Monday, October 13

नयी दिल्ली(ब्यूरो) :

चंडीगढ़ के राजनैतिकगलियारों से प्राप्त समाचार के अनुसार चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रमुह प्रदीप छाबड़ा ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है।

जब से प्रदीप छबड़ा ने कॉंग्रेस से इस्तीफा दिया है तभी से अटकलें लगाई जा रहीं टीएचएन की प्रदीप छबड़ा किसी दूसरी पार्टी मेन शामिल हो सकते हैं। सूत्रों की मानें तो आज उन्होने अटकलों को विराम लगाते हुए आआपा का झाड़ू थाम लिया है।

छबड़ा ने दिल्ली में आआपा के आलाकमान अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए।