टीकाकरण शिविरों में 750 लोगों ने लगवाई कोरोना संक्रमण बचाव के लिए वैक्सीन

18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को लगवानी चाहिए कोरोना बचाव वैक्सीन : सतपाल अरोड़ा

सतीश बंसल सिरसा, 23 जुलाई

                   कोरोना काल में सामाजिक संस्थाओं का योगदान सराहनीय रहा है, शहर की संस्थाओं ने आपदा की स्थिति में बढ़चढ़कर जिला प्रशासन का सहयोग किया है। इसी कड़ी में एफएमसीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन व इलेक्ट्रॉनिक डीलर एसोसिएशन द्वारा भी समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोरोना बचाव के लिए टीकाकरण कैंपों का आयोजन कर अधिक से अधिक कोरोना टीके की डोज लगवाई जा रहा है।

                     गत दिनों इलेक्ट्रॉनिक डीलर एसोसिएशन द्वारा स्थानीय सदर बाजार सिरसा में आर्य प्राइमरी स्कूल में  व एफएमसीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के सहयोग से स्थानीय रानियां गेट स्थित सेठी धर्मशाला में निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इन कैंपों में आमजन ने बढ़चढ़कर भाग लिया और लगभग 750 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।

                     एफएमसीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के प्रधान सतपाल अरोड़ा ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान में हर व्यक्ति को आगे आना चाहिए और वैक्सीनेशन स्वयं भी करवाना चाहिए तथा दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए ताकि संक्रमण से बचाव हो सके। उन्होंने कहा कि यह पुण्य का कार्य है, एसोसिएशन हर संभव योगदान देने के लिए तत्पर है तथा भविष्य में भी एसोसिएशन द्वारा इस प्रकार के कैंपों का आयोजन कर प्रशासन का सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दोनों ही वैक्सीन सुरक्षित है और सरकार की हिदायतों के अनुसार 18 वर्ष आयुवर्ग से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को दोनों डोज अवश्य लगवानी चाहिए। कैंप के सफल आयोजन में कोर्डिनेटर संजय गोयल, सलाहकार सुभाष मेहता, राज अरोड़ा, भीम भूडी, संदीप नांदल, महेश करवा, विकास मोंगा, अनिल अरोड़ा, कैशियर आदित्य खट्टर ने अपना सहयोग दिया।

आज गुरु पूर्णिमा पर विशेष

अर्थात् (हमको) असत्य से सत्य की ओर ले चलो । अंधकार से प्रकाश की ओर ले चलो ।। मृत्यु से अमरता की ओर ले चलो ॥।

उषा केडिया , मैसूर (कर्नाटक)

उषा केडिया ,
मैसूर (कर्नाटक
)

      असत्य से सत्य की ओर अंधकार से प्रकाश की ओर मृत्यु से अमरता की ओर हमें केवल गुरु ही ले जा सकता है ।यहाँ प्रश्न आता है की गुरु ही क्यूँ हमें ले जा सकता है ???

        गुरु का शब्द दो वर्णों से बना है गु + रु = गुरु गु का अर्थ अंधकार और रु का अर्थ प्रकाश । गु – कौन गु वह चन्द्रमा है वह अज्ञान है जिसमें कोई प्रकाश नही और रु -वह सूर्य वह ईश्वर है जो स्वयं के ज्ञान से प्रकाशित है ।

         जैसा कि हम सभी जानते है चन्द्रमा के पास अपना कोई प्रकाश नहीं लेकिन उसने अपना मुख सूर्य के सामने रखा हुआ है चूँकि सूर्य में अपना प्रकाश है तो जब चन्द्रमा उसके सामने आ जाता है तो उसके ऊपर सूर्य का प्रकाश पड़ने लगता है और इस तरह जहाँ जहाँ सूर्य का प्रकाश पड़ता है वहाँ वहाँ से चन्द्रमा भी प्रकाशित हो जाता है और एक दिन पूर्ण प्रकाश को पा जाता है ,उस प्रकाश को पा अब वो काली रात ( अंधकार)में दुनिया को प्रकाशित करता है।

,

        तो बात चल रही थी गुरु ही क्यूँ  हमें अंधकार से प्रकाश की ओर असत्य से सत्य की ओर और मृत्यु से अमरता की ओर ले जा सकता है ?? 

    उत्तर है क्यूँकि गुरु ने ही अपना मुख उस चन्द्रमा की तरह सूर्य रूपी ईश्वर की तरफ़ कर उससे प्रकाश प्राप्त किया है और अब वो ही केवल और केवल दुनिया के अंधकार को अपने ज्ञान द्वारा मिटा सकते है उनकी वाणी उस चन्द्रमा की तरह ही तपित हृदय को शीतलता प्रदान करती है ।

       इस प्रकृति पर लाखों करोड़ों लोग है किंतु सभी लोग तो गुरु की शरण में नही आते तो उनका जीवन उस काली रात की चादर सा ही रह जाता है और जो गुरु की शरण में आ जाते है उनका जीवन तारो सा हो जाता है जो काली रात में आसमान में चन्द्रमा के साथ झिलमिलाते है । 

        गुरु तो हमारी रूह है जो हमें बताते है कि तुम शरीर नही आत्मा हो , क्यूँकि मृत्यु के बाद शरीर तो वहीं पड़ा है तो फिर क्यूँ नही उसे गले लगते हो जिसके साथ ताउम्र सोते थे  उसके साथ एक रात भी सो नही पाते । क्यूँकि जिसके साथ तुम रहते थे वो आत्मा थी न की शरीर । गुरु बताते है कि हर आत्मा में ईश्वर है सभी आत्माओं को चाहे वह छोटा हो या बड़ा उसमें हमें उनके दर्शन कर उनको नमन करना है । गुरु पूर्ण है और उनके भावों को अपना कर हमें भी अपने जीवन के अंतिम लक्ष्य मोक्ष की तरफ़ आगे बढ़ना है ।

Police Files, Chandigarh – 23 July

‘Purnoor’ Korel. CHANDIGARH – 23.07.2021

Action against illicit liquor

Chandigarh Police arrested Pardeep @ Sandeep R/o # 2679/3, Sector-49/C, Chandigarh (age 19 years) and recovered 30 halves of country liquor from his possession near Taxi Stand, Sector-49, Chandigarh on 22.07.2021. A case FIR No. 56, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-49, Chandigarh. Later, he bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Surinder Kant R/o # 4945/2, Sector-38, Chandigarh and recovered 21 quarters of country liquor from his possession near Water Works, Village-Dadu Majra, Chandigarh on 22.07.2021. A case FIR No. 103, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Later, he bailed out. Investigation of the case is in progress.

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

          A case FIR No. 128, U/S 188, 269, 270 IPC & 58 Disaster Management Act 2005 has been registered in PS-MM, Chandigarh against Raj Kumar (Manager) R/o # 2751, Sector-15, Panchkula, HR who served Hooka at Shop i.e. Nescafe Common Room, Booth No. 830, 1st floor, NAC, Mani Majra, Chandigarh on 21.07.2021 and violated the orders of District Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault/Quarrel

A case FIR No. 99, U/S 323, 341, 506, 147, 149 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of Saurav R/o # 149, DMC, Chandigarh who alleged that Sunny, Happy, Sahil, Noni, Arun beaten/threatened complainant with sticks & slugger at Rally Ground, Sector 25, Chandigarh on 20.07.2021. Later alleged persons namely Gourav @ Sunny R/o # 2779, DMC, Chandigarh, Arun Kumar R/o # 270 DMC, Chandigarh and Sahil R/o # 270 DMC, Chandigarh have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 63, U/S 279, 337 added 304A IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh on the statement of Rajender Sharma R/o # 19/B, Pine Home Society, Dhakoli, Zirakpur (PB) against driver of unknown motor cycle who sped away after hitting to Motor Cycle No. CH-01BE-2317 near Railway light point, Chandigarh on 21.07.2021. Motor Cyclist namely Barinder R/o # 300, Village Kajheri, Chandigarh (age 45 years) got injured and admitted in PGI, Chandigarh where he expired during the treatment. Investigation of the case is in progress.

