पंजाब के बाद उत्तराखंड में भी कांग्रेस ने अंदरूनी कलह को दूर करते हुए सियासी संकट का समाधान निकाल लिया। इसके तहत हरीश रावत को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाने की बात तय हो गई। वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पद गणेश गोदयाल सौंपा गया। वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को विधायक दल का नेता चुना गया है।
उत्तराखंड (ब्यूरो):
उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड कांग्रेस ने गणेश गोदियाल को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया है तो वहीं प्रीतम सिंह को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। हरीश रावत कैम्पेन कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए हैं और भुवन कापड़ी कार्यकरी अध्यक्ष बनाए गए हैं। उत्तराखंड में इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद कांग्रेस में खाली हुई नेता प्रतिपक्ष की सीट पर फैसला नहीं हो पा रहा था। कांग्रेस के तय कार्यक्रमों को देखकर ऐसा लग रहा है कि नेता प्रतिपक्ष और संगठनात्मक बदलाव पर अभी कुछ समय लग सकता है लेकिन, कांग्रेस ने अपने पत्ते खोल दिए हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कार्यकारी अध्यक्ष नेता विधायक दल अध्यक्ष अध्यक्ष संयोजक चुनाव अभियान कमेटी एवं कोषाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया है। इसके अतिरिक्त कांग्रेस स्नेह कोर कमेटी समन्वय कमेटी मेनिफेस्टो कमेटी चुनाव प्रबंधन कमेटी पब्लिक आउटरीच कमेटी कार्यक्रम कमेटी पी॰ई॰सी कमेटी एवं मीडिया कमेटी के गठन के प्रस्ताव को भी तुरंत प्रभाव से मंजूरी दी है।
पार्टी ने 72 वर्षीय हरीश रावत को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाने के साथ ही उनके करीबी माने जाने वाले गोदियाल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान सौंपी है। कांग्रेस ने गोदियाल को अध्यक्ष बनाने के साथ ही जीत राम, भुवन कापड़ी, तिलक राज बेहड और रंजीत रावत को उत्तराखंड इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। आर्येंद्र शर्मा को उत्तराखंड कांग्रेस का कोषाध्यक्ष बनाया गया है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप टम्टा को चुनाव प्रचार समिति का उपाध्यक्ष और दिनेश अग्रवाल को इसका संयोजक बनाया गया है।
कांग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव की अगुवाई में कोर कमेटी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में समन्वय समिति, पूर्व मंत्री नवप्रभात की अगुवाई में घोषणापत्र समिति, प्रकाश जोशी की अध्यक्षता में चुनाव प्रबंधन समिति, सुमित हृद्येश की अध्यक्षता में प्रचार समिति और कुछ अन्य समितियां गठित की गई हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/07/HR.jpg360640Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-07-22 18:05:022021-07-22 18:05:15उत्तराखंड कॉंग्रेस में फेरबदल, रावत होंगे मुख्यमंत्री का चेहरा
तमाम तरह की मोबाइल फोन सेवा कंपनियों के 10 लाख से ज्यादा कनेक्शन पूरे साल केंद्रीय एजेंसियों की निगरानी में रहते हैं। सरकार अधिकारिक रूप से सिर्फ नई दिल्ली के 6000 फोनों को ही गुप्त रूप से सुनने की बात स्वीकार करेगी। सूची में 468 सैन्य अधिकारी शामिल है 44 के नाम भ्रष्टाचार में लिप्तता के संदेह में नजर रखी जा रही है। कॉर्पोरेट जगत की 200 बड़ी हस्तियां ज्यादा सीट पत्रकार इतनी ही संख्या में बिचौलिए हत्या सुरजनसर सौदागर दो दर्जन एनजीओ और लगभग 100 से ज्यादा हाई सोसाइटी के दलाल नशे के सौदागर और हवाला कॉरपोरेट्स ऑपरेटर शामिल हैं उनके समर्थक और कुख्यात अपराधी भी। सूची में सबसे छोटा नाम हथियारों के दलालों का है। छोटा किन्तु प्रभावी। कहीं यह सारा मामला किसी विशेष परिवार और हथियारों के दलालों से जड़ा हुआ तो नहीं?
‘पुरनूर’ कोरल, चंडीगढ़/ नयी दिल्ली :
आज जब मानसून सेशन चल रहा है, तो अचानक सेशन शुरू होने से ठीक एक दिन पहले पेगासस सपाईवेयर का डाटा लीक होता है और उसमें से भारत से संबन्धित गुप्त फोन टेपिंग के मामले उजागर हुए। विदेशी समाचार पत्र ने प्रधानमंत्री मोदी को एक बड़ा खलनायक बना कर प्रकाशित किया साथ ही भारत विरोधी विदेशी मीडिया ने इस खबर को हाथों हाथ लिया और खूब मिर्च मसाला ले कर छापा। भारत में यही काम उस मीडिया ने किया जिसे प्रधानमंत्री मोदी से और उनके राष्ट्रहित के कामों में कमियाँ दिखाई देते हैं।
मीडिया की खबरों को हाथों हाथ उठाने वाले विपक्ष ने मानसून सत्र को बाधित किया और इनहि दलों की विशेषकर कॉंग्रेस की क्षेत्रीय इकाइयां सड़कों पर उतार पड़ीं। जगह जगह प्रदर्शन, जगह जगह पत्रकार वार्ता मानों विदेशी मीडिया की देशी संस्कारण ने विपक्ष को संजीवनी चटा दी हो। विपक्ष चौगुने जोश से मोदी – शाह पर आक्रामक है।
जहां कॉंग्रेस पार्टी अपने आक्रामक रवैये और सदन को बार बार बाधित करने से केएचएसएच है वहीं पूर्व प्रधानमंत्री की एक वीडियो वाइरल हो रही है जिसमें वह अपने शासन काल में हु फोन टेपिंग ओ सही ठहरा रहे हैं। इस सब से कॉंग्रेस का दोगला पैन जागर होता है। की जो कुकर्म कॉंग्रेस के समय राष्ट्रहित में थे वही मोदी राज में देश द्रोह हैं।
पेगासस के खुलासे के फोन टैपिंग का मामला फिर गर्म हो गया है। पेगासस प्रोजेक्ट के खुलासों की पहली कड़ी में दावा किया गया है कि भारत सरकार पत्रकारों की जासूसी करा रही है। जासूसी इजराइली कंपनी NSO के स्पाईवेयर पेगासस के जरिए की जा रही है। आने वाले दिनों में और नामों के खुलासे होंगे जिनकी जासूसी हो रही है. माना जा रहा है इसमें पत्रकार, कानूनविद और नेता शामिल हैं। सरकार ने आरोपों से इंकार किया है। फोन टैपिंग के इस ताजा मामलों ने उन मामलों की याद दिला दी है, जिनके कारण कभी भारतीय राजनीति में भूचाल आया था।
इससे पहले भी पेगासस पर लगे थे आरोप
2019 में भी इजराइल द्वारा तैयार किया गया स्पाईवेयर पेगासस सुर्खियों में था. तब व्हाट्सएप की ओर से कहा गया था कि वह इजराइल की इस कंपनी के खिलाफ केस कर रहा है, क्योंकि इसी के जरिए लगभग 1400 लोगों के व्हाट्सएप की जानकारी उनके फोन से हैक की गई थी।
इसमे कई भारतीयों के नाम भी शामिल होने का आरोप था। रिपोर्ट के अनुसार पेगासस ने भारत के तकरीबन दो दर्जन बुद्धिजीवियों, वकीलों, दलित एक्टिविस्ट, पत्रकारों के अकाउंट की जानकारी को हैक किया था।
भारत में फोन टैपिंग के प्रमुख मामले
एक निजी चैनल की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में फोन टैपिंग की शुरूआत पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जमाने में ही हो गई थी। उस समय यह आरोप खुद संचार मंत्री रफी अहमद किदवई ने लगाए थे। उन्होंने यह आरोप तत्कालीन गृहमंत्री सरदार पटेल पर लगाया था, जिसे उन्होंने तूल नहीं दिया।
सेना प्रमुख जनरल केएस थिमाया ने 1959 में अपने और आर्मी ऑफिस के फोन टैप होने का आरोप लगाया था।
नेहरू सरकार के ही एक और मंत्री टीटी कृष्णामाचारी ने 1962 में फोन टैप होने का आरोप लगाया था।
1988 में कर्नाटक के मुख्यमंत्री पर आरोप
1988 में कर्नाटक के तत्कालीन मुख्यमंत्री रामकृष्ण हेगड़े के कार्यकाल में भी फोन टैपिंग का बड़ा मामला सामने आया था. विपक्ष का आरोप था कि हेगड़े ने विपक्षी नेताओं के फोन टेप के आदेश देकर उनकी निजता में सेंध लगाई है।
एक निजी चैनलकी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जून 2004 से मार्च 2006 के बीच सरकार की एजेंसियों ने 40 हजार से ज्यादा फोन टैप किए थे।
2006 में अमर सिंह ने यूपीए सरकार पर आरोप लगाया :
राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने 2006 में दावा किया था कि इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) उनका फोन टैप कर रही है। अमर सिंह ने केंद्र की यूपीए सरकार और सोनिया गांधी पर फोन टैपिंग का आरोप लगाया था. यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबे समय तक चला।
2011 में अमर सिंह ने केंद्र सरकार पर लगाए आरोपों को वापस ले लिया है. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने अमर सिंह के फोन टेप को मीडिया में दिखाने या छापने पर लगी रोक भी हटा ली।
अक्टूबर 2007 में सरकार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फोन भी टेप करवाए. नीतीश कुमार तब अपने एक सहयोगी से बात कर रहे थे कि कैसे बिहार के लिए केंद्र से ज्यादा पैसा मांगा जाए।
नीरा राडिया मामले से आया था राजनीतिक भूचाल
देश के बड़े उद्योगपतियों रतन टाटा और मुकेश अंबानी की कंपनियों के लिए पीआर का काम कर चुकी नीरा राडिया के फोन टैप का मामला सामने आने के बाद देश में राजनीतिक भूचाल आ गया था। नीरा राडिया की विभिन्न उद्योगपतियों, राजनीतिज्ञों, अधिकारियों और पत्रकारों से फोन पर हुई बातचीत के ब्यौरे मीडिया में प्रकाशित हुए थे। ‘आउटलुक’ मैग्जीन ने अपनी वेबसाइट पर प्रमुखता से प्रकाशित एक खबर में कहा था कि उसे नीरा राडिया की बातचीत के 800 नए टेप मिले हैं। इस बातचीत के बाद से ही 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में नीरा राडिया की भूमिका पर सवाल उठने लगे थे।
मनमोहन सरकार पर कई नेताओं के फोन टैप करवाने का आरोप
एक साप्ताहिक पत्रिका ने अप्रैल 2010 में दावा किया था कि तत्कालीन यूपीए सरकार ने देश के कुछ शीर्ष नेताओं के फोन टैप करवाए हैं। इनमें तत्कालीन कृषि मंत्री शरद पवार, कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सीपीएम के पूर्व महासचिव प्रकाश करात का नाम सामने आया था।
इस मसले में संयुक्त संसदीय समिति बनाने की मांग की गई, जिसे यूपीए सरकार ने खारिज कर दिया था।
अरुण जेटली का मामला
फरवरी 2013 में अरुण जेटली राज्यसभा में विपक्ष के नेता थे. उस समय उनके फोन टैपिंग मामले में करीब दस लोगों को गिरफ्तार किया गया था। यह मामला जनवरी में उस समय सामने आया था, जब विपक्ष ने सरकार पर जेटली का फोन टैप कराने का आरोप लगाया था।
जेटली की जासूसी के आरोप में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने सहायक उपनिरीक्षक गोपाल, हेड कांस्टेबल हरीश, जासूस आलोक गुप्ता, सैफी और पुनीत के अलावा एक अन्य कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया था।
फोन टैपिंग के आरोप में इनकी कुर्सी गई
अपने राजनीतिक विरोधियों के फोन टेप करवाने के आरोप में कर्नाटक के मुख्यमंत्री रामकृष्ण हेगड़े को 1988 में कुर्सी छोड़ना पड़ी थी।
1991 में तत्कालीन प्रधानमंत्री चंद्रशेखर पर फोन टैप कराने का आरोप लगा था, जिसके बाद उन्हें अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ा था।
और भी मामले हैं…
हाल ही में कर्नाटक सांसद सुमलता अंबरीश ने दावा किया कि 2018-19 में राज्य में कांग्रेस-जेडीएस (JDS) सरकार के कार्यकाल के दौरान उनका टेलीफोन टैप किया गया था।
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कुछ ही दिन पहले विधानसभा में आरोप लगाया था कि साल 2016-17 में जब वो बीजेपी के सांसद थे तब उनका फोन टैप किया जा रहा था।
राजस्थान में पिछले महीने फोन टैप का मामला गरमाया था. यहां आरोप है कि गहलोत सरकार विधायकों के फोन टैप करवा रही है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/07/hqdefault.jpg360480Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-07-22 17:40:362021-07-22 17:41:29राष्ट्रहित के लिए फोन टेपिंग उचित : मनमोहन सिंह
पचकुलां 22 जुलाई: हरियाणा में पार्टी मामलों के प्रभारी विवेक बंसल व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस ने मोदी सरकार द्वारा इजरायली स्पाइवेयर पेगासस के माध्यम से असंवैधानिक तरीके से जासूसी कराये जाने के विरोध में वीरवार को रोष प्रदर्शन का आयोजन किया। यह विरोध प्रदर्शन चंडीगढ़ स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से हरियाणा के राजभवन तक जाना था, परंतु पुलिस प्रशासन ने भाजपा के दबाव में रोष प्रदर्शन को रास्ते में ही रोक दिया पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी व अन्य कांग्रेस के विधायकों और पार्टी नेताओं एवं कार्यकत्र्ताओं को गिरफ्तार करके विभिन्न थानों मे ले गए।
रोष प्रदर्शन से पहले बैठक को संबोधित करते हुए विवेक बंसल ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी समेत देश के विपक्षी नेताओं, सम्मानित न्यायधीशों, पत्रकारों तथा संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों की मोदी सरकार द्वारा जासूसी करवा कर राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया गया है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि स्पाईवेयर पेगासस का प्रयोग 2019 के लोक सभा चुनावों में सैल फोनों को हैक करने तथा चुनी हुई सरकारों को गिराने के लिए किया गया था। उन्होंने बताया कि पेगासस स्पाइवेयर और सभी एनएसओ उत्पाद विशेष रूप से केवल सरकार को बेचे जाते हैं, इसलिए यह स्पष्ट है कि भारत सरकार और इसकी एजेंसियों ने विपक्षी नेताओं, पत्रकारों, वकीलों और एक्टिविस्टज़ के फोन हैक करने के लिए यह स्पाइवेयर खरीदा था।
इस अवसर पर श्री कुलदीप बिश्रोई, विधायक एवं कांग्रेस कार्यकारी समिति के सदस्य, ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा संविधान और कानून का गला घोंट कर देश के नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही जनहित के मुद्दे उठाये हैं और देश सेवा ही हमारे लिए सर्वोपरी है। कांग्रेस पार्टी आने वाले समय में भी श्रीमती सोनिया गांधी व श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में मोदी सरकार के तानाशाही रवैये का डटकर मुकाबला करती रहेगी और इसके लिए चाहे कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े, हम न डरे हैं न डरेंगे। उन्होंने मोदी सरकार को आईना दिखाते हुए कहा कि भारत की जनता भाजपा की असलियत जान चुकी है, इसके दोहरे चरित्र को भलिभांती समझ चुकी है और भाजपा का सफाया करने का मन बना चुकी है।
इस संदर्भ में प्रदेश कांग्रेस द्वारा भारत के राष्ट्रपति के नाम हरियाणा के राज्यपाल के माध्यम से एक ज्ञापन भी सौंपा, जिस द्वारा इस जासूसी कांड की निष्पक्ष जांच कराने व गृह मंत्री श्री अमित शाह को उनके पद से बर्खास्त करने की मांग की गई है।
इस अवसर पर कांग्रेस के विधायकों सहित हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/07/image-1-scaled.jpg19202560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-07-22 14:02:102021-07-22 14:03:06इज़राइली अंपानी पेगासास द्वारा फोन टेपिंग मामले पर हरियाणा कॉंग्रेस का प्रदर्शन
– आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव के तहत कलाकारों द्वारा ग्रामीणों को बताया जा रहा है आजादी का महत्व – सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा विशेष प्रचार अभियान के तहत अबतक जिला के 25 गांवों को किया जा चुका है कवर
सतीश बंसल पत्रकार सिरसा, 22 जुलाई।
सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल के आदेशानुसार एवं उपायुक्त अनीश यादव के मार्गदर्शन में जिला में आजादी अमृत महोत्सव तथा जल संरक्षण को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विभागीय प्रचार अमले द्वारा अबतक जिला के 25 गांवों में गीतों, भजनों व रागणियों के माध्यम से वीर शहीदों की गौरव गाथा व देश की आजादी में उनके योगदान तथा प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया गया है।
कलाकारों द्वारा ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि ज्ञात अज्ञात महान क्रांतिकारियों व शहीदों के बलिदान की बदौलत हमने आजादी हासिल की है। युवा देश के वीर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान से प्रेरणा लें और सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन में भूमिका निभाएं। अगर बच्चे सभ्य व सुसंस्कारी होंगे तो सभ्य समाज व सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है। इसलिए शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को वीर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, बलिदान व गौरव गाथा से अवगत करवाएं और उन्हें समाज व देशहित में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करें।
इसके अलावा आमजन को बरसाती सीजन में अधिक से अधिक बरसाती पानी का संचयन करने तथा पौधारोपण करने के बारे में भी प्रेरित किया जा रहा है। कलाकारों द्वारा आमजन को सरकार की विभिन्न योजनाएं मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/07/sirsa-19-july-photo-05-1.jpg319567Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-07-22 13:55:412021-07-22 13:56:27कलाकार गीतों, भजनों व रागणियों के माध्यम से जल संरक्षण का कर रहे है आह्वान
सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत 85 फीसदी दिया जाता है अनुदान- उपायुक्त सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को लेकर सीएम ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश
सतीश बंसल पत्रकार सिरसा, 22 जुलाई:
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि जिला में 11 हजार एकड में किसानों को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के तहत लाभ दिया गया है। किसानोंं को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। जिन किसानों ने सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के लिए आवेदन किया है उनकी जांच जल्द की जाए ताकि उन्हें सरकार की योजना के अनुसार अनुदान दिया जा सके।
उपायुक्त अनीश यादव वीरवार को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंस के बाद अधिकारियों की बैठक को सम्बांधित कर रहे थे। बैठक में किसानों को समूह या एकल किसान अगर 2.5 से 50 एकड़ तक की जमीन को सिंचित करने के लिए सूक्ष्म सिंचाई के लिए तालाब बनवाता है तो उस पर सरकार 70 से 85 फीसदी तक अनुदान देती है। वहीं पानी उठाने के लिए सरकार सब्सिडी पर सोलर पंप भी लगवाएगी। इसके अलावा किसान अगर मिनी स्प्रींकलर या टपका सिंचाई अपनाएगा तो उसे इसकी खरीद पर 85 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी। सम्बंधित विभाग के अधिकारी इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर किसानों को जागरूक करें और योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है किसान गैर सिंचित क्षेत्र में टैंक बनवाकर नई प्रणाली को अपनाए वहींं सिंचित क्षेत्र में भी दूसरी प्रणाली को छोड़कर टपका व सूक्ष्म सिंचाई को अपनाएं। जिला में 65 हजार एकड क्षेत्र गैर सिंचित है, इस क्षेत्र में विशेष फोकस कर योजनाबद्घ तरीके से कार्य किया जाए। इसके अलावा सम्बंधित विभाग के अधिकारी आपसी तालमेल से कार्य करे ताकि किसानों को जल्द से जल्द योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि काडा पोर्टल पर 2875 आवेदन आए है जिनमें से 1830 कैनाल के लिए तथा 1045 टयूबवैल के लिए है। अधिकारी इन आवेदनों की तुरंत जांच करें ताकि आवेदन करने वाले किसानों को सरकार की योजना के अनुसार अनुदान दिया जा सके। उन्होंने बताया कि अब काडा से माइक्रो इरीगेशन को जोड़ दिया गया है। इस तरह अब इसका नाम मिकाडा कर दिया गया है। जिला में एकीकृत सिंचाई प्रणाली के लिए मिकाडा के माध्यम से काम होगा। मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत किसानों को धान की अपेक्षा अन्य फसलों की काश्त करने के लिए जागरूक करें और योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करें।
उपायुक्त ने कहा कि परिवार पहचान पत्र में इंकम वेरीफि केशन का कार्य जल्द से जल्द पूरा करें ताकि पात्र परिवारों को मुख्यमंत्री अंतोदय परिवार उत्थान योजना का लाभ मिल सके। इस योजना का उद्ïदेश्य गरीब परिवारों की आमदनी को बढाना है। अधिकारी जिला में चिंहित ऐसे परिवारों से व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क करें और उन्हें सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दें। बैठक में सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता ए आर भांभू, उपनिदेशक कृषि बाबू लाल, कार्यकारी अभियंता मनदीप बैनिवाल, जिला बागवानी अधिकारी रघुवीर झोरड़, सहायक मृदा अधिकारी अर्जुन पुनियां, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी रमेश शर्मा आदि उपस्थित थे
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/07/sirsa-22-july-photo-06.jpg338600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-07-22 13:49:472021-07-22 13:50:10किसानों को सूक्ष्म सिंचाई अपनाने के लिए करें प्रेरित: उपायुक्त अनीश यादव
– 23 जुलाई से 15 अगस्त तक पटियाला में आयोजित कैंप में भारतीय टीम को देंगी प्रशिक्षण सतीश बंसल पत्रकार सिरसा, 22 जुलाई:
अंतरराष्ट्रीय जेवलिन थ्रो महिला खिलाड़ी गुरप्रीत कौर इन्सां अब देश के लिए बेहतरीन जेवलिन थ्रोअर तैयार करेंगी। उनकी शानदार उपलब्धियों और बेहतरीन खेल शैली की बदौलत भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने केन्या में होने वाली वल्र्ड जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने वाली भारतीय जेवलिन थ्रो टीम की कोच नियुक्त किया है। गुरप्रीत कौर इन्सां 23 जुलाई से 15 अगस्त तक पटियाला में आयोजित होने वाले कैंप में भारतीय टीम को प्रशिक्षण देंगी। गुरप्रीत कौर इन्सां ने बताया कि उनके खेल जीवन का सफर 1996 में तब शुरू हुआ, जब उन्होंने 9वीं कक्षा में शाह सतनाम जी गल्र्ज स्कूल, सिरसा में एडमिशन लिया। इन शिक्षण संस्थानों में बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उनका बेहतरीन मार्गदर्शन किया गया और आधुनिक खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई। गुरप्रीत कौर इन्सां बताती हैं कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा प्रोत्साहित किए जाने पर ही उन्होंने जेवलिन थ्रो खेल में अभ्यास शुरू किया था। वे आगे कहती हैं कि पूज्य गुरु जी द्वारा बताए गए टिप्स को फॉलो करते हुए उनकी तकनीक में बहुत बड़ा सुधार आया। अपनी कड़ी मेहनत, लग्न और पूज्य गुरु जी के मार्गदर्शन से गुरप्रीत कौर ने एक के बाद एक अनेक उपलब्धियां हासिल की। ये होनहार खिलाड़ी और कोच अब तक 75 नेशनल प्रतियोगिताओं में 13 गोल्ड, 13 सिल्वर और 14 ब्रॉन्च मेडल जीत चुकी हैं। वहीं 7 अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर 1 गोल्ड और 2 ब्रॉन्च मेडल देश की झोली में डाले हैं। वे अपनी इस उपलब्धि का श्रेय पूज्य गुरु संत डॉॅ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को देते हुए कहती हैं कि ये सब मेरे पापा कोच डॉ. एमएसजी की बदौलत ही संभव हुआ है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/07/sirsa-22-july-photo-07.jpeg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-07-22 13:43:082021-07-22 13:43:25गुरप्रीत कौर इन्सां भारतीय जूनियर जेवलिन थ्रो टीम की कोच नियुक्त
