– सिरसा जिला अब सीधे तौर पर हरियाणा की कॉर्पोरेट कैपिटल गुरुग्राम से जुड़ेगा : सांसद दुग्गल
– सांसद सुनीता दुग्गल के प्रयास हुए साकार, जिला सिरसा के गणमान्य व्यक्तियों व समाजसेवी संस्थाओं ने जताया आभार
सतीश बंसल, सिरसा, 09 अगस्त।
सांसद सुनीता दुग्गल ने हरियाणा एक्सप्रेस रेलगाड़ी को दिल्ली के तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर सिरसा के लिए रवाना किया। यह रेलगाड़ी सिरसा से रेवाड़ी-गुरुग्राम होती हुई दिल्ली जाएगी। अब जिला सिरसा सीधे तौर पर हरियाणा की कॉर्पोरेट कैपिटल कहे जाने वाले शहर गुरुग्राम से जुड़ गया है।
सांसद सुनीता दुग्गल ने बताया कि इस गाड़ी के चलने से आमजन व रोजगार के लिए गुरुग्राम जाने वाले युवाओं को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा और यह सिरसा जिला के लिए वरदान सिद्ध होगी। सांसद ने बताया कि हरियाणा एक्सप्रेस रेलगाड़ी का संचालन सिरसा से नौ अगस्त से शुरु हो रहा है। यह गाड़ी सिरसा रेलवे स्टेशन से प्रात: 2.35 बजे चलकर 8.35 बजे गुरुग्राम व 9.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसी प्रकार यह गाड़ी दिल्ली से सांय 5.30 बजे से चलकर 6.30 बजे गुरुग्राम व रात्रि 12.50 बजे वापिस सिरसा पहुंचेगी।
हरियाणा एक्सप्रेस रेलगाड़ी के गुरुग्राम रूट से जुडऩे पर जिला सिरसा के गणमान्य व्यक्तियों व समाजसेवी संस्थाओं एडवोकेट राजीव मुंजाल, एसके भट्टाचार्य, कौशल सिंह पंवार, चार्टर अकाउंटेंट कमल बंसल, सुरेश मेहता, विनोद नागर, जय मां सरस्वती सेवा समिति के प्रधान राम शरण, सचिव बसंत, सदस्य राज कुमार, शंभू, शंकर प्रसाद, विजय प्रसाद, राजू लाडवाल, सत्यवान दुग्गल, मास्टर बचन, मुकेश खनगवाल, कुलदीप खटक, नीरज बंसल, अतुल गोयल आदि ने सांसद सुनीता दुग्गल व भारतीय रेलवे का आभार जताया है।
उल्लेखनीय है कि सांसद दुग्गल निरंतर सिरसा लोकसभा क्षेत्र में रेलवे सुविधाओं का विस्तार के लिए प्रयासरत हैं। हाल ही में केंद्र सरकार में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से संसद भवन में मुलाकात कर सांसद सुनीता दुग्गल ने क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार के बारे में रेल मंत्री से चर्चा की। चर्चा के दौरान सांसद ने कोरोना काल से बंद पड़ी क्षेत्र की लाइफ लाइन हरियाणा एक्सप्रेस के जल्द से जल्द संचालन व वाया रेवाड़ी-गुरुग्राम संचालन के लिए मांग की थी। जिस पर रेल मंत्रालय ने इसे डेमू रेक के साथ स्वीकार कर लिया था। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सांसद ने इस गाड़ी के आईसीएफ रेक के साथ संचालन के लिए उतर पश्चिम रेलवे व उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक के साथ बैठक की और आईसीएफ रेक के साथ चलाने का निर्णय लिया गया है। इस गाड़ी से अब सिरसावासी दिल्ली के साथ-साथ रेवाड़ी, गुरुग्राम व मानेसर भी जा सकेंगे।
Trending
- राशिफल, 18 जनवरी 2025
- पंचांग, 18 जनवरी 2025
- हमारा संविधान हमारा अभिमान : कुमारी रंजीता कौशिक
- गुलमोहर सिटी डेराबस्सी में विहंगम योग का सत्संग संपन्न
- आम आदमी क्लीनिक पुरहीरां और बस्सी गुलाम हुसैन का औचक दौरा
- हकृवि में 30 दिवसीय इंडक्शन ट्रेनिंग कोर्स का समापन
- ‘मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टॉमी’ – स्ट्रोक का उन्नत इलाज
- कांग्रेस ने कभी भी बाबा साहेब को सम्मान देने का प्रयास नहीं किया : राजकुमार चाहर