फूड रिलीफ कार्यक्रम में किया राशन सहयोग

जयपुर, राजस्थान – 6 अगस्त :

कोविड महामारी के कारण चैरिटेबल संस्थाओं की आर्थिक ठीक चरमरा गई है। उनके अधिकांश सेवाकार्य बाधित हो रहे हैं जिनको पुनः गति प्रदान करना मावनता एवं सर्वसमाज दोनों के लिए आवश्यक है। आज प्रताप नगर सेक्टर-26 जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में आदर्श नगर जैन युवासंघ के द्वारा, शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय सेवाकार्य करने वाली संस्था ह्यूमन लाईफ फाउण्डेशन को तेल का पीपा, दाल चावल, मसाले, आटा आदि भेंट कर फूड रिलीफ कार्यकम्र में राशन की मदद की। ह्यूमन लाईफ फाउण्डेशन के फाउण्डर हेमराज चतुर्वेदी ने बताया कि झोपड पट्टियों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा कार्यक्रम के अतिरिक्त फाउण्डेशन द्वारा फूड रिलीफ कार्यक्रम संचालित किया जाता है जिसके अंतर्गत गरीब व बेघर बच्चों को भोजन की व्यवस्था की जाती है। आदर्शनगर जैन युवासंघ के अध्यक्ष दिलीप नाहर ने बताया कि संघ द्वारा समय-समय पर सेवा की विभिन्न गतिविधियां की जाती हैं। संघ के सभी सदस्य मनुष्यता के नाते समाज की भलाई के कार्य करते हैं। अच्छे कार्यों में मदद करना समाज के हर व्यक्ति का कर्तव्य होना भी चाहिये। इस अवसर पर ह्यूमन लाईफ की कार्यकर्ता रेखा चतुर्वेदी सहित जैन युवासंघ के सदस्य अचल, सौरव, अविनाश , विनीत, अजय, नरेश एवं हितेश जैन आदि उपस्थित थे जिन्होंने ह्यूमन लाईफ फाउण्डेशन द्वारा गरीब बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में एक दशक से किये जा रहे सेवा कार्यो की भूरि-भूरि प्रसंशा की और आगे भी मदद का आश्वासन दिया।