पंचकूला:
हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री भाई चंद्र मोहन ने राशन कार्ड में परिवारों के सदस्यों का नाम दर्ज न करने पर कड़ा एतराज जताया है। चंद्रमोहन ने कहा कि परिवारिक सदस्यों का नाम दर्ज ना होने के कारण लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है। खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा प्रदेश भर में राशन कार्ड में परिवारिक सदस्यों के नाम शामिल करने की प्रक्रिया बंद कर दी गई है। लोग विभाग के चक्कर लगाकर तंग आ चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं कर रहा। अधिकारी बस सरकार द्वारा नाम शामिल करने की प्रक्रिया बंद करके अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। चंद्रमोहन ने कहा कि सरकार को तुरंत प्रभाव से राशन कार्ड में जिस भी परिवार के सदस्य का नाम शामिल करना रह गया है, उसे तुरंत प्रभाव से शामिल किया जाए और लोगों को उनका हल दिया जाए
वहीं चंद्रमोहन ने अन्नापूर्णा दिवस के चलते 18-19 अगस्त से पूर्व राशन देने की प्रक्रिया को बंद करने पर भी कड़ा ऐतराज जताया है। चंद्रमोहन ने कहा कि राशन डिपूओं पर जिन लोगों को पैसे देकर राशन मिल जाता था, वह भी बंद कर दिया गया है। लोग राशन डिपू पर जाते हैं, तो उन्हें यह कहकर वापिस भेज दिया जाता है कि अन्न पूर्णा दिवस पर ही राशन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राशन नहीं मिलने के कारण लोगों के घरों में खाना नहीं बन पा रहा है। ऐसे अन्न पूर्णा दिवस का क्या फायदा, जिसमें लोगों को भूखा रहने को मजबूर होना पड़े। उन्होंने कहा कि तुरंत प्रभाव लोगों को राशन देना शुरु किया जाए।