Saturday, January 18

पवित्रा एकादशी 18 अगस्त दिन बुधवार को मनाई जाएगी. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन व्रत रखने वाले के जीवन के सभी संकट दूर होते हैं और बैकुंठ धाम की प्राप्ति होती है. पवित्रा एकादशी का महत्व: माना जाता है दान-पुण्य करने से और कठोर तपस्या करने से जो फल मिलता है, उतना फल पवित्रा एकादशी का व्रत करने से मिलता है.

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः श्रावण़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः एकादशी रात्रि 01.06 तक है। 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः मूल रात्रि 12.07तक हैं, 

योगः विष्कुम्भक रात्रि काल 09.09 तक, 

करणःवणिज, 

सूर्य राशिः सिंह,  चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः05.56,  सूर्यास्तः06.54 बजे।

नोटः आज पवित्रा एकादशी व्रत है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुध