पंचकुला संवाददाता :
आशियाना पंचकूला के बच्चों ने योग ,नृत्य, गायन सभी विधाओं के साथ भारत के 75 में स्वतंत्रता दिवस के समारोह को आयोजित किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि एस नारायणन , मेम्बर सेक्रेटरी हरियाणा स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ,बच्चों को योगा की ट्रेनिंग दी अमूधा नारायणन , अतिथियों में शामिल रहे कुसुम सहगल प्रेसिडेंट इनरव्हील क्लब पंचकूला व डॉक्टर अविक्षित, रयात बाहरा यूनिवर्सिटी से व डॉक्टर वाई एम अग्रवाल।
आशियाना के बच्चों के साथ साथ परिवर्तन वेलफेयर एसोसिएशन से के संस्थापक रेणुका शर्मा व सदस्यगण मौजूद रहे , आशियाना संस्थान के प्रेसिडेंट विभा मदान व सेक्रेटरी सीमा ने कहा कि हम हैं इन बच्चों के माता-पिता हैं इनके सर्वांगीण विकास को वचनबद्ध हैं, परिवर्तन द्वारा बच्चों की हौसला अफजाई के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं