Saturday, January 18

पंचकूला पुलिस नें घी चोरी करनें वालें दो को किया गिरफ्तार

                                           पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना चण्डीमन्दिर की टीम नें बरवाला से करियाना स्टोर से देस्सी घी चोरी करनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान राजकुमार उर्फ राजू उर्फ बोढी पुत्र महेन्द्रापाल उर्फ पाली वासी दुर्गा कालौनी बरवाला जिला पंचकूला तथा मीर हसन पुत्र मेहन्दी हसन वासी कस्बा विसारत गंज जिला बरैली उतर प्रदेश हाल बरवाला पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता वेद प्रकाश वासी बरवाला जिला पंचंकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी एक करियाना होलसेल की दुकान बरवाला में स्थित है जो कि दिनाक 14 अगस्त 2021 को दोपहर लगभग 1.30 पीएम पर करियाना स्टोर के अन्दर रखी 3 पेटिया घी मार्का गगन उपरोक्त नाम के व्यकित नें चोरी कर लियें है जो पेटियो के अन्दर ½, ½ किलो के 40 पाऊच है । जिस बारें पुलिस चौकी बरवाला में प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 454, 380 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी कार्यवाई करते हुए चोरी करनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया ।

–चोरी कियें गयें घी के टीन को बरामद कर लिया गया ।

–गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पंचकूला पंचकूला नें घर में घुसकर लडाई-झगडा करनें के मामलें में दो आरोपियो को किया गिरफ्तार ।

                                           पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें लडाई –झगडा के मामले में दो आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान मौहम्मज रफीक पुत्र हकीमदीन तथा अशलम पुत्र आमिर मौहम्द वासी रायपुर पिन्जौर के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता जयदेव वासी गाँव रायपुर थाना पिन्जौर पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि गाँव सडक पर खल फीड व दुध की डायरी के दुकान है जो उसकी दुकान से गाँव के व्यकित भी नगद व उधार चीज लें जातें है इसी प्रकार गाँव का रफीक पुत्र हकीमदीन भी दुकान से नगर व उधार सामान ले जाता था जो करीब एक साल पहलें मेरे खल फीड वगैरा का उधार करीब 19735 रुपये का लेकर गया था । जो पैसें ना देनं बारें दिनाँक 12.08.2021 को समय करीब 6.30 PM पर अपने जानकार दिलशाद वासी रायपुर के मोबाईल पर फोन करके पैसें देनें बारें कहा तो वह आगे से गाली गलौच करनें लगा कहता है कि एक दो दिन में ही तेरा काम कर दुँगा व कहा कि मैनें तेरा पैसा कोई नही देना है जो दिनाक 13.08.2021 को रफीक का पिता घर में घुसा और उसके पीछे रफीक, अली मोहम्मद उर्फ मंदी व अन्य साथियो के साथ हाथों में डंडे, लेकर घर में घुस कर मेरे साथ गाली गलौच मारपीट करने लग गया और मेरे बेटे को भी सिर व बाजू पर डंडे व लोहे के खोंचे मारे और मारते मारते मेरी जेब से 1,52,000 रुपये और मेरे बेटे उज्जवल के गले में पहनी हुई सोने की चैन छीन ली और उसके बाद मेरी और मेरे बेटे की पुरी तसल्ली करके और जाते समय पुरे परिवार को जान से मारने वा गांव छोडने की धमकी देकर चले गए । जिस बारें पुलिस थाना मे सूचना प्राप्त होनें पर धारा 148,149,323,325,452,506,379-B IPC के तहत पुलिस थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश करते हुए कल दिनाक 18 अगस्त 2021 को उपरोक्त मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें बैट्ररी सैल चोरी करनें के मामलें दो आरोपियो को लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।

                                           पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के इन्चार्ज निरिक्षक मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें चोरी की वारदातो पर रोकथाम करते हुए बैट्ररिया चोरी करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान अलिशान पुत्र उमरदीन वासी गाँव गोगवान जिला शामली उतर प्रदेश तथा राशिद उर्फ खुडू पुत्र अलिशेर वासी बिल अकरबरपुर सन्हेती के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता गगन दीप पुत्र योगराज वासी ग्रीन पार्क यमुनानगर कि दिंनाक 21/22.10.2020 की रात को गाँव खगेशरा के पास साईट का अलार्म कम्पनी का लगा हुआ है जो देखरेख के लिए लगायें गये अशोक कुमार अपनी साईट पर जाकर देखा तो वहा पर जहा से कुछ सदिग्ध कार वहा से जाती हुई नजर आई । तभी साईट टैक्नीशियन ने यह सूचना दी कि खंगेसरा साईट से Amul Raja 600 AH के 24 cell चोरी हो गये । जो कि साईट पर जाकर देखा को तो बैट्ररी सैल होनें पायें गयें । जिस बारें पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में शिकायत दर्ज करवाई गई जिस शिकायत पर धारा 457,380 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगमी तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लातें हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया ।

गिरफ्तार कियें गयें आऱोपियो को पेश अदालत दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

–गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो से चोरी की हुई बैट्ररिया को बरामद कर लिया गया ।

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें हिरोईन के मामलें आरोपी को भेजा जेल ।

                                           पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला इन्चार्ज मोहिन्द्र सिह की टीम नें नशीला पदार्थ हिरोईन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान राकेश कुमार पुत्र कृष्ण सिह वासी गाँव बीड घग्गर जिला पंचकूला , उम्र 28 साल के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए टोल प्लाजा चण्डीमन्दिर कें पास मौजूद थें । जैसें डिटैक्टिव स्टाफ पुलिस की टीम टोल प्लाजा चण्डीमन्दिर की तरफ से लिंक रोड से गस्त करते हुए माजरी चौक पंचकुला की तरफ जा रहे थे र गांव बीड घग्गर (जुलमगढ ) के सामने पहुचे तो गांव बीड घग्गर की तरफ से एक नौजवान लडका जिसने आसमानी रगं की कैफरी व सफेद रग की कमीज पहनी हुई थी आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर तेज गति सें भागनें लगा । जिसको संदिग्ध व्यक्ति जानकर कि कुछ नाजायज असला हो सकता है जो कुछ दुरी पर जाकर दौडकर काबू करके नाम पता पुछा जिसनें अपना नाम राकेश कुमार उपरोक्त बतलाया तभी उसनें अपनी जेब से कुछ निकालकर फेंकने की कोशिश की । जिसको काबू करके उसके पास एक ट्रासंपरेन्ट मोमी बरामद की गई । जिसके अन्दर एक डलीनुमा भुरे रंग पदार्थ पाया गया । जिसको सूघनें व अनुभव के आधार पर नशीला पदार्थ हिरोईन बरामद किया गया । जिसका इलैक्ट्रोनिक वजन करनें पर 4.58 ग्राम हुआ । जो आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । आरोपी को गिरप्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

–आरोपी के पास सें हिरोईन 4.58 ग्राम बरामद किया ।

–आरोपी राकेश कुमार गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।