क्राईम ब्रांच पंचकूला नें 1.100 ग्रांम किलो गान्जा सहित महिला आरोपी को किया काबू ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला के इन्चार्ज निरिक्षक कर्मबीर सिह उसकी टीम नें दिनाक 15.08.2021 को नशीला पदार्थ गान्जा के मामलें में महिला आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान मीना पत्नी सतगुर वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ हाल टिपरा कालका के रुप में हुई । प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 15.08.2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला की टीम 15 अगस्त 2021 के सम्बन्ध में गस्त पडताल करते हुए मल्ला रोड पिन्जौर से रामबाग कालका पुलिया के पास मौजूद थें । तभी समय करीब 7.00 पी.एम पर सामनें से आती एक महिला आती हुई दिखाई दी । जो पुलिस की टीम को देखकर वापिस तेज कदमों से चलनें लगी । जिस महिला पुलिस की मदद से काबू किया गया । महिला आरोपी को काबू करके पुछताछ की गई जिसनें अपना नाम पता उपरोक्त बताया । तभी पुछताछ करते हुए उस महिल नें अपनें हाथो मे लिये पौलीथीन को फैकनें की कोशिश की । जिस पोलिथीन को काबू करके खोलकर चैक किया तो उसके अन्दर सुखा पत्ती नुमा बीज पदार्थ मिला जिसको सुंघने से वा अनुभव के आधार पर मादक पदार्थ गांजा मालुम हुआ । जिसको इलैक्ट्रोनिक वजन 1 किलो 100 ग्राम हुआ । जिसको कब्जा पुलिस में लेकर महिला आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत पुलिस थाना कालका में मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाई करते हुए महिला आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पंचकूला पुलिस नें अवैध शराब सहित आरोपी को किया काबू ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रंबधक थाना सैक्टर 07 पंचकूला निरिक्षक महावीर सिह के द्वारा अपनें अधीन क्षेत्र में पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थान पर जुआ, अवैध शराब की बिक्री करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है । जिसके तहत कल दिनाक 15 अगस्त को अवैध शराब के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान अभिषेक उर्फ पण्डित पुत्र राजेश कुमार वासी खडक मन्गौली पंचकूला के रुप में हुई । जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना सैक्टर 07 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए थाना क्षेत्र में मोजूद थी । जो मुखबर खास नें सूचना दी कि उपरोक्त नाम का व्यकित अवैध शराब का धन्धे का काम करता है । जो पुलिस नें सूचना पाकर उपरोक्त आरोपी को मौका पर जाकर आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी के पास से अवैध 38 क्वार्टर शराब के बरामद कियें गये । औऱ आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 07 में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया ।
पंचकूला पुलिस नें सट्टा खाईवाला के मामलें में आरोपी को किया काबू ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला पुलिस अपराधो की रोकथाम हेतु जिला पंचकूला में अवैध शराब बिक्री व अवैध रुप सें जुआ खिलनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है । जिसके तहत कडी कार्यवाई करते हुए विनोद खुराना पुत्र मुलखराज राज खुराना वासी सैक्टर 15 पंचकूला के रुप में मे हुई जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी सैक्टर 15 पंचकुला की टीम गस्त पडताल करते हुए गाँव बुढनपुर में मौजूद थी । तभी मुखबर खास नें सूचना दी कि विनोद खुराना पुत्र मुल्ख राज खुराना वासी सैक्टर-15 पंचकुला मोहन स्वीटस के पास साथ लगती गली के अन्दर घुम घुम कर सट्टा खाईवाल कर रहा है औऱ कह रहा है कि मेरे पास आओ एक नम्बर से 100 नम्बर तक किसी भी नम्बर पर सट्टा लगाओ और अपनी किस्मत आजमाओ यदि लगाया हुआ नम्बर आ गया तो एक रुपये के बदले कमीशन काटकर 80 रुपये मिलेगें । अगर लगाया हुआ नम्बर नही आता तो लगाई गई रकम हजम कर ली जायेगी । जिस पर सूचना पाकर पुलिस चौकी सैक्टर 15 पंचकूला की टीम ने मौका पर जाकर उपरोक्त आरोपी को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खिलानें के नाम पर अपराध को अन्जाम देनें पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 14 पंचकूला में धारा जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोप को जुआ राशि 4550/- रुपये बरामद करके आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई
क्राईम ब्रांच पंचकूला को बड़ी कामयाबी, लूट की वारदात अंजाम दे चुके 4 बदमाश गिरफ्तार :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार व उसकी टीम नें दिनाक 26.07.2021 को चाकू मारकर लूट की वारदात को अन्जाम देनें वालें चार आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान संजय उर्फ टुटा पुत्र राम सुमेर वासी आशियाना सैक्टर 20 पंचकूला , अरविन्द पुत्र शन्कर वासी आसियाना सैक्टर 20 पंचकूला , आशिश उर्फ ठेरी तथा अकुंश उर्फ धारी के रुप में हुई । प्राप्त जानकारी के अनुसार पप्पु पुत्र महावीर वासी गाँव शेरपुर जिला ऊनाव हाल वासी कुण्डी सैक्टर 20 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है और उसके लडकें दिनाक 26.07.2021 को खाना खा कर घर से कुछ दुरी पर गया था । जो दो लडके मोटरसाईकिल पर सवार होकर आयें औऱ शिकायतकर्ता के लडकें को चाकू मार कर मोबाईल मार्का विवो कम्पनी सिम सहित को छिनकर भाग गयें । जो शिकायतकर्ता के बेटे को इलाज हेतु सैक्टर 06 पंचकूला में भर्ती करवाया गया और उपरोक्त वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला में धारा 392/201/394 भा0द0स0 और आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । और मामलें की आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई । औऱ मामलें में वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी आशिष उर्फ ठेरी को दिनाक 12 अगस्कत को गिरफ्तार करके पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया । और मामलें में अन्य सलिप्त आरोपी संजय उर्फ टुटा और, अरविन्द पुत्र शन्कर को अगले 13 अगस्त को गिरफ्तार करके पेश अदालत तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया । औऱ मामलें सलिप्त आरोपी अकुंश उर्फ धारी को दिनाक 15.08.2021 को गिरफ्तार करके पेश अदालत एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया । और मामलें में रिमाण्ड के दौरान प्रयोग की गई मोटरसाईकिल व छिना हुआ मोबाईल बरामद कर लिया गया । और आरोपियो को कल जिला अदालत में पेश करके आगामी कार्यवाई अमल में लाई जायेगी ।