18/19 अगस्त को अन्न उत्सव का लाभ सिर्फ लाभार्थी को मिले इस लिए भाजपा ने लगाई हर डिपो पर अपने पाँच पाँच कार्यकर्ता की ड्यूटी
पंचकुला 10 अगस्त:
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के निमित्त 18/19 अगस्त को मनाए जाने वाले अन्न उत्सव कार्यक्रम को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आज भाजपा कार्यालय पंचकुला में सम्पन्न हुई। इस योजना के ज़िला संयोजक सुरेंद्र मनचंदा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सह संयोजक चंदन कुमार, पंचकूला विधानसभा संयोजक बी एस सिसोदिया, कालका विधानसभा संयोजक रामदयाल नेगी, मंडलों के संयोजक व सह संयोजक, मंडल अध्यक्षों के साथ मोर्चा-प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के जिला सह-संयोजक चंदन कुमार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 18/19 अगस्त मनाए जाने वाले अन्न उत्सव का लाभ ज़िले के प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंचे इसके लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। अन्न उत्सव के तहत अन्न का वितरण प्रत्येक लाभार्थी तक ही पहुंचे उसके लिए प्रत्येक वितरण डिपो पर पाँच-पाँच कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। मंडल संयोजकों ने अपने-अपने मंडल के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक डिपो पर पांच कार्यकर्ताओं की सूची बनाकर जिला संयोजक को सौंप दी है।