Saturday, January 18

लाल किले के प्राचीर से आज 8 वीं बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया। लाल किले से संबोधन में प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर कहा कि ऐसे भारत का निर्माण हो जहां सुविधाओं का स्तर गांव और शहर को बांटने वाला न हो। एक ऐसे भारत का निर्माण जहां नागरिकों के जीवन में सरकार बेवजह दखल न दे। प्रधानमंत्री ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और अब सबका प्रयास हमारे हर लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से लगातार आठवीं बार देश को संबोधित किया। सरकार ने 75वीं वर्षगांठ को सरकार ने अमृत महोत्सव का नाम दिया है। अपने आठवें संबोधन में पीएम मोदी ने सुभाषचंद्र बोस से लेकर झांसी की रानी लक्ष्मीबाई तक के सभी वीर शहीदों को नमन किया। पीएम मोदी पीएम मोदी और लाल बहादुर शास्त्री का भी जिक्र किया और कहा कि देश इन सभी महापुरुषों का कर्जदार है और हमेशा रहेगा। इस दौरान पीएम मोदी ने एक बार फिर से कोरोना वैक्सीन के लिए दूसरे देशों पर निर्भर न रहने को उपलब्धि बताया। जानें, पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें-

नेहरू को याद किया, कहा- देश महापुरुषों का कर्जदार

 प्रधानमंत्री मोदी बड़े मौकों पर अक्सर पहले गृह मंत्री सरदार पटेल को याद करते रहते हैं, लेकिन इस बार स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए उन्होंने महात्मा गांधी, सरदार पटेल, भगत सिंह के साथ-साथ पंडित नेहरू को भी याद किया। उन्होंने कहा, ‘आजादी को जनआंदोलन बनाने वाले पूज्य बापू हों या सब कुछ न्योछावर करने वाले नेताजी सुभाषचंद्र बोस। भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, बिस्मिल और अश्फाक उल्लाह खान हों, रानी लक्ष्मीबाई हों या असम में मातंगिनी हाजरा का पराक्रम हो, देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरूजी हों, देश को एकजुट करने वाले सरदार पटेल हों, भारत की दिशा और रास्ता तय करने वाले बाबा आंबेडकर हों, देश आज हर व्यक्तित्व को याद कर रहा है। देश सभी महापुरुषों का कर्जदार है।’

एथलीट्स के लिए पहली बार लाल किले की प्राचीर से तालियां

 प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज इस आयोजन में ओलंपिक में भारत का नाम रोशन करने वाले हमारे एथलीट्स हमारे बीच में हैं। कुछ यहां हैं, कुछ सामने बैठे हैं। मैं आज देशवासियों से कहता हूं कि हमारे खिलाड़ियों के सम्मान में कुछ पल तालियां बजाकर उनका सम्मान करें। भारत को गौरव दिलाने वाले युवाओं का सम्मान करें। करोड़ों देशवासी आज तालियों की गड़गड़ाहट के साथ युवाओं का सम्मान कर रहे हैं। एथलीट्स ने विशेष तौर पर युवाओं को प्रेरित करने का काम किया है।’

बंटवारे का दर्द पिछली शताब्दी की सबसे बड़ी त्रासदी

प्रधानमंत्री ने विभाजन की त्रासदी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘बंटवारे का दर्द आज भी हिंदुस्तान के सीने को छलनी करता है। यह पिछली शताब्दी की सबसे बड़ी त्रासदी में से एक है। आजादी के बाद इन लोगों को बहुत ही जल्द भुला दिया गया। कल ही भारत ने एक भावुक निर्णय लिया कि अब से हर वर्ष 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में याद किया जाएगा। जो लोग विभाजन के दौरान अमानवीय व्यवहार से गुजरे, जिन्होंने अत्याचार सहे, जिन्हें सम्मान के साथ अंतिम संस्कार भी नसीब नहीं हुआ, उन लोगों का हमारी स्मृतियों में जीवित रहना जरूरी है।’

जम्मू-कश्मीर में चुनाव की तैयारी

2019 में सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी कर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बना दिया था। इस बारे में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जम्मू हो या कश्मीर, विकास का संतुलन अब जमीन पर दिख रहा है। जम्मू कश्मीर में डी-लिमिटेशन कमीशन का गठन हो चुका है और भविष्य में विधानसभा चुनावों के लिए भी तैयारी चल रही है। लद्दाख में नई सिंधु सेंट्रल यूनिवर्सिटी बन रही है। लद्दाख आधुनिक बुनियादी संरचना का निर्माण होते हुए देख रहा है।’

किसानों, महिलाओं के लिए एलान, 100 लाख करोड़ की नई योजना

किसानों के लिए नया नारा: प्रधानमंत्री ने कहा, ‘छोटे किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड, डेढ़ गुना एमएसपी, किसान उत्पादक संगठन जैसे प्रयास किसानों की ताकत बढ़ाएंगे। आने वाले समय में ब्लॉक लेवल तक वेयरहाउस की सुविधा देने का फैसला किया जाएगा। हर छोटे किसान के खर्च को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है। डेढ़ लाख करोड़ रुपए सीधे खातों में पहुंचाए गए हैं। हमारा लक्ष्य है- छोटा किसान बने देश की शान।’

बेटियां और महिलाएं: मोदी ने कहा कि गांव में सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी हमारी 8 करोड़ से अधिक बहनें एक से बढ़कर एक उत्पाद बनाती हैं। इनके उत्पादों को देश और विदेश में बड़ा बाजार मिले, इसके लिए अब सरकार ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म तैयार करेगी। देश के सभी सैनिक स्कूलों को बेटियों के लिए खोल दिया जाएगा। देश के सैनिक स्कूलों में अब बेटियां भी पढ़ेंगी। 

युवा: प्रधानमंत्री ने कहा, ‘100 लाख करोड़ रुपए की गति शक्ति योजना युवाओं के लिए रोजगार के अवसर लाने वाली है। यह देश की बुनियादी संरचना की नई नींव रखेगी। इससे यात्रा करने के समय में कमी आएगी। अमृत काल में गति की शक्ति भारत के कायाकल्प का आधार बनेगी। इसका नेशनल मास्टर प्लान हम आपके सामने लाएंगे।’

75 से 100 वर्ष की देश की यात्रा कैसी रहेगी? 

प्रधानमंत्री ने इस बारे में विस्तार से बताया कि आजादी के 75वें साल से 100वें वर्ष की देश की यात्रा कैसी रहेगी।

  • ऐसे भारत का निर्माण, जहां सुविधाओं का स्तर गांव-शहर को बांटने वाला न हो। 
  • ऐसे भारत का निर्माण, जहां नागरिकों के जीवन में सरकार बेवजह दखल न दे। 
  • ऐसे भारत का निर्माण, जहां दुनिया का हर आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर हो। 
  • शत प्रतिशत गांवों में सड़कें, शत प्रतिशत भारतीयों के बैंक अकाउंट, आयुष्मान कार्ड बनें।
  • हर हकदार व्यक्ति को गैस कनेक्शन, सरकार की बीमा योजना, पेंशन योजना, आवास योजना का फायदा मिले। शत प्रतिशत का मूल बनाकर चलना है। रेहड़ी लगाकर पटरी-फुटपाथ पर सामान बेचने वाले शत-प्रतिशत लोगों को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ा जाएगा। 

गरीबों को पोषण युक्त चावल देने का एलान

 सरकार गरीबों को पोषण युक्त चावल देगी। राशन की दुकान पर मिलने वाला चावल हो, मिड-डे मिल में मिलने वाला चावल हो, हर योजना से मिलने वाला चावल फोर्टिफाइड कर दिया जाएगा। 

भारत  ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर बनेगा

  • भारत को ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर बनाना होगा। 2030 तक भारतीय रेलवे जीरो कार्बन इमिटर बन जाएगी। मिशन सर्कुलर इकोनॉमी पर बल देना होगा। व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी इसका उदाहरण है। नेशनल हाइड्रोजन मिशन शुरू होगा। भारत को ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन का केंद्र बनाना है। 

देश के सामने आने वाली समस्याओं को दूर करना होगा

केंद्र हो या राज्य, सभी दफ्तरों-कर्मचारियों से कहना चाहता हूं कि हर वो नियम जो देश के सामने बाधा बनकर खड़ा है, उसे दूर करना होगा। 

यही समय है, सही समय है का नारा

जब 2047 में आजादी का स्वर्णिम वर्ष होगा, तब जो भी प्रधानमंत्री होंगे, मैं गर्व से कह सकता हूं कि वे उन्हीं सिद्धियों का जिक्र करेंगे, जिनका आज मैं संकल्प के रूप में जिक्र कर रहा हूं। इसकी वजह यह है कि आज की पीढ़ी कैन डू जनरेशन यानी लक्ष्यों को पूरा कर सकने वाली पीढ़ी है।

यही समय है, सही समय है, भारत का अनमोल समय है।