विदाई का गम आंसू बनकर छलका सभी की आंखों से
सपना जांगडा चुनी गई मिस फेयरवेल तो हेमंत गोयल चुने गए मिस्टर फेयरवेल
‘तुम्हारी इस दीवानगी पर हम फिदा होते है, ‘हमें आज्ञा दो यारों, हम विदा होते हैं।
सतीश बंसल सिरसा, 12 अगस्त:
चौ.देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा बीएएलएलबी दसवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों को बीएएलएलबी आठवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने विदाई समारोह आयोजित कर सम्मान पूर्वक विदाई दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में दी गई प्रस्तुतियों के आधार पर सपना जांगडा मिस फेयरवेल और हेमंत गोयल मिस्टर फेयरवेल, तमन्ना सिवाच और राहुल चावला स्टार आफ दी डे, अमनदीप कौर मिस टेलेंंटिड और कुलविंदर सिंह रोडी मिस्टर टेलेंटिड चुने गए। एक और सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति के दौरान सभी खुश नजर आए वहीं विदाई का गम सभी की आंखों से आंसू बनकर छलका। सीनियर्स ने चलते चलते कहा- तुम्हारी इस दीवानगी पर हम फिदा होते है, हमें आज्ञा दो यारों, हम विदा होते हैं।
यह विदाई समारोह डबवाली रोड स्थित महाराजा पैलेस में आयोजित किया गया। सबसे पहले बीएएलएलबी आठवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों अंगद धायल, पूजा मोर, तमन्ना , जश्नप्रीत, नवीन गुज्जर, वंदना, कृतिका,हरजीत ने बीए एलएलबी सीनियर्स विद्यार्थियों को जोरदार स्वागत किया। मंच संचालन पूजा मोर, वंदना, मनप्रीत, तमन्ना और जश्नप्रीत ने किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुति दी गई। जिसमें रैंप कैटवॉक, म्यूजिकल चेयर, डांस, गुब्बारे फोड़ना, गायकी आदि प्रस्तुत किए गए। विदाई गीतों की प्रस्तुति ने सभी की आंखें नम कर दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में दी गई प्रस्तुतियों के आधार पर सपना जांगडा मिस फेयरवेल और हेमंत गोयल मिस्टर फे यरवेल, तमन्ना सिवाच और राहुल चावला स्टार आफ दी डे, अमनदीप कौर मिस टेलेंंटिड और कुलविंदर सिंह रोडी मिस्टर टेलेंटिड चुना गया। मिस और मिस्टर को ताज पहनाए गए। सीनियर्स स्नेहदीप शर्मा, विजय यादव,कोमल बिश्रोई, तेजेंद्र शर्मा, निशा मलिक, कुलविंद्र कौर, अश्वनी यादव, ममता वर्मा, बृज मोहन कासनिया, विकास गाट, कमल वर्मा, सुनील जांगड़ा, अनिल कुमार, कुलविंदर, विक्रम शर्मा,रवीन सींवर ने पार्टी के लिए जूनियर्स का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे आगे भी सभी से जुडे रहेंगे और उन्हें जो सम्मान दिया है वह सदा उनके दिलों में रहेगा। अंत में विदाई का गम सभी की आंखों से आंसू बनकर छलक उठा और सभी एक दूसरे के आंसू पौंछते नजर आए। इस अवसर पर छात्र कुलविंदर सिंह रोड़ी ने ‘कोशिश करते रहना कोशिश , वही करते हैं जो जिंदा होते हैं , ‘ हमे आज्ञा दो ओ यारो, अब हम विदा होते हैं’ अपनी शायरी से सबको मत्रमुगंध कर दिया ।
इस अवसर पर स्नेहदीप शर्मा, विजय यादव, कोमल बिश्रोई, अश्वनी यादव, तेजेंद्र शर्मा, कुलविंद्र कौर, निशा मलिक, सिमरन शर्मा, उमेद कुमार, ममता वर्मा, टिंकू श्योकंद , मुस्कान जिंदल , प्रिया, अंगद धायल, पवन, मनदीप, रवीन सींवर, बृज मोहन कासनिया, विकास गाट, कमल वर्मा, सुनील जांगड़ा ,अनिल कुमार, कुलविंदर, विक्रम शर्मा, नवीन गुज्जर, आकाश, उमेश गोयल, शुभम, अमीषा,लक्ष्मी,मनप्रीत, मनसुख, सवीना, स्नेश, सिमा, शबनम, प्रियंका, श्याम, कर्म, सुनील,मनिंदर, मोंटी, रमन, निशा, राजवीर, सुखविंदर, सोना,वंदना, अंजलि, एकता, निशु, योगिता, सुरेंदर सिंह, राजबीर, कृतिका, मनीषा, रेखा सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित थे ।