Saturday, January 18

9 अगस्त

आज 9 अगस्त को महिला कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष निशा गुप्ता की अध्यक्षता में एक रोष प्रदर्शन किया इस रोष प्रदर्शन को कांग्रेस भवन से लेकर अग्रसेन चौक तक ले जाया गया और इसमें सबसे बड़ा मुद्दा हमारा महंगाई था, जिस प्रकार से जुड़ना नेहरु जी ने और महात्मा गांधी जी ने देश को आजाद कराने के लिए कहा था कि अंग्रेजों भारत छोड़ो उसी प्रकार से आज हमारा मुद्दा था भारतीय जनता पार्टी तुम गद्दी छोड़ो और जो आज महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है उसे कम करो पेट्रोल डीजल के रेट इतने बढ़ गए हैं कि हर चीज के दाम सब्जी, दा ले, तेल, गैस -सिलेंडर के रेट बढ़ चुके हैं.

इस मौके पर प्रवेश राना ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की राहुल गांधी जी की जो बातें भारतीय जनता पार्टी ने रिकॉर्ड की है वह एक बहुत ही गलत बात है और सभी ने मिलकर इस बात का रोष प्रकट किया है.

इस मौके पर हरियाणा प्रदेश जर्नल सेक्रेटरी महासचिव डॉक्टर परमजीत शर्मा उपस्थित रहे और अपने विचार प्रकट किए इस मौके पर, सत्या शर्मा, बबली जी , मीना सिंह , मंजू , रीना बाल्मीकि जो एससी सेल की स्टेट की अध्यक्ष हैं उन्होंने भी अपने विचार व्यक्त किए वीना जी, मीना मथाना शीला, नीलम बडौदा, राजरानी, सरिता निवासी फरीदा खान भी उपस्थित थे