पंचांग 16 अगस्त 2021
अगर किसी तिथि की अवधि 24 घंटे से कम है और वह सूर्याेदय के बाद आरंभ हुई और अगले सूर्याेदय के पहले ही खत्म हो गई तो यह तिथि क्षय कहलाता है। कृष्ण पक्ष की दूज व शुक्ल पक्ष की नवमी का क्षय है। आज नवमी तिथि का क्षय है।
भाद्रपद संक्रांति, में सूर्य सिंह राशि में 17 अगस्त 2021 को प्रवेश करेंगे। भाद्रपद संक्रान्ति मंगलवार को सांय 19:10 मिनट पर आरंभ होगी. 45 मुहूर्ति इस संक्रान्ति का पुण्य काल दोपहर 12:46 के बाद से आरंभ होगा।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः श्रावण़,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः अष्टमी प्रातः 07.46 तक है।
वारः सोमवार,
नक्षत्रः अनुराधा रात्रि 03.02 तक हैं,
योगः ऐन्द्र रात्रि काल 02.56 तक,
करणः बव,
सूर्य राशिः सिंह, चंद्र राशिः वृश्चिक,
राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,
सूर्योदयः05.55, सूर्यास्तः06.56 बजे।
नोटः आज भाद्रपद संक्रांति है।
नोटः नवमी तिथि का क्षय है।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।