायक शैली चौधरी,राम किशन पूर्व विधायक व राजनीतिक सचिव कुमारी सेलजा,प्रताप चौधरी ऐ आई सी सी मेंबर, सुधा भरद्वाज प्रधान हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस,विजय बंसल पूर्व चेयरमैन,शशी शर्मा वरिष्ठ कांग्रेस नेता,पूर्व मेयर उपिन्दर कोर आहलुवालीया, रविन्द्र रावल पूर्व प्रधान नगर परिषद पंचकूला,निले सैनी कोर्डिनेटर,बाल मुकुंद शर्मा प्रवक्ता,वरिष्ठ कांग्रेस नेता रधीपं राणा, मनवीर कोर गिल पूर्व प्रधान नगर परिषद पंचकूला,मुकेश मल्होत्रा, कुलदीप चितकारा,धनेंद्र आहलुवालीया,राकेश पपी छाबड़ा,हेमन्त किगंर,विजय धीर,पार्षद सलीम डबकोरी,पार्षद संदीप सोही,पार्षद अकक्षदीप,पार्षद पंकज,पार्षद गुरमेल कौर,अनूप सिंह ,ऐस के नयर, पूर्व पार्षद दलवीर बालमीकी,पूर्व पार्षद जलमेघा दहीया,आर के वैध पूर्व पार्षद कालका,पूर्व पार्षद कमलेश लोहाट,पूर्व पार्षद पवन मितल,डाक्टर राम प्रशाद,सुषमा खन्ना,प्रियंका हुड्डा,एडवोकेट नवीन बंसल ,कुलदीप गर्ग,इंद्र सिंह वडेच,योगेन्द्र क्वात्रा,दीपांशु बंसल राष्ट्रीय कन्वीनर NSUI आरटीआई सेल,राहुल गर्ग,जिसी पुडींर,बहादुर राणा,अभिषेक सैनी,रंदीप सिंह,कबीर नंदा,करतार सिंह अलावादी,अनील शर्मा,बलजीत सिंह, कुलवतं गिल,यंकि कालिया,डाक्टर वाई के मुगां,देवेंद्र शर्मा काला मेंबर बि डी सी,पवन बिटु, राजीव भुक्कल,सुनील सरोहा,ओम सिंह, जगदीश गोतम, संतोष सैनी,हरदीप सिंह, दीपक मिश्रा, विद्यानंद, श्याम बाबू, विजय मास्टर,मोहन लाल सैनी,ईधर सिंह बडेच,गुरधयान रैली,बरखा राम सैनी,डंड राउ,बलजीत सिंह,अजमेर सिंह,गियान चदं,गुरजटं रैली,एल आर बिश्नोई,विक्रम बिश्नोई,अंकुर बिश्नोई,राहुल खडगमगोली पुराना पचकुलां,राज कुमार सैनी पूर्व सरपंच,क्रिशन कुमार,राकेश गर्ग,अतुल मितल,प्रदीप बिश्नोई,मेजर , मेजर सिंह,ऐडवोकेट मुकेश सोडी,रेणु अग्निहोत्री कालका,ध्रुव सुद,संदीप जलोली,गिता काँगड़ा,अनवर हुसैन,रजवाण जालु,विकास भट्ट,निहाल,परीक्षत जलोली,निला सरपंच सुल्तानपुर,दिनेश साहनी,ओम सिंह,विकास भट्ट,मुदिता शर्मा,मास्टर योगेन्द्र पुडरीं, मनप्रीत कुमार,गुरुध्यान गोयल,निहाल लुबाना,भिषम फुरसानी,हैपी, अभिनव गुप्ता,विजिट कटारिया,प्रदीप कलतगडीया,मोहित बिश्नोई,भीम यादव,बिटु रैली,छिदां रैली,सोनी रैली,हरविंदर रैली,मतलुब खान,अनील कुमार ( शिटुं) विमल कुमार,गुरदीप,नितन शर्मा,क्रिशन भारद्वाज,निखिल,संदीप कुमार,पंकज,आशीष समेत अन्य मौजूद रहे।