सतीश बंसल, सिरसा:
शहर के सुर्खाब चौक पर स्थित ओरेन अकादमी में तीज पर्व धूमधाम से मनाया गया। अकादमी के विद्यार्थी व स्टॉफ सदस्य परंपरागत वेशभूषा में आए व सांंस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। ओरेन के विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोहा। भांगड़ा, गिद्दा व कविताओं की प्रस्तुतियां दी गई। सेंट्रल हेड रशमी अरोड़ा ने इस मौके पर कहा कि तीज त्यौहार बेटियों को समर्पित त्यौहार है। ओरेन अकादमी ने हमेशा बेटियों को प्रोत्साहित करने का कार्य किया है। तीज पर्व पर विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुतियां दी है और पूरी अकादमी को तीज के रंग में रंग दिया। इस दौरान केक भी काटा गया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों व स्टॉफ सदस्योंं को सम्मानित किया गया।