अब कैप्टन के कैप्टन होंगे नवजोत सिंह सिद्धू – आज होगी ताजपोशी

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह शुक्रवार को नवजोत सिंह सिद्धू के कार्यभार ग्रहण समारोह का हिस्सा बनेंगे। उधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के भी समारोह में पहुंचने की खबरें थीं। पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कुलजीत सिंह नागरा ने कहा कि प्रियंका गांधी अपने परिवार के साथ शिमला प्रवास पर हैं। उनका शुक्रवार को चंडीगढ़ पहुंचने का फिलहाल कोई कार्यक्रम नहीं है। अगर अंतिम समय में कोई परिवर्तन हुआ तो संभव है कि वह कार्यक्रम में शिरकत करें। 

‘पुरनूर’ कोरल, चंडीगढ़:

सैक्टर 23 चंडीगढ़ में हमारे घर के पीछे सदा ए किनारे धोबी, पंचर वाले और मोची का अड्डा था। धोबी काका का नाम किशोर है, लेकिन साइकल मरम्मत वाले का और मोची भैया आ नाम भूलता हूँ। किशोर काका के भाई कोफ़ाइज़र की फ़ैक्टरि में नौयरी मिली तो पंचर वाले काका (कुछ भी नाम रख लेते हैं – मनोज) ने बधाई देते हुए कहा कि ई प्राइबेट नोकरी बहुत जंजाल है साली। ई ओ साइकल है जीमें या तो स्टैंड लगवा लो जां करियर।” आ लगभग 40 साल बाद यह बात याद क्यों आई कारण साफ है कॉंग्रेस।

कल तक कैप्टन के साथ खड़े 63 एमएलए आज कहीं दिखाई नहीं पड़ते, जैसे ही परिवार विशेष ने पंजाब प्रदेश कॉंग्रेस कि तमाम दलीलों को दरकिनार कर सिद्धू क ताजपोशी का ऐलान किया सभी थाली के बैंगन सिद्धू कि तरफ लुढ़क गए। मज़ेदार बात यह रही कि चुनावों से ठीक पहले कॉंग्रेस ने अपना हिन्दू विरोधी चेहरे को छ्पाने में असफल रही।

कैप्टन ने मन मार कर सिद्धू को स्वीकार किया लेकिन एक शर्त के साथ कि सिद्धू ने सार्वजनिक मंचों पर से उनके खिलाफ जो अभद्र टिप्पणियाँ कीं है उनकी माफी मांग लें तो सब ठीक है, लेकिन दो बातें सामने आयीं, एक तो यह कि यह कॉंग्रेस है जहां छोटे बड़े का कोई लिहाज नहीं होता। दूसरे सिद्धू को जब आला कमान का वरदस्त प्राप्त है तो फिर माफी कैसी??

अब सुनने में आया है कि कैप्टन बिना शर्त ही सिद्धू कि ताजपोशी में शामिल होंगे, न केवल शामिल होंगे बाली शुभकामना संदेश भी देंगे। जैसा कि पता लगा है कि प्रियंका वादरा शिमला प्रवास पर हैं तो उम्मीद लगाई जा रही है कि वह अपने चहेते सिद्धू को सर्प्राइज़ देने आ सकतीं हैं।

आने वाले दिनों में देखते हैं कि अपनों से हारे हुए कैप्टन का क्या होगा?

राशिफल, 23 जुलाई

Aries

23 जुलाई, 2021:  अपने नकारात्मक रवैये के चलते आप प्रगति नहीं कर पा रहे हैं। यह इस बात को समझने का सही वक़्त है कि चिंता की आदत ने आपके सोचने की क्षमता को ख़त्म कर दिया है। हालात के उजले पहलू की ओर देखें और आप पाएंगे कि चीज़ें सुधर रही हैं। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। नए पारिवारिक व्यवसाय को शुरू करने के लिए शुभ दिन है। इसे सफल बनाने के लिए दूसरे सदस्यों की भी मदद लें। आपके प्रेम की राह एक ख़ूबसूरत मोड़ ले सकती है। आज आपको पता चलेगा कि फ़िजा़ओं में जब प्यार घुलता है तो कैसा महसूस होता है। आज आपके बॉस का बढ़िया मिज़ाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा। आज आपको अपने कामों को समय पर निपटाने की कोशिश करनी चाहिए। ख्याल रखें कि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है जिसको आपकी जरुरत है। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह दिन शानदार रहेगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

23 जुलाई, 2021:  जिस तरह मिर्च खाने को लज़ीज़ बनाती है, उसी तरह थोड़ा-सा दुःख भी जीवन में ज़रूरी है और तभी सुख की असली क़ीमत पता लगती है। आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएँ आपके धन को कम कर सकती हैं। दिन चढ़ने पर किसी पुराने दोस्त से सुखद मुलाक़ात होगी। आप आज रुहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे। इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। आज ऐसी कई सारी चीज़ें होंगी – जिनकी तरफ़ तुरन्त ग़ौर करने की आवश्यकता है। आज आपका जीवनसाथी आपको प्यार और सुख के लोक की सैर करा सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

23 जुलाई,, 2021:   ख़याली पुलाव पकाना मदद नहीं करता। परिवार की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए आपको कुछ कर दिखाने की ज़रूरत है। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। आपका ज़्यादातर समय दोस्तों और परिवार के साथ बीतेगा। आपकी मुलाक़ाता एक ऐसे दोस्त से होगी, जिसे आपका ख़याल है और जो आपको समझता भी है। व्यावसायिक मीटिंग के दौरान भावुक और बड़बोले न हों- अगर आप अपनी ज़बान पर क़ाबू नहीं रखेंगे तो आप आसानी से अपनी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। साफ़गोई से अपने मन की बात कहने में घबराएँ नहीं। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

23 जुलाई,2021:  आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। आपकी प्रेम कहानी आज एक नया मोड़ ले सकती है, आपका साथी आज आपसे शादी को लेकर बात कर सकता है। ऐसे में कोई भी फैसला लेने से पहले आपको विचार अवश्य करना चाहिए। महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएँ। अपने बच्चों को आज समय का सदुपयोग करने की सलाह दे सकते हैं। बाहरी लोगों का हस्तक्षेप आपके वैवाहिक जीवन में परेशानी उत्पन्न कर सकता है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

23 जुलाई, 2021:  अच्छी सेहत के चलते आप किसी खेल-कूद की प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते हैं। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। आपकी उपलब्धी परिवार के सदस्यों को उत्साह से भर देगी और आप अपनी क़ामयाबी की फ़ेहरिस्त में एक नया मोती जड़ेंगे। दूसरों के सामने आदर्श स्थापित करने के लिए ख़ुद को बेहतर बनाने की कोशिश जारी रखें। रोमांस के लिए अच्छा दिन है। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है। आप महसूस कर सकते हैं कि जीवनसाथी का प्यार सारे दुःख-दर्द भुला देता है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

23 जुलाई, 2021:  धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। आज आपको पैसों से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है जिसे सुलझाने के लिए आप अपने पिता या पितातुल्य किसी आदमी से सलाह ले सकते हैं। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से अचानक आया कोई संदेश पूरे परिवार के लिए रोमांचक रहेगा। अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। अगर आपका साथी अपना वादा न निभाए तो बुरा महसूस न करें- आपको बैठकर बातचीत के ज़रिए मामला सुलझाने की ज़रूरत है। जिन रिश्तों को आप अहमियत देते हैं उन्हें समय देना भी आपको सीखना होगा नहीं तो रिश्ते टूट सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

23 जुलाई, 2021:  आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। जिन लोगों ने कहीं निवेश किया था आज के दिन आपको आर्थिक हानि होने की संभावना है। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। आपके घर का कोई करीबी शख्स आज आपके साथ वक्त बिताने की बात कहेगा लेकिन आपके पास उनके लिए वक्त नहीं होगा जिसकी वजह से उनको तो बुरा लगेगा ही आपको भी बुरा लगेगा। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

23 जुलाई, 2021:   पिता आपको जायदाद से बेदख़ल कर सकते हैं। लेकिन निराश न हों। ध्यान रखें कि संपन्नता दिमाग़ को ज़ंग लगा देती है और कठिनाई उसे पैना करती है। किसी बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प साबित होगी, हालाँकि आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं। जितना आपने सोचा है, आपके दोस्त उससे ज़्यादा मददगार साबित होंगे। अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। दिन को कैसे अच्छा बनाया जाए इसके लिए आपको अपने लिए भी समय निकालना सीखना होगा। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

23 जुलाई, 2021:   ज़िंदगी का भरपूर लुत्फ़ उठाने के लिए अपनी महत्वाकांक्षाओं को क़ाबू में रखें। योग का सहारा लें, जो आध्यात्मिक, मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रखकर दिल और दिमाग़ को बेहतर बनाता है। अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। आज आप अपने प्रिय से अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे। प्रभावशाली लोगों से संपर्क करना आपके लिए अच्छे परिणाम लाएगा। आपका प्रेमी आपको पर्याप्त समय नहीं देता यह शिकायत आज आप खुलकर उनके सामने कर सकते हैं। जीवनसाथी के कारण कुछ नुक़सान हो सकता है।  व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

23 जुलाई, 2021:   अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। व्यापार को मजबूती देने के लिए आज आप कोई अहम कदम उठा सकते हैं जिसके लिए आपका कोई करीबी आपकी आर्थिक मदद कर सकता है। परिवार के साथ रिश्ते-नातों में नयी जान डालने का सही समय है। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। कार्यक्षेत्र में समझ-बूझ के उठाए गए आपके क़दम फलदायी होंगे। इससे आपको समय पर योजनाएँ पूरी करने में मदद मिलेगी। साथ ही नई परियोजनाएँ शुरू करने के लिए सही समय है। आपके घर का कोई करीबी शख्स आज आपके साथ वक्त बिताने की बात कहेगा लेकिन आपके पास उनके लिए वक्त नहीं होगा जिसकी वजह से उनको तो बुरा लगेगा ही आपको भी बुरा लगेगा। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

23 जुलाई,2021:  आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। आज आपको बेवजह पैसा खर्च करने से खुद को रोकना चाहिए नहीं तो जरुरत के समय आपके पास पैसे की कमी हो सकती है। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

23 जुलाई, 2021:  शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। अगर आप हुक़्म चलाने की कोशिश करेंगे, तो आपके और आपके प्रिय के बीच काफ़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। समय का सदुपयोग करना सीेखें। यदि आपके पास खाली वक्त है तो कुछ रचनात्मक करने की कोशिश करें। वक्त को बर्बाद करना अच्छी बात नहीं है। ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफ़ा नसीब होगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

कोकिला व्रत, साधिकाओं को सौभाग्यवती होने का वरदान, कुंवारी कन्याओं के लिए भी यह व्रत है बेहद लाभदायक

हिंदू धर्म में कई तरह के व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं. इन्हीं में से एक है कोकिला व्रत…. कोकिला व्रत आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि से शुरू होता है और श्रावण पूर्णिमा को समाप्त होता है। यह व्रत 1 महीने चलता है। कुंवारी कन्याओं के लिए यह व्रत बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। पूरी श्रद्धा के साथ कोकिला व्रत करने से कुंवारी कन्याओं को योग्य और सर्वगुण सम्पन पति मिलता है। अगर कोई शादीशुदा स्त्री इस व्रत को श्रद्धा पूर्वक रखती हैं तो उनके पति की उम्र लम्बी हो जाती है. ।जो लोग पूरी श्रद्धा नियम के साथ इस व्रत का पालन करते हैं उन्हें मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। 

  • सनातन धर्म में बेहद महत्वपूर्ण मानी गई है आषाढ़ पूर्णिमा की तिथि, इस दिन रखा जाता है कोकिला व्रत।
  • कोकिला व्रत रखने वाली महिलाओं को मिलता है सौभाग्यवती होने का वरदान, कुंवारी कन्याओं के लिए भी यह व्रत है बेहद लाभदायक।
  • कोकिला व्रत पर महिलाएं करती हैं कोयल की पूजा, इस दिन पूजा-आराधना के बाद अवश्य पढ़ें देवी सती की पौराणिक कथा।

धर्म/संस्कृति डेस्क, चंडीगढ़:

आषाढ़ पूर्णिमा पर रखे जाने वाला कोकिला व्रत (Kokila vrat) देवी सती और शिव भक्तों के लिए अत्यंत कल्याणकारी माना गया है। कहा जाता है कि जो भक्त कोकिला व्रत रखते हैं तथा देवी सती और भगवान शिव की पूजा करते हैं उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। आषाढ़ पूर्णिमा पर रखे जाने वाला कोकिला व्रत पूरे सावन मास चलता है और इन दिनों विशेष अनुष्ठान करना मंगलमय कहा गया है। मान्यताओं के अनुसार जो महिलाएं इस दिन कोकिला व्रत रखती हैं उनका सुहाग हमेशा सलामत रहता है तथा उनका वैवाहिक जीवन सुखमय बीतता है।

कुंवारी कन्याओं के लिए भी यह व्रत बेहद लाभदायक माना गया है। इस दिन महिलाएं मिट्टी से कोयल बनाकर उसकी पूजा करती हैं। कहा जाता है कि कोकिला देवी सती का रूप है और इसकी पूजा करना फलदायक है। कोकिला व्रत का फल कथा सुनने के पश्चात ही पूरा मिलता है इसीलिए इस दिन कथा का पाठ करें। 

कोकिला व्रत कथा इन ह‍िंंदी, कोकिला व्रत की पौराणिक कहानी,

कहा जाता है कि अनंतकाल में राजा दक्ष रहते थे जिन्होंने एक बार अपने घर में यज्ञ आयोजित करवाया था। इस यज्ञ में राजा दक्ष ने‌ सभी देवी देवताओं को बुलाया था मगर उन्होंने देवी सती और भोलेनाथ को आमंत्रित नहीं किया था। जब देवी सती को इस यज्ञ का पता चला तो वह भी इस यज्ञ में शामिल होने के लिए भगवान शिव से आग्रह करने लगीं। भगवान शिव ने देवी सती को समझाया कि अगर राजा दक्ष ने हमें नहीं बुलाया है तो इसके पीछे जरूर कोई कारण होगा, इसलिए उन्हें यज्ञ में नहीं जाना चाहिए। देवी सती ने भगवान शिव की बात ना मानी और वह जिद करने लगीं। 

देवी सती ने योगाग्नि में दे दी आहुति

देवी सती की जिद मानते हुए भगवान शिव ने उन्हें यज्ञ में जाने की अनुमति दे दी। जब देवी सती यज्ञ में पहुंची तब उन्होंने देखा कि कोई भी उनसे प्यार से बात नहीं कर रहा है। किसी ने भी उनका मान सम्मान नहीं किया जिससे देवी सती को बहुत बुरा लगा। भगवान शिव की बात ना मानकर देवी सती को बहुत पछतावा हुआ और कुंठित होने के चलते उन्होंने योगाग्नि में आहुति दे दी।  

भगवान शिव ने दिया श्राप 

जब भगवान शिव को देवी सती की आहुति का पता चला तब वह बेहद क्रोधित हुए। क्रोध में आकर उन्होंने देवी सती को उनकी इच्छाओं के विरुद्ध आहुति देने के लिए श्राप दिया। भगवान शिव का शाप था कि देवी सती को 10 हजार साल तक कोयल के रूप में वन में भटकना होगा। भगवान शिव के शाप के चलते देवी सती कालांतर में 10 हजार साल तक वन में भटकती रहीं और भगवान शिव की पूजा-आराधना करती रहीं। 10 हजार साल बाद देवी सती को पर्वतराज हिमालय की पुत्री का जन्म मिला था। 

पंचांग 23 जुलाई 2021

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः आषाढ़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्दशी प्रातः 10.44 तक है। 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा दोपहर 02.26 तक हैं, 

योगः वैधृति प्रातः काल 09.23 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः कर्क, 

चंद्र राशिः धनु 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः05.41, 

सूर्यास्तः07.14 बजे।

नोटः आज गुरू पूर्णिमा व्यास पूजा पर्व है। तथा सत्यनारायण व्रत है शक श्रावण प्रारम्भ, और शिव शयनोत्सव एवं मेला ज्वाला मुखी (काश्मीर) व कोकिला व्रत है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

गुरू पूर्णिमा व्यास पूजा पर्व

भारतीय संस्‍कृति में गुरु का बहुत महत्‍व है और आषाढ़ महीने की पूर्णिमा को गुरु के लिए ही समर्पित किया गया है। इस पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा कहते हैं। इस दिन गुरुओं की पूजा-सम्‍मान किया जाता है और उनका आशीर्वाद लिया जाता है। दुनिया में मां के बाद गुरु को ही सबसे ऊंचा स्‍थान दिया गया है। इस बार 23 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा। महाभारत के रचयिता महर्षि व्‍यास का जन्‍म भी आषाढ़ महीने की पूर्णिमा के दिन ही हुआ था इसलिए इसे व्‍यास पूर्णिमा भी कहते हैं। महर्षि वेद व्‍यास ने ही मानव जाति को वेदों का ज्ञान दिया है और उन्‍हें आदिगुरु माना जाता है। 

