सतीश बंसल सिरसा:
शहर में रहे अनअथोराइजड व्हीकल के विरोध में सिरसा क्रेन सोसायटी की तरफ से दो दिनों की हड़ताल की गई है। इन दो दिनों में सिरसा शहर में कोई भी क्रेन सर्विस नहीं देगी। रानियां रोड पर आईटीआई कॉलेज से कुछ दूरी पर क्रेन वाले एकत्रित हुए और प्रदर्शन किया। इस दौरान सिरसा क्रेन एकता जिंदाबाद व अनअथोराइजड व्हीकल मुर्दाबाद के नारे भी लगाये गए। इस मौके पर जोनी बठला, जसदेव सिंह सरकारिया व रोहताश जांगड़ा ने कहा कि सिरसा शहर में अनअथोराइजड व्हीकल घूम रहे है जो बहुत ही कम दरों पर काम करते है, जबकि उनके पास कागजात तक पूरे नहीं होते। वो देसी जुगाड़ कर कार्य कर रहे है। इससे हमें आपत्ति है। जिला प्रशासन के संज्ञान में कई बार यह मामला लाया जा चुका है, लेकिन कोई हल नहीं निकला। इसलिए हमने दो दिन की हड़ताल की है। हम एक बार पुन: प्रशासन को लिखित में देंगे, अगर हल नहीं निकला तो आंदोलन को तेज करेंगे।