कॉंग्रेस पार्टी की अंतर्कलह कहीं भी थमने का नाम नहीं ले रही। जहां चंडीगढ़ में में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष आलाकमान की निष्क्रियता के चलते इस्तीफा दे छूए हैं वहीं पंजाब में कैप्टन किस करवट बैठेंगे कोई नहीं जानता सचिन गहलोत प्रारण को कौन नहीं जानता वहीं अब कॉंग्रेस की AICC अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी में भी भूचाल की आमद हो गयी लगती है। दाबी ज़ुबान से सब कॉंग्रेस ए प्रथम परिवार ही को दोषी मान रहे हैं। ताज़ा मामला आर॰ मनी नायडु और डॉ॰ र ऋषि पांडे का है जो एआईसीसी सदस्य थे और अब आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके हैं।
साउथ इंडियन कांग्रेस के दिल्ली अध्यक्ष, #AICC मेम्बर, आंध्रा एसोसिएशन के निर्वाचित अध्यक्ष, भारत सरकार की विभिन्न कमेटियों मे सदस्य रहे आर. मणि. नायडू जी ने आज @AamAadmiParty की सदस्यता ग्रहण की। नायडू जी की धर्मपत्नी उमा नायडू जी नांगल राया वार्ड से 2 बार चुनाव लड़ चुकी है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य आर मणि नायडू और डॉ राज ऋषि पांडे आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार के दिल्ली विकास मॉडल से प्रभावित होकर लोगआआपा में शामिल हो रहे हैं। जो लोग दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क और वाईफाई जैसे क्षेत्रों में सरकार द्वारा किए जा रहे सभी ऐतिहासिक कार्यों का हिस्सा बनना चाहते हैं।