Saturday, January 18

पंचकूला , 19 अगस्त:

हरियाणा शिक्षा निदेशालय के दिशा निर्देश पर पंचकूला के सेक्टर 26 स्थित राजकीय आदर्श संस्कृति माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रही पांच दिवसीय राज्य स्तरीय पीजीटी फाइन आर्ट्स कार्यशाला के तीसरे दिन 37 मॉडल विद्यालयों के अध्यापक अध्यापिकाओं ने आज भी विभिन्न नई कलाएं सीखी।

राजकीय आदर्श संस्कृति माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 26 के डॉ अमित सिंह, पीजीटी फाइन आर्ट्स,श्रीमती दीपा टीजीटी ड्राइंग ने बताया कि तीसरे दिन डॉ रवींद्र शर्मा, सेवानिवृत्त फाइन आर्ट कॉलेज चंडीगढ़ ने फ्री हैंड ड्राइंग जिसमें आयल पेस्टल व सॉफ्ट पेस्टल की नई तकनीक सिखाई गई। डॉ रविंदर शर्मा ने अपने अनुभवों को सांझा करते हुए सभी अध्यापकों को बताया कि कला सीखने वाले विद्यार्थी के साथ कला अध्यापक की भो साधना होती है कि वो अपने ज्ञान देने के साथ साथ उसकी राजद कला को उकेरने में सहायक हो सके।
बठिंडा से फ्रीलांसर आर्टिस्ट गुरप्रीत जी ने पोर्ट्रेट आर्ट व लाइव स्केचिंग का प्रशिक्षण दिया।

वहीं दूसरे दिन सभी प्रतिभागियों ने कला की कुछ ओर नई बारीकियां सीखी।

ग्राफिक्स विभाग कुरुक्षेत्र के प्रोफेसर राकेश बानी ने सभी प्रतिभागियों को वुडेन कार्विंग करके दिखाई व बताया कि लकड़ी की नक्काशी की कला को इन अध्यापकों द्वारा विद्यालय स्तर तक पहुंचाने से भविष्य में कई बच्चे स्व रोज़गार करने में भी सक्षम हो पाएंगे।

वहीं केंद्रीय विश्वविद्यालय , कांगड़ा , हिमाचल प्रदेश से आए डॉ वेद प्रकाश पालीवाल ने सभी प्रतिभागियों को ऐक्रेलिक पेंटिंग,सॉफ्ट पोस्टल पेंटिंग, स्केचिंग ऑफ ह्यूमन फिगर के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा इन सभी क्लायों का प्रशिक्षण भी दिया।

प्रोग्राम अधिकारी पूनम अहलावत , सेक्टर 26 विद्यालय की प्रधानाचार्य संजू शर्मा , नीलम शर्मा , वाईस प्रिंसीपल ने डॉ रविंदर कुमार ,फ्रीलांसर आर्टिस्ट गुरप्रीत,
प्रोफेसर राकेश बानी व डॉ वेद प्रकाश पालीवाल स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

राजकीय आदर्श संस्कृति माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 26 के सुशील पराशर, पीजीटी, संस्कृत व संगीता बेनीवाल, टीजीटी संस्कृत द्वारा कार्यशाला को सफल बनाने में अपना भरपूर योगदान दे रहे है।