The Centre for IAS and Other Competitive Examinations announces the last date for submission of application form for Interview Preparation and Personality Development course to 30th July’ 2021, informed Prof. Sonam Chawla, Honorary Director. The batch commences on 2nd August 2021. This is an extremely beneficial Course for Freshers and Others from any Stream who are keen on honing their Personality and Interview Techniques like Enhancing Communication Skills (Reading, Speaking, Writing), Effective Interview Skills, Group Discussions, Team Building, Self Introduction at Interview, Resume Writing, Body Language, Building Self Confidence, Public Speaking, Leadership Styles etc. There will be Live Group Discussions and Mock Interviews by Executives from Industry as well as Academia towards the end of the course.
For more details please contact office 9915871062/7888578886 or check website www.iasc.puchd.ac.in
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/panjab_university.jpg246500Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-07-22 13:31:092021-07-22 13:31:12Personality Development course by IASC at PU
Chandigarh Police arrested Sommy R/o # 3572, Sector-25, Chandigarh (age-25 Years) and recovered one desi katta (country made pistol) with 1 live cartridge from his possession near Public Toilet, Rally Ground, Sector 25, Chandigarh on 21.07.2021. A case FIR No. 98, U/S 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
MV Theft
Ravi Kumar R/o # 2234, Sector-20, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. CH-01AZ-0308 from parking of Bougainvillea Garden, Sector-03, Chandigarh on 21.07.2021. A case FIR No. 55, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Yogesh Chander R/o 864/C, Adarsh Nagar, Naya Gaon (PB) reported that unknown person stole away complainant’s Splendor M/Cycle No. CH-01BQ-7062 from the parking of Palm Garden, Sector-42, Chandigarh on 17.07.2021. A case FIR No. 133, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Theft
Anup Bansal R/o # 5846, Ground Floor, Maloya Colony, Chandigarh reported that unknown person stole away Cash Rs. 10,000/-, 2 bank pass books, 2 classic cigarette boxes from his shop Bansal Karyana Shop, # 5846, Ground Floor, Maloya Colony, Chandigarh on the night intervening 20/21-07-2021. A case FIR No. 102, U/S 380 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-07-22 13:12:462021-07-22 13:12:49Police Files, Chandigarh – 2 July
आज कवि कुमार विश्वास की यह पंक्तियाँ सहज ही स्मरण हो उठतीं हैं। भास्कर समूह एवं भारत टीवी चैनल पर आईटी विभाग की रेड मीडिया जगत में आक्रोश भरी सुरखियों के साथ चर्चा का विषय हैं। सभी की ज़ुबान पर एक ही बात कि अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने की कारवाई है यह रेड।
पंचकूला जर्नलिस्ट क्लब के प्रधान अशोक शर्मा भी सरकार की टाइमिंग पर आहात हैं। हर क्षेत्र में नाकाम मोदी सरकार आज इस काल के सबसे प्रखर स्तम्भ को आसान निशाना बना रही है। और दर्शा रही है की लीक से हटोगे तो भ्गटना पड़ेगा। अघोषित आपातकाल के जैसा महसूस हो रहा है।