धर्म/संस्कृति डेस्क, चंडीगढ़:

हिन्दू धर्म में गुरु पूर्णिमा का विशेष दिन माना जाता है। देश भर में 24 जुलाई 2021 दिन शनिवार को आषाढ़-गुरु पूर्णिमा मनाई जाएगी। इस दिन अगर आप गंगा स्नान के बाद दान पूण्य का कार्य करते हैं तो यह आपके जीवन में शुभ फलदायी माना जाता है। इस तिथि को लेकर ऐसा माना जाता है कि इसी दिन आषाढ़ पूर्णिमा पर ही वेदों के रचयिता महर्षि वेदव्यास जी का जन्म हुआ था। इन के जन्म दिन के उपलक्ष्य पर ही सदियों से गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु पूजन की परंपरा चली आ रही है। इस वजह से इस दिन को व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है।

Guru Purnima 2021: हिन्दू धर्म में गुरु पूर्णिमा का विशेष दिन माना जाता है। देश भर में 24 जुलाई 2021 दिन शनिवार को आषाढ़-गुरु पूर्णिमा मनाई जाएगी। इस दिन अगर आप गंगा स्नान के बाद दान पूण्य का कार्य करते हैं तो यह आपके जीवन में शुभ फलदायी माना जाता है। इस तिथि को लेकर ऐसा माना जाता है कि इसी दिन आषाढ़ पूर्णिमा पर ही वेदों के रचयिता महर्षि वेदव्यास जी का जन्म हुआ था। इन के जन्म दिन के उपलक्ष्य पर ही सदियों से गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु पूजन की परंपरा चली आ रही है। इस वजह से इस दिन को व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है।

हिन्दू धर्म में कुल पुराणों की संख्या 18 है और इन सभी पुराणों के रचियता महर्षि वेदव्यास को ही माना जाता है। गुरु पूर्णिमा के दिन जो भी व्यक्ति विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना करता है तो उसे शुभ फल की प्राप्ति होती है। इस खास दिन प्रीति और आयुष्मान योग में किए गए कार्यों में सफलता हासिल होती है। चलिए जानते हैं 24 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त और उस दिन पड़ने वाले योग के बारे में.

पूर्णिमा तिथि 23 जुलाई 2021 दिन शुक्रवार की सुबह 10ः43 बजे से प्रारंभ होकर 24 जुलाई 2021 दिन शनिवार की सुबह 08ः06 बजे तक रहेगी। इस तिथि पर अगर बनने वाले योग के बारे में बात करें तो इस साल गुरु पूर्णिमा पर विष्कुंभ योग बन रहा है, जो सुबह 06ः12 बजे तक रहेगा। इसके बाद 25 जुलाई की सुबह 03ः16 बजे तक प्रीति योग रहेगा और तत्पश्चात आयुष्मान योग लगेगा। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार इस बार प्रीति योग और आयुष्मान योग का एक साथ बनना शुभ माना जा रहा है। प्रीति और आयुष्मान योग में किए गए कार्य सफल होते हैं। विष्कुंभ योग को वैदिक ज्योतिष में शुभ योगों में नहीं गिना जाता है। इसलिए यह अशुभ होता है।

गुरु पूर्णिमा पर ऐसे करें पूजा

Guru Purnima 2021: गुरु पूर्णिमा के दिन बन रहे ये खास योग, जानें शुभ मुहूर्त और तारीख
Guru Purnima 2021 सनातन धर्म में पूर्णिमा तिथि के दिन गंगा स्नान व दान बेहद शुभ फलकारी माना जाता है।

अगर आप गूरू पूर्णिमा पर विधि विधान के साथ पूजा कर लाभ अर्जित करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास पान के पत्ते, पानी वाले नारियल, मोदक, कर्पूर, लौंग, इलायची होना चाहिए इनके साथ पूजन करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। ऐसी पूजा करने से सौ वाजस्नीय यज्ञ के समान फल मिलता है।

