पंचकूला पुलिस नें हरियाणा के ओलंपिक पदक विजेताओं के सम्मान में सेक्टर 5 समारोह के चलतें जारी की ट्रैफिक एडवाईजरी ।
पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हाडा (भा0पु0सें0) नें जानकारी देते हुए बताया कि कल दिनाक 13 अगस्त 2021 को हरियाणा के ओलंपिक पदक विजेताओं के सम्मान में सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मान समारोह के चलतें ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि पचंकूला सेक्टर-5 इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम से लगतें रोड ट्रैफिक सुबह 10.00 बजे से शाम 3.0 बजे तक बाधित रहेगें । पंचकूला पुलिस नें आमजन से अपील करतें हुए कहा कि उपरोक्त स्थान से लगतें रोड पर सुबह 10.00 बजें से 3.00 बजे तक अपनें वाहनों से इन ट्रैफिक रुट का प्रयोग ना करें । और इन मार्गो से जानें वालें वाहन चालक इनके अतिरिक्त अन्य वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करे ।
पंचकूला पुलिस नें राजीव कालौनी में झगडे में पुलिस पर पत्थर करनें के मामलें में तीन महिला सहित आठ आरोपियो को किया काबू
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देतें हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 16 इन्चार्ज उप0नि0 सुशील कुमार के पास फोन के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि राजीव कालौनी में दो पक्षो के बीच पथराव लडाई झगडा हो रहा था । जो सूचना पाकर इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 16 व उसकी टीम सहित नें मौका पर जाकर देखा तो राजीव कालोनी गन्दा नाला के पास पँहुचकर सुमेर उर्फ समैक के घर के पास पँहुचा तो देखा कि सुमेर उर्फ समैक के घर की छत से 5-7 आदमी सुनीता के घर पर रोडे पत्थर बरसा रहे थे औऱ सुनीता के घर की छत के पास जामुन के पेड पर चढकर 2-3 लडके सुमैर उर्फ समैक के घर पर रोडे पत्थर बरसा रहे थे । पुलिस को देखकर दोनो पक्षो ने मिलकर पुलिस पार्टी पर रोडे पत्थर बरसाने शुरु कर दिये । इसी दौरान मौका पर प्रबन्धक थाना सैक्टर 14 पंचकूला निरिक्षक राजीव मिगलानी भी पुलिस फोर्स सहित मौका पर पहुँचें । जो सुमेर उर्फ समैक, विक्की पुत्र पारस व दो तीन अन्य व्यक्ति व जिनमें महिलाए भी शामिल है जो कि पुलिस पार्टी पर पत्थर बाजी करते रहें जिनके पास पास छुरा ,गडासीं, चाकू , राड व डन्डे इत्यादी भी थें । दोनो पक्षो को काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन दोनो पक्षो ने पुलिस पार्टी पर रोडे पत्थर मारने बन्द नही किये । इस दौरान 9 पुलिस कर्मचारियो को भी चोटे आई है । जिस बारें पुलिस पर पथराव करके पुलिस की डयुटी पहुचानें करनें पर उपरोक्त आरोपियो सहित अन्य के खिलाफ धारा 332, 353,186,333 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । इस मामलें में दोनों पक्षो के पाँच आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान प्रथम पक्ष :- 1. सुमेर उर्फ स्मैक पुत्र कशमीर सिह वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला ।2. कुलविन्द्र पुत्र प्रेमचंद वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ ।3. संजय पुत्र जोगीराम वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकला ।4. मितो पत्नी सुभाष वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला ।5. सविता पत्नी राजेश वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला ।6. ऊषा वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला ।दुसरें पक्ष :- 1. साहिल पुत्र राममेहर वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला ।2. विक्की पुत्र पारस वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला
सी.पी एंव डी.सी.पी. पंचकूला नें हरियाणा के ओलंपिक पदक विजेताओं के सम्मान में आयोजित किए जाने वाले समारोह की तैयारियों का लिया जायजा ।
पुलिस आयुक्त पंचकूला सौरभ सिह भा0पु0सें, एंव पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा0पु0सें0 नें आज हरियाणा के ओलंपिक पदक विजेताओं के सम्मान में सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित किए जाने वाले सम्मान समारोह की तैयारियों का जायजा लेते हुए कानून व्यव्स्था को बनाए रखनें के लिए कडें सुरक्षा के पुर्ण रुप सें प्रबन्ध किए गयें है । और इस कार्यक्रम बारें सभी पुलिस कर्मचारियो को उचित दिशा निर्देश दिए गयें है । ताकि इस कार्यक्रम शांतिपूर्वक ढंग से आयोजन किया जा सकें । पुलिस उपायुक्त ने बताया की हरियाणा के ओलंपिक पदक विजेताओं के सम्मान में 13 अगस्त को इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है और यह कार्यक्रम सीमित तौर पर आमत्रिंत किए गयें लोगो (पास सहित) के लिए आयोजित किया जायेगा । और इसके अलावा बिना पास व आमत्रिंत के अन्दर जानें की अनुमति नही है । और इस जोन के आस पास कोई भी व्यकित बिना किसी वजह के घूमना फिरना पुर्ण रुप से वर्जित रहेगा । इसके साथ ही कहा कि इस प्रोग्राम का लाईट टेलिकास्ट ताऊ देवी लाल स्टेडियम सैक्टर 03 पंचकूला में चलेगा । जहा पर आमजन ,खिलाडी व उनके परिजन बिना आमत्रंण (बिना पास) लाईव देख सकतें है ।
पंचकूला पुलिस नें राजीव कालौनी घऱ में घुसकर मोटरसाईकिल व अन्य सामान को तोडकर नुक्शान पहुँचानें के मामलें में सलिप्त आरोपी को किया काबू ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देतें हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 16 इन्चार्ज उप0नि0 सुशील कुमार व उसकी टीम नें घर में घुसकर मोटरसाईकिल व अन्य सामान तोडफोड के मामलें में आरोपी को किया काबू । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान प्रवीण उर्फ गोलू पुत्र महेन्द्र सिह वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई । जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता दीपक पुत्र गोपी चन्द वासी राजीव कालौनी नें पुलिस चौकी सैक्टर 16 में शिकायत दर्ज करवाई कि दीपू @ दीपक और काँछा, गोलू, लक्की और अन्य ने आकर मेरे घर पर वार किया । घर का दरवाजा तोडकर अन्दर घुसकर शिकायतक्रता की बाईक पल्सर को तोड दिया व अन्य घर का सामान तोडाकर नुक्शान पहुँचाया है और इसके अलावा घर में लगें सी0सी0टी0वी0 कैमरें भी तोड दियें । जिस बारें पुलिस चौकी में सूचना प्राप्त करके आरोपियो के खिलाफ धारा 147,149,323,427,452,506 IPC के तहत थाना सैक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । मामले में सलिप्त आरोपी को कल दिनाक 11 अगस्त आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।