पंचकूला जर्नलिस्ट क्लब आज दैनिक भास्कर और भारत टीवी के संस्थानों पर की गई छापामारी की कड़े शब्दों में निंदा की है और इसे प्रेस की आजादी पर हमला बताया है
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/07/AK.jpg331331Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-07-22 08:57:212021-07-22 08:57:51दैनिक भास्कर और भारत टीवी के संस्थानों पर की गई छापामारी प्रेस की आजादी पर हमला है : अशोक कुमार
हरियाणा के गब्बर सिंह कहे जाने वाले गृह मंत्री अनिल विज आज एक बार फिर एक्शन मोड में दिखाई दिए। नगर निगम कार्यालय में मंत्री अनिल विज के औचक निरीक्षण करने पहुंचे, उन्होंने हाजिरी रजिस्टर से लेकर अलग-अलग ऑफिस में जाकर निरीक्षण किया तो वहाँ एसडीओ राकेश शर्मा नदारद पाए गए। यह देख विज का पारा चढ़ गया और उन्होंने तुरंत प्रभाव से एसडीओ को सस्पेंड कर दिया
चंडीगढ़/ गुरुग्राम:
हरियाणा के गुरुग्राम मैं गृह एवं स्थानीय निकाय मंत्री ने सुबह-सुबह रेड मारी है जिसके बाद उन्होंने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने दो एसडीओ को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है, वहीं एक एक्सईएन को रिलीव कर दिया है। गृह मंत्री अनिल विज ने एसडीओ राकेश शर्मा और कुलदीप यादव को सस्पेंड किया है वह एक्सईएन धर्मवीर मालिक को रिलीव कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह सुबह ही गुरुग्राम नगर निगम के दफ्तरों में अनिल विज ने छापेमारी की। सूचना है कि अनिल विज को कई दिनों से नगर निगम दफ्तर में व्याप्त अनियमितताओं की सूचना मिल रही थी। आरोप है कि सस्पेंड अधिकारियों ने फर्जी पत्र लगाए थे इस मामले में मंत्री ने एक्सईएन और एसडीओ पर केस दर्ज करने के आदेश दे दिये हैं।
गुरु ग्राम नगर निगम की टीम गुप्तचर विभाग यानी सीआईडी की रडार पर थी जिसके बाद सीआईडी की टीम भी यहां पर छापे मार चुकी थी। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों छापे के दौरान 8 से 10 लोगों से अलग-अलग पूछताछ कर भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों की सूची तैयार कर ली गई है। यहां यह बताना जरूरी है कि गुरुग्राम नगर निगम में फैले भ्रष्टाचार और रिश्वत खोर कर्मचारी व अधिकारियों की शिकायतें लगातार मुख्यमंत्री कार्यालय को मिल रही है ऐसे में खुफिया तंत्र भी सक्रिय हो गया है।
गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम की प्रॉपर्टी टैक्स कितनी प्रॉपर्टी आईडिया को लेकर कर्मचारियों और अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं। एक प्रॉपर्टि का आईडी बनाने के एवज में 10 से ₹15000 तक वसूलने की शिकायत मिली है
आरोप है कि सफाई का यह खेल बड़ी ही सफाई से हेला जाता है। मौका निरीक्षण कभी होता है तो अफसरों और ठेकेदारों के पास राता रताया जवाब होता है कि नाला तो साफ हुआ था लेकिन फिर से कचरा भर गया।
हर साल फर्जी बिलों के भुगतान और काम को लेकर मलाई खाई जाती है। औरअब तो यह आदत भी बन गई है। नए निगमायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने धांधली रोकने के लिए नालों की सफाई का पूरे साल का मरम्मत एवं टेंडर करने के लिए कहा, लेकिन एक भी एजेंसी या ठेकेदार ने इसमें रुचि नहीं दिखाई।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/07/2021_7image_13_23_480873899pk2021-07-22-13h15m51s7.jpg436640Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-07-22 08:39:172021-07-22 08:39:33अनिल विज के औचक निरीक्षण से गुरुग्राम निगम में हड़कंप, 3 अफसर सस्पेंड
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.