हिन्दू धर्म में पूर्णिमा का विशेष दिन माना जाता है ऐसा कहा जाता है कि अगर आप इस दिन गंगा में स्नान करते हैं तो इससे आप स्वस्थ्य और आयुवर्द्धक होते हैं। त्वचा रोग और दमा में बहुत लाभ मिलता है। इसलिए ऐसे मौके का लाभ उठाएं। इसके अलावा अगर कोविड-19 का संक्रमण देखें तो आप इसका लाभ घर में भी उठा सकते हैं। इसके लिए आप अपने नहाने युक्त जल में थोड़ा सा गंगा जल मिला लें। यह भी उतना ही फलदायी है जितना की गंगा जी में स्नान करना।

याज्ञवल्य ऋषि के वरदान से वृक्षराज को जीवनदान मिला था। इसलिए गुरु पूर्णिमा पर बरगद की भी पूजा की जाती है। इसके अलावा अगर आप गुरु पूर्णिमा की रात खीर बनाकर दान करते हैं तो इससे मानसिक शांति मिलती है। चंद्र ग्रह का प्रभाव भी दूर होकर लाभप्रद होता है।

ट्राई मीडिया जर्नलिस्ट क्लब” , पंचकूला ने समाचार पत्र समूह एवं ए निजी चैनल परहुए आईटी रेड पर खेद जताया

Er॰ एस के जैन ट्राई मीडिया जर्नलिस्ट क्लब” , पंचकूला, हरियाणा ने समाचार पत्र समूह एवं ए निजी चैनल पर हुए आईटी रेड पर खेद जताया।

समाचार आया है की भारत सरकार द्वारा प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर इनकम टैक्स विभाग के माध्यम से रेड डाली जा रही है । न्यूज़ चैनल “भारत समाचार” व” दैनिक भास्कर” अखबार के पत्रकारों के घर छापे मारे गए हैं । मीडिया जगत में कयास लगाए जा रहे हैं की क्या सरकार का उद्देश्य पत्रकारिता पर किसी किस्म का प्रेशर बनाने की कोशिश है ?पत्रकारिता को प्रजातंत्र का चौथा स्तंभ माना गया है। अगर प्रजातंत्र का यह स्तंभ कमजोर होता है या बदनाम होता है तो भारतीय प्रजातंत्र कमजोर होगा। सरकार को चाहिए कि थोड़ा संयम से काम लेते हुए पत्रकारिता की विश्वसनीयता पर विश्वास बनाए रखे |

Er॰ एस के जैन

आपदा में खुशियाँ बांटती मोक्ष फाउंडेशन

‘पुरनूर’ कोरल, चंडीगढ़:

जैसा कि हम सब जानते हैं कि कोरोना माहमारी के दौरान दुनिया भर ने खुद को न सिर्फ कोरोना की बीमारी से बचाने के लिए सब बन्द किया बल्कि सब बन्द होने के बाद का नतीजा भी देखा जब सारे काम बन्द होने के बाद गरीबों को और भी ग़रीबी का सामना करना पड़ा। हालात इस प्रकार हो गए थे कि 1 वक़्त के खाने का भी कोई बन्दोबस्त न था। इस दौरान लेकिन इस महामारी के चलते कई गैरसरकारी संगठनों ने समाज हित में पूर्ण रूप से कार्यरत रहीं, जिसमे उन्होंने गरीबो को राशन, दवाइयां, मास्क, सैनिटाइजर व अन्य आवश्यक चीज़ें मुहैया कराई और उनके इस कार्य को पूर्ण रूप से सराहा गया है।

इन्ही में शामिल है एक ऐसा संगठन मोक्ष फॉउंडेशन जो हर प्रकार से समाज में सेवा करने के लिए ततपर रही और इसकी अध्यक्षा एवं चाईल्ड और वीमेन कॉउन्सिल की चैयरपर्सन पूनम कपूर जो कि समाज सेवा में हर प्रकार से अहम भूमिका निभाती हैं। चाहे फिर वह ऊनी टीम के साथ झुग्गी झोपड़ी में जाकर महिला एवं बाल विकास को ध्यान में रखते हुए उनके लिए काम करना हो, या फिर महामारी में गरीब लोगों को खाने पीने एवं बाकी की आवश्यक चीज़ें पर्याप्त रूप से प्रदान करना।

वह हर परिस्तिथि में अडिग होकर एक समाज सेवी होने का कर्तव्य निभाती रहीं।