Friday, January 10

नयी दिल्ली (ब्यूरो) डेमोक्रेटिक्फ्रोंट॰ कॉम

राजधानी दिल्ली के कैंट इलाके स्थित पुराना नांगल गांव में कथित रूप से बलात्कार की शिकार बच्ची के परिवार से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुलाकात की है। खबर है कि आरोपियों ने बलात्कार के बाद बच्ची की हत्या कर दी थी। इसके अलावा परिवार ने यह भी आरोप लगाया है कि श्मशान में पुजारी ने बगैर उनकी सहमति के बच्ची का अंतिम संस्कार किया और कहा कि मौत करंट लगने से हुई थी।

वो पानी भरने गई.
पुजारी ने देख, #बलात्कार कर दिया।
घर जाकर बता न दे, इसलिए क़त्ल भी कर दिया.
जबरदस्ती दाह संस्कार भी कर दिया कि कहीं पुलिस तक बात न पहुंच जाए।
उस क़त्ल होने वाली बच्ची की उम्र #9साल है.
ये मामला भारत की राजधानी दिल्ली का है.
हम क़त्ल हुई बच्ची की जात धर्म नहीं देखेंगे,

अब,
गोआ के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ये कह सकते है कि मां ने पानी भरने अकेले क्यों भेजा लड़की को!
या उत्तराखंड के पूर्व CM तीरथ रावत ये कह सकते है कि लड़की के कपड़े फटे होंगे।
विक्टिम ब्लेमिंग का खेल आप खेल सकते हो, क्योंकि आप बहुत बहुत नीच लोग है।

वो क़ातिल रेपिस्ट पुजारी राधेश्याम है, इसका नाम सुनने में इतना पवित्र लग रहा है! इसके अपराध को रेयर ऑफ रेयरेस्ट में काउंट किया जाना चाहिए।

नौ साल की बच्ची के साथ हुई इस क्रूरता के अपराधियों को कठोरतम सज़ा मिलनी चाहिए।