Saturday, January 18

नयी दिल्ली(ब्यूरो)

यह बात सभी जानते हैं कि माहमारी के दौरान जब लोग अपने ही घरवालों से परहेज़ कर रहे थे और खुद को बीमारी से बचाने के लिए घर की चार दिवारी से बाहर नही निकल रहे थे क्योंकि उस दौरान हालात ही कुछ ऐसे थे।

उन भयानक हालात में भी दिल्ली के हरी नगर घंटाघर दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल के पास श्रेयम मेडिकोज के संचालक श्याम शर्मा और अशोक जोशी ने कोरोना महामारी की दूसरी भयावह लहर में अपनी जान को जोखिम में डाल कर तथा निस्वार्थ भाव से कोरोना रोगियों को उनके घर जा कर दवाई उपलब्ध करवाई यह ऑक्सीजन का इंतजाम करवाया एवं गरीब परिवारों को मास्क और सैनिटाइजर मुफ़्त उपलब्ध करवाए। भले ही श्याम शर्मा और अशोक जोशी किसी गैर सरकारी संस्था से नही जुड़े और न ही इनको एक समाज सेवी के रूप में जाना जाता है, फिर भी जब देश को, इनके समाज को इनकी आवश्यकता थी तब यह दोनों आने अपने कर्तव्य की पालना करने के लिए पीछे नही हटे।

इन दोनों ने मिलकर यह साबित किया कि समाज में किसी की भी सेवा करने के लिए आपकी पहचान समाज सेवी के रूप में हो ज़रूरी नही।