Wednesday, January 15

सतीश बंसल, सिरसा   :

अपनी बहाली की मांग को लेकर बर्खासित पीटीआई का संघर्ष लगातार जारी है और आज उन्हें धरने पर बैठे हुए 414  दिन हो गए  है पर सरकार इस मामले में अभी तक मूक दर्शक  बनी हुई है , प्रदेश के मुख्यामंत्री  कई वार आश्वासन दे चुके है पर अभी तक बर्खासित पीटीआई   की बहाली नहीं हो सकी I हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 6 अक्टूबर  2020  को पीटीआई के साथ बैठक करके   वायदा किया था कि मैं  पीटीआई अधयापकों के चुल्हे ठन्डे नहीं होने दूंगा पर आज 9 महीने बीत चुके है ,मुख्यमंत्री ने जो वायदा किया था ,उस वायदे को वह भूल गए हैं I उन्होंने चेतावनी दी  कि  अगर सरकार 4 अगस्त को हाईकोर्ट में पीटीआई मामले की अच्छे ढंग से पैरवी नहीं करती तो  संघर्ष को दुबारा तेज किया जायेगा  जिसके लिए हरियाणा  सरकार जिम्मेवार होगी I

   यह बात आज लघु सचिवालय में अपनी बहाली की मांग को लेकर पिछले 414  दिनों से धरने पर बैठे  बर्खासित पीटीआई को सम्बोधित करते हुए हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान कुलवंत सिंह खीवा ने कही I आज के धरने की अगुवाई सर्व कर्मचारी संघ  के जिला प्रधान   मदन लाल खोथ ने की I  इस मौके पर मदन लाल खोथ ने कहा कि सरकार कि मंशा अब साफ हो जाएगी  और हम पीटीआई के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे , जहाँ पीटीआई का पसीना गिरेगा वहां  हमारा खून गिरेगा I उन्होंने कहा कि  भाजपा सरकार लोगों को बड़े बड़े  सपने दिखाकर अपने जाल में फंसाकर  सत्ता में आई और अपने तानाशाही रवैये अपनाकर लोगों का जीना मुहाल कर रही है I  इस मौके  पर विनोद  बंटी , भरत भूषण  ,जगदीश  , रमेश कुमार   ,जगसोहन सिंह,    सुरेन्दर , जीवन , रवि नैन   , महेन्दर कुमार , रविराज  , रोहित लिम्बा  , उषा रानी, सुमन , बलजिंदर  कौर , संतोष , सरिता , राजेश , राधिका    आदि  उपस्थित रहे  I