नयी दिल्ली (ब्यूरो) :
कोरोना की पहली व दूसरी लहर के दौरान हमने सभी ने माहमारी डटकर सामना किया हमने अपने आस पास के लोगों दुख से गुज़रते हुए देखा हर तरफ कोहराम मचा हुआ था बेरोज़गारी, तनाव, दुख, अकेलापन, बीमारी, मौतें और न जाने क्या क्या। लेकिन इस कठिन परिस्थिति में भी पूरे देश में कई संस्थायें थीं जिन्होंने समाजहित में पूर्ण रूप से कार्य किया चाहे फिर गरीबो को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करना हो, गरीबों को राशन देना हो, मेडिकल एड प्रदान करना हो या कोई और अन्य कार्य हो काजी संस्थायें बिना डरे, अडिग हुए समाज सेवा करने हेतु ततपर रहीं। और इन्ही में एक नाम आता है आंध्रा एसोसिएशन के हैल्थ केअर एंड डायग्नोस्टिक सेंटर का जहाँ कोरोना माहमारी के दौरान कोरोना मरीजों के इलाज के साथ साथ सामान्य मरीज़ का भी इलाज अच्छे से और पूर्ण रूप से सुरक्षित ढंग से किया गया।
यहां पर दूसरी लहर में सामान्य मरीज़ों के साथ कोरोना के 10000 मरीजों की रजिस्ट्रेशन हुई जिनका ख्याल अस्पताल के पूरे स्टाफ पूरी सावधानी बरतते हुए रखा और इसका नतीजा काफी साकारात्मक रहा क्योंकि जितने भी कोरोना मरीज़ इधर भर्ती थे वह सब लगभग ठीक हुए।
दिल्ली स्तिथ इस अस्पताल के सभी डॉ ने अपनी जान परवाह न करते हुए अपना सारा समय देशहित में दिया, एक ही समय पर 100 से ज़्यादा मरीज़ों को अटेंड किया और जितना अच्छा हो सका उतना अच्छा इलाज प्रदान करवाया। यहां की डॉ बताती है कि आस पास के वातावरण की वजह दूसरी लहर में कोरोना के काफी मामले सामने आए हैं जिस वजह से एक एक डॉ पर काफी बोझ था लेकिन फिर भी उन सबने काफी धैर्य रखते हुए अपना फर्ज अदा किया और लगभग सभी मरीज़ों काफी हद तक ठीक करके एक सकारात्मक परिणाम दिया ।
जब मरीज़ों के अटेंडेंट से बात की गई तोह उन्होंने भी यह बताया कि इस अस्पताल में किसी भी मरीज़ को ज़रा भी इंतज़ार नही करवाया जाता बल्कि साथ के साथ जानकारी प्राप्त करते हैं और मरीज़ को समझते हुए उसको एक बेहतरीन इलाज प्रदान करते हैं ।
अस्पताल का सारा स्टाफ यह कहता है कि यह कार्य सिर्फ एसोसिएशन के अध्यक्ष आर मणि नायडू की वजह से सम्भव हुआ है क्योंकि वह सदैव देशहित में, समाजहित में किसी भी प्रकार के कार्य हेतु ततपर रहते हैं।