शिवपाल यादव ने स्वतंत्रा दिवस परजसंवतनगर जिला कोआपरेटिव बैंक में तिरंगा फहराया। उसके बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधाते हुए कहा कि जब से यह पार्टी सत्तर पार्टी आई है, तब से जनता परेशान है। लगातार हमंगाई बढ़ रही है और पेट्रोल, डीजल और बिजली के दाम बढ़ते जा रहे है, सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। प्रसपा अध्यक्ष ने कहा कि इन पांच सालों में किसको फायदा हुआ, केवल दो ही पूंजीपतियों को बहुता फायदा हुआ अब बहुत से लोगों को भिखारी बनाया गया है जबकि रोजगार देना चाहिए था। उन्होंने आरोप लगाया पिछले 5 साल में भाजपा ने प्रदेश को सबसे पीछे 25वें स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया और बिहार का इसके बाद नम्बर आता है।
लखनऊ(ब्यूरो):
75वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रदर्शनी मैदान स्थित शहीद स्मारक पर प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। यहां उन्होंने कहा कि आज हम सबने संकल्प लिया है, जो शहीदों के अरमान थे उन सबके सपनों को पूरा करना है। कार्यक्रम में सुनील यादव, सत्यभान यादव, सुशांत वर्मा, केके यादव, बृजेंद्र यादव, धीरेंद्र यादव, इदरीश अंसारी, अनवार हुसैन, पं.रतन चौधरी, देवेश पचौरी, रामनाथ यादव आदि रहे।
उन्होंने कहा कि मुसलमानों पर जहां शक हो वहां देश के लिए हानि है. आजादी की लड़ाई हो या कोई और अन्य परिस्थितियां मुसलमान हमेशा देशभक्त रहा है उनकी देशभक्ति पर शंका नहीं करनी चाहिए. यह उनका सुझाव है. अलीगढ़ शहरों के नाम बदलने को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि इस सरकार ने कोई नया काम नहीं किया है जो भी निर्णय लिए गए हैं ना वह देश हित में है ना जनता के हित में है. इसीलिए हर तरह से प्रदेश और देश काफी पिछड़ चुका है. क्योंकि देश और प्रदेश की सरकार असफल है. इस दौरान संडीला बॉर्डर से लेकर हरदोई तक उनका कई जगह भव्य स्वागत हुआ.
जसवंतनगर। प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को लोहिया संदेश यात्रा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है। कहीं कोई विकास नजर नहीं आ रहा है न तो नौकरियां मिलीं और ना ही रोजगार दिया गया। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है। पुलिस नाजायज वसूली कर रही है। लुधपुरा मोहल्ले से शुरू हुई लोहिया संदेश यात्रा में शामिल कार्यकर्ता मोटरसाइकिल से गांव गांव जाकर जन समस्याएं नोट करेंगे। इस दौरान प्रो.बृजेश यादव, महावीर सिंह यादव, अनुज मोंटी यादव, अजेंद्र सिंह गौर, राहुल गुप्ता, सुरेंद्र सिंह यादव, खन्ना यादव आदि